राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म – Rajasthan Transport Voucher Scheme

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का शुभारम्भ राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की छात्राओं को ट्रांसपोर्ट संबंधित सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया गया है।

Transport Voucher Scheme के माध्यम से राज्य सरकार छात्राओं को मुफ्त यातायात सेवाएं प्रदान करेगी। जिससे वह अपने कॉलेज एवं स्कूल जाने के लिए अपने अभिभावकों पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहेंगी।

यह योजना राज्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके विकास के लिए कार्यगत साबित होगी। जिसका लाभ राज्य की प्रत्येक बालिका को प्रदान किया जायेगा।

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन | आवेदन फॉर्म
राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना

राजस्थान सरकार राज्य की बेटियों एवं महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए कई योजनाए संचालित करती रहती है। जिनमे से एक राजस्थान फ्री मोबाइल योजना इसके माध्यम से परिवार की महिला मुखिया को मिलेंगे स्मार्टफोन

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोद द्वारा राज्य की बालिकाओं को मुफ्त यातायात सेवाओं से लाभान्वित करने के लिए की गई है।

राज्य की ऐसी छात्राऐं जिनके शिक्षा केंद्र दूरदराजों में स्थित है इसलिए उन्हें रोज बसों एवं यातायात के अन्य साधनों के माध्यम से यात्रा करनी पड़ती है उनके लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है।

वर्ष 2017-18 में पहले यह सुविधा केवल 1-8 के ग्रामीण क्षेत्र के बालक एवं बालिकाओं हेतु शुरू की गई थी। लेकिन वर्त्तमान समय में माध्यमिक शिक्षा की कक्षा 9-12 बालिकाओं को भी ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

Transport Voucher Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी की कक्षा में न्यूनतम 75% उपस्थिति होनी आवश्यक है। जिसके लिए सरकार सभी शिक्षा संस्थाओं में बायोमेट्रिक उपस्थिति पंजीकरण मशीन स्थापित करेगी।

योजना के तहत राज्य सरकार ने बायोमेट्रिक उपस्थिति पंजीकरण मशीन स्थापित करने के लिए 2.028 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है।

योजनाराजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना
किसके द्वारा शुरू की गई हैमुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोद जी द्वारा
लाभार्थीराज्य की विद्यार्थी बालिकाएं
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट (rajasthan.gov.in)

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का उद्देश्य

ग्रामीण क्षेत्रीय, कम आबादी क्षेत्रों एवं ढाणियों क्षेत्रों में जहां विद्यालय का संचालन संभव नहीं है ऐसे क्षेत्र में रह रहे 6-14 वर्ष आयु के बालक एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षा का अधिकार प्रदान करने के लिए राज्य सरकार उन्हें यातायात की मुफ्त सेवाएं प्रदान करेगी।

जिससे राज्य के प्रत्येक बच्चों को शिक्षा का सम्पूर्ण अधिकार प्राप्त हो सके। और साथ ही राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के बालकों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा।

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना | Rajasthan Transport Voucher Scheme: रजिस्ट्रेशन | आवेदन फॉर्म
Rajasthan Transport Voucher Scheme

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के तहत निर्धारित राशि

कक्षानिवास स्थान से विद्याक्य की दूरी श्रेणी सहायता राशि
1 से 51 किमी से अधिकबालक एवं बालिका10 रुपये
6 से 82 किमी से अधिकबालक एवं बालिका15 रुपये
9 से 125 किमी से अधिकबालिका20 रुपये
कॉलेज10 किमी से अधिकबालिका20 रुपये

Rajasthan Transport Voucher Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • योजना के तहत राजस्थान की बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना शुरू की है।
  • स्कीम के माध्यम से राज्य के लगभग 3,000 हजार बालक-बालिकाएँ लाभान्वित हुई है।
  • स्कीम के माध्यम से राज्य के विद्यार्थयों को स्कूल और कॉलेज जाने के लिए बस या रिक्शा का किराया दिया जायेगा।
  • योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डिपॉजिट कर दी जाएगी।
  • लाभार्थी बालिकाओं को 1 से लेकर 10 किलोमीटर से अधिक दूर यात्रा करने पर राज्य सरकार द्वारा प्रतिदिन 20 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • स्कीम का लाभ केवक उन्ही छात्रों को प्रदान किया जायेगा जिनकी विद्यालय में उपस्तिथि कम से कम 75 % होगी।
  • सभी विद्यालयों एवं कॉलिजों में राज्य सरकार द्वारा बायोमेट्रिक स्थापित की जाएगी जिसके तहत सरकार ने 2.028 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है।
  • योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया का मोड ऑफलाइन निर्धारित किया गया है।
  • नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहन एवं बालिकाओं को शिक्षा के लिए बढ़ावा दिया जायेगा।
  • विद्यार्थियों की शिक्षा उच्च होने से उनका भविष्य भी उज्जवल हो सकेगा एवं वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
  • स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार बालक/ बालिका को स्कूल एवं कॉलेज आने जाने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  • राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में सक्षम होंगे।
राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की मुख्य पात्रताएं
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • स्कीम का लाभ राज्य के विद्यार्थियों को प्रदान किया जायेगा।
  • विद्यार्थी कीविद्यालय में न्यूनतम उपस्तिथि 75 % प्रतिशत होनी आवश्यक है।
  • लाभार्थी का बैंक आकउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
  • राज्य की निशुल्क साईकिल योजना के तहत लाभ प्राप्त कर चुकी बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
  • राज्य की कक्षा एक से लेकर कॉलेज तक की छात्राऐं योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
Rajasthan Transport Voucher Scheme आवश्यक दस्तावेज
  • स्थाई मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कूल एवं कॉलेज की आईडी
  • बैंक खाते का विवरण
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना आवेदन प्रक्रिया

  • सर्प्रथम आपको दिए गए लिंक (pmmodiyojana.in) पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना
  • दर्शाये गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लीजिये।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • अब आवेदन फॉर्म के साथ अपने निजी दस्तावेज अटेच्ड करके संबंधित कार्यालय में जमा कर दीजिये।
  • इसक बाद स्कीम के तहत दी जाने वाली राशि आपके बैंक खाते में DBT केमाध्यम से जमा कर दी जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोद द्वारा की गई है।

Transport Voucher Scheme के लाभार्थी कौन है ?

Transport Voucher Scheme के लाभार्थी राज्य के बालक/बालिका है।

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा ?

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रीय कम आबादी क्षेत्रों एवं ढाणियों क्षेत्रों के विद्यार्थियों की घर से स्कूल तक की यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा।

Rajasthan Transport Voucher Scheme की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Rajasthan Transport Voucher Scheme की आधिकारिक वेबसाइट (rajasthan.gov.in) है।

इस लेख में हमने आपके साथ राजस्थान की राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए।

तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment