राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना आवेदन फॉर्म, लाभ : Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana

राजस्थान सरकार ने राज्य की बालिकाओं को शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना की शुरुआत की है।

राज्य की 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा की ऐसे छात्राये जिन्होंने राज्य एवं जिला स्तर पर शिक्षा के माध्यम से आप सफलता हासिल की है उन्हें सरकार द्वारा 51000 रुपये तक का वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा।

वित्तीय पुरस्कार की सहायता से वह अपने आगे की शिक्षा को जारी रखने में आर्थिक रूप से सक्षम एवं आत्मनिर्भर बन सकेगी।

शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का संचालन भी किया गया है जिसके तहत लाभार्थियों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 5000 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना का शुभारम्भ राज्य के शिक्षा मंत्री एवं राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने पर उन्हें पुरस्कार प्रदान करने के लिए की गई है।

सरकार द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं की छात्राओं को निर्धारित कटऑफ या उस अधिक अंकों से उत्तीर्ण होने पर आर्थिक पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपये तक प्रदान किये जायेंगे।

स्कीम की सहायता से राज्य की बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। जिससे उनकी शिक्षा के मध्य आर्थिक समस्याएं बाधा न बन सके।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana के तहत लाभर्थियों को प्रदान की जाने वाली धनराशि DBT के माध्यम से उनके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana Highlights

योजनाराजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना
किसके द्वारा शुरू की गईराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी10वीं एवं 12वीं की छात्राएं
लाभ51 हजार रुपये तक का वित्तीय प्रोत्साहन
आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना का मुख्य उद्देश्य

योजना के माध्यम से राज्य की बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं शिक्षित बनाने के लिए Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana इस योजना को जारी किया है। इससे राज्य में महिलाओं को सम्मान प्रदान किया जायेगा।

राज्य की ऐसी बालिकाएं जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाशाली है एवं आगे पढ़कर अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहती है। उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य है।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना राज्य स्तर पर निर्धारित कटऑफ

परीक्षा  राज्य स्तरीय पर निर्धारित Cut Off Marks  पुरस्कार राशि
माध्यमिक परीक्षा  57931,000
माध्यमिक (व्यावसायिक)  57531,000
प्रवेशिका परीक्षा  50731,000
उच्च माध्यमिक परीक्षा  (a) विज्ञान – 487 (b) वाणिज्य – 479 (c) कला – 485  51,000
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा  (a) विज्ञान – 483 (b)वाणिज्य – 453 (c) कला – 482  51,000
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा  48551,000

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना जिला स्तर पर निर्धारित कटऑफ

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana की शुरुआत राज्य सरकार एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई है।
  • योजना के माध्यम से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जायेगा।
  • राज्य की दसवीं एवं बारहवीं की छात्राओं को बेहतर अंक लाने पर आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा।
  • स्कीम के तहत लाभार्थी को 51000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकेगी।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2023 है।
  • योजना के माध्यम से उम्मीदवार छात्रा अपने आगे की पढ़ाई बिना किसी पर आश्रित हुए पूरी कर सकेगी।
राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना मुख्य पात्रताएं
  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • राज्य की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की छात्राएं ही आवेदन कर सकती है।
  • उम्मीदवार बालिका के बोर्ड परीक्षा में cut off अंक या उससे अधिक अंक आने पर ही उसे लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • आवेदक के परिवार में केवल पुत्रियां होने की अवस्था में उन्हें स्कीम के तहत लाभान्वित किया जायेगा।
  • स्कीम के तहत उम्मीदवार बालिकाओं को राज्य एवं जिला स्तर पर निर्धारित अंकों से उत्तीर्ण होने पर लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक प्रोत्साहन की राशि DBT क माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
  • योजना के तहत परिवार के केवल एक संतान है जोकि पुत्री है एवं परिवार की केवल दो या तीन बेटियां है कोई भी बेटा नहीं है। इन परिवारों की एक बेटी आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकती है।
राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का पहचान पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • संस्थान प्रधान का अनुशंसा पत्र
  • माता पिता द्वारा संतान का शपत पत्र
  • बोर्ड रिजल्ट की फोटो कॉपी

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना” का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे क्लिक कर दीजिये। राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना आवेदन फॉर्म, लाभ : Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana
  • अब अगले पेज में आपको योजना से संबंधित जानकारिया दिखाई देंगी, उन्हें ध्यान से पढ़ लीजिये।
  • उसके बाद आपको नीचे स्क्रोल करने पर आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • आवेदन फॉर्म का “प्रिंटआउट” निकलवा लीजिये।
  • अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • उसके बाद ऊपर दर्शये गए सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटेच्ड कर दीजिये।
  • उसके बाद डाक की सहायता से “सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर” तक आवेदन फॉर्म को अंतिम तिथि से पूर्व भेजना होगा।
  • इस प्रकार आपकी “राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना आवेदन प्रक्रिया” पूरी हो जाएगी।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana के तहत लाभार्थी कौन है?

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana के तहत लाभार्थी राज्य की शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाएं है।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन निर्धारित की गई है।

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojanaके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojanaके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2023 है।

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in है।

Leave a Comment