बागेश्वर धाम सनातनियों (हिन्दुओं) के पवित्र एवं पूजनीय स्थलों में से एक प्रसिद्ध स्थल है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान हनुमान के दिव्य रूप (Bageshwar Dham Sarkar) का दर्शन करने आते है।
भारत वर्ष से ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस दिव्य मंदिर में होने वाले चमत्कारों के चर्चे है, और वह से भी लोग मंदिर के दर्शन करने आते है।
यहाँ प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है, और अपने जीवन की समस्यांओं एवं दुखों से मुक्ति पा कर जाते है। अमर देश भारत में ऐसे कई पावन एवं दिव्य मंदिर है जहाँ से श्रद्धालुओं की श्रद्धा जुडी है।

बागेश्वर धाम कहां है और क्यों प्रसिद्ध है
राम भगत हनुमान जी के स्वरूप बागेश्वर बालाजी का सूंदर एवं दिव्य मंदिर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ागंज में स्थित है। मंदिर के पीठाधीश्वर श्री धरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी है।
जिन्होंने बागेश्वर धाम की महिमाओं को पुरे संसार तक पहुंचाया है, यहाँ आने वालें सभी श्रद्धालु इन्हे बालाजी हनुमान के साधक के रूप से सम्बोधित करते है। मात्र छब्बीस साल की आयु में इन्होने सभी सिद्धियां हासिल कर ली है।
जिनका प्रयोग करके यह श्रद्धलुओं के सभी दुखों को उनके बताने से पहले ही दूर कर देते है। मान्यता तो यह भी है, की यह दर्शनार्थी का नाम उनके पिता का एवं उनसे संबंधित सभी वस्तुओं और लोगो के विषय में बिना उनसे पूछे सब कुछ बता देते है।
वह एक पर्ची में किसी मनुष्य के भूतकाल को लिखकर इस चमत्कार को सम्पन्न करते है। इस धाम में अर्जी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का शुल्क देनी की आवश्यकता नहीं है। बागेश्वर धाम में गरीब एवं अमीर सभी वर्गों के लोगो का स्वागत है।
धाम के पीठाधीश्वर ने हिन्दू धर्म के झंडे को पुरे जगत में पराया है। हिन्दू धर्म में लोग इन्हे अपने परम पूजनीय गुरु का दर्जा देते है। यही कारण है, की बागेश्वर धाम इतना प्रसिद्ध है।
आर्टिकल | बागेश्वर धाम कहां है और क्यों प्रसिद्ध है |
स्थान | मध्यप्रदेश का छतरपुर जिले में |
पीठाधीश्वर | श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी |
बागेश्वर धाम की लोकेशन | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | Bageshwar Dham |
बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाए ?
बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए दर्शनार्थी को सबसे पहले धाम जाना होगा उसके बाद पूरी जानकारी के लिए बागेश्वर धाम की सहायक समिति से सम्पर्क करना होगा।

Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
उसके बात पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री स्वयं श्रद्धालुं को अपने पास बुलाएँगे। अर्जी लगाने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए “बागेश्वर धाम में टोकन से सम्बंधित यह लेख देखें (बागेश्वर धाम में टोकन कैसे लगाएं जाननें के लिए यहां क्लिक करें)
बागेश्वर धाम कैसे जाएं जानें
यदि आप भी बागेश्वर धाम सरकार के भक्त हैं और बाबा के दर्शन अथवा बाबा के दरबार में पर्ची लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मध्यप्रदेश की यात्रा करनी होगी, बागेश्वर धाम तक कैसे जाएं इस विषय पर हमने विस्तृत जानकारी पहले से दे रखी है। जिसमे बताया गया है की आप सड़क मार्ग या हवाई मार्ग से बाबा के दर्शन के लिए कैसे जा सकते हैं, यहां क्लिक करें और बागेश्वर धाम सरकार तक जानें के सभी प्रकार के विकल्पों के बारे में जानें।
बागेश्वर धाम कैसे जाएँ पूरी जानकारी
Bageshwar Balaji से संबंधित प्रश्न-उत्तर
Bageshwar Balaji के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु कैसे जा सकते है ?
Bageshwar Balaji के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बस, ट्रेन एवं अपने वाहन से भी जा सकते है।
बागेश्वर धाम के टोकन का शुल्क कितना है ?
बागेश्वर धाम के टोकन का शुल्क शुन्य है।
बागेश्वर धाम की कथा को ऑनलाइन माध्यम से कैसे सुन सकता है
?
बागेश्वर धाम की कथा को ऑनलाइन माध्यम से टीवी के चैनल संस्कार के माध्यम से, फेसबुक पर एवं यूट्यूब के माध्यम से सुन एवं देख सकते है।
Bageshwar Balaji की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Bageshwar Balaji की अधिकारिक वेबसाइट bageshwardham.co.in है।
Bageshwar Balaji का मंदिर किस स्थान पर विराजमान है ?
Bageshwar Balaji का मंदिर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ागंज में विराजमान है।