(आवेदन) मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023: Ladli Laxmi Yojana MP Online Form

मध्यप्रदेश की राज्य सरकार हमेशा ही प्रदेश की बालिकाओं के बारे में सोचती रहती है तथा उनके प्रति हमेशा ही नयी नयी योजनाओं की शुरुआत करती है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2007 को मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना खासतौर पर प्रदेश की बालिकाओं के लिए निकाली गयी है।

इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य की बालिकाओं को 1,18,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश के बालिकाओं की शैक्षणिक तथा आर्थिक स्तिथि में सुधार किया जाएगा।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना
(आवेदन) मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023: Ladli Laxmi Yojana MP Online Form

लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आर्टिकल में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना (laadli laxmi scheme) 2023

मध्य प्रदेश की सरकार ने 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी तथा यह योजना वर्तमान में भी सक्रीय (Active) है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में महिलाओं के लिंग अनुपात में वृद्धि करना है और साथ में पैदा होने से लेकर जब तक कन्या का विवाह न हो लगभग तब तक बालिका के परिवार की आर्थिक सहायता की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत बालिका के पठन पाठन के लिए भी छत्रवृति प्रदान की जाएगी।

आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए या तो BPL कार्ड धारक होना पड़ेगा या तो आपको गरीब वर्ग की श्रेणी के अंतर्गत आना होगा। इस योजना का लाभ केवल उन बालिकाओं को दिया जाएगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ हो। सरकार के द्वारा दी जाने वाली धनराशि किश्तों के रूप में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दी जाएगी।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना के कुछ प्रमुख बातें

योजना का नामलाड़ली लक्ष्मी योजना
(laadli laxmi scheme)
आर्टिकलमध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना आवेदन प्रक्रिया
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य की बालिकाएँ
उद्देश्यबालिकाओं के जन्म के विषय में जागरूक करना
वर्ष2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन तथा ऑफलाइन
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटladlilaxmi.mp.gov.in

संबल योजना कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना (ladli laxmi yojana) का उद्देश्य

ladli laxmi yojana का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश राज्य में लोगों को कन्या के जन्म के प्रति जागरूक करना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार कन्याओं की आर्थिक सहायता करेगी जिससे बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सकेगी तथा उन्हें किसी दूसरे पर नर्भर नहीं होना पड़ेगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य यह भी है की जनता में परिवार नियोजन की भावना की वृद्धि हो तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध को कम किया जा सके। इस योजना से अब कन्याओं की क़ानूनी उम्र में ही विवाह करने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे प्रदेश में बाल विवाह में कमी आएगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ

वैसे तो लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 से हो गयी थी लेकिन मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 8 मई 2022 में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की घोषणा की गयी थी। इस योजना में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं को दो किश्तों में 25 हजार रुपये देने का प्रावधान रखा गया था।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में 12 वीं पास कर स्नातकोर की प्रथम वर्ष में 12,500 रुपये दिए जाएंगे तथा स्नातकोर के अंतिम वर्ष में 12,500 रूपये दिए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से 43 लाख बेटियों को लाभन्वित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत अनाथ बालिकाओं को भी शामिल किया जाएगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली धनराशि

जब आप लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करेंगे और आवेदन सफल तरीके से सबमिट हो जाएगा तो आपको इस योजना का लाभ समय समय पर मिलता रहेगा। इसके अंतर्गत सरकार के द्वारा जो धनराशि आपको दी जाएगी वो आपको बैंक खाते में किश्तों के रूप में दी जाएगी। इस सारी किश्तों की जानकारी निम्नलिखित है :-

  • पहली किश्त :- लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सबसे पहले आपको 5 सालों तक प्रत्येक वर्ष 6 6 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि कुल 30,000 रूपये होगी जो आपको एकमुश्त के रूप में आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी।
  • दूसरी किश्त :- जब बालिका कक्षा 6 में प्रवेश करेगी तो कन्या को 2000 रूपये की सहायता धनराशि बैंक अकाउंट में परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • तीसरी किश्त :- जब बालिका कक्षा 9 में प्रवेश करेगी तो सरकार के द्वारा बालिका के अकाउंट में 4000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • चौथी किश्त :- जब बालिका कक्षा 11 वीं में प्रवेश करेगी तो सरकार के द्वारा बालिका के अकाउंट में 6000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • पांचवी किश्त :- जब बालिका कक्षा 12 वीं में प्रवेश करेगी तो सरकार के द्वारा बालिका के बैंक अकाउंट में 6000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • छठवीं किश्त :- जब बालिका 21 वर्ष की पूर्ण हो जाएगी तब कन्या को सरकार के द्वारा 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद बैंक अकाउंट में दी जाएगी।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ तथा विशेषताएँ

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ एमपी के गरीब वर्ग की बालिकाओं को दिया जाएगा।
  • बालिका की उम्र 21 वर्ष हो जाने के बाद कन्या के विवाह के लिए बैंक अकाउंट में 1 लाख रूपये की वित्तीय सहयता प्रदान की जाएगी।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं के शिक्षा स्तर में काफी सुधार आएगा।
  • इस योजना से महिला लिंग अनुपात में भी वृद्धि होगी।
  • कक्षाओं के अनुसार बालिकाओं को इस योजना का लाभ किश्तों के रूप में दिया जाएगा।
  • जिस परिवार संतान को गोद लिया हो वो भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए हर धर्म, जाति तथा समुदाय के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी विशेष प्रकार की श्रेणी का निर्धारण नहीं किया गया है।
  • इस योजना का लाभ केवल गरीब वर्ग के लोग ही उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ परिवार के प्रथम 2 बालिकाओं को ही दिया जाएगा।
  • अगर लड़की ने बीच में अपनी स्कूली शिक्षा किसी कारण वश छोड़ दी हो तो उसे इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।
  • इस योजना के लाभ उठाने के लिए आपको जन्म के पहले वर्ष ही बालिका का पंजीकरण करना अनिवार्य होगा अन्यथा बालिका को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना के आवश्यक पात्रताएँ

  • लाभार्थी के माता पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता बालिका मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी बालिका 18 वर्ष तक की उम्र तक अविवाहित होनी चाहिए।
  • अगर आपने किसी बालिका को गोद ले रखा है तो आपके पास इससे जुड़े सभी प्रकार के प्रमाण पत्र होने आवश्यक है।
  • लाभार्थी के परिवार के वार्षिक आय गरीब रेखा के निचे होनी आवश्यक है।
  • बालिका का नाम नज़दीकी आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल वही बालिका ले सकती है जो 1 अप्रैल 2007 के बाद जन्मी हो।
  • माता पिता की संताने दो से काम होनी चाहिए तथा परिवार नियोजन को अपनाना होगा।

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate of girl child)
  • माता पिता पहचान पत्र (parent ID card)
  • बैंक अकाउंट (bank account)
  • निवास प्रमाण पत्र (residence certificate)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (passport size photo)
  • बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी (Samagra ID and family ID of the girl child)
  • परिवार नियोजन प्रमाण पत्र (द्वितीय बालिका के सम्बन्ध में) Family planning certificate (in case of second girl child)

लाड़ली लक्ष्मी योजना को आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको पोर्टल पर “आवेदन करें” का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
(आवेदन) मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना
(आवेदन) मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना
  • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको “स्व घोषणा” के विकल्प पर क्लिक करके “आगे बढ़ें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे जैसे :- लाड़ली की समग्र आईडी, लाड़ली के परिवार की समग्र आईडी तथा किस लाड़ली के लिए आवेदन किया जा रहा है। आपको ये सभी विकल्प भर करके आगे बढ़ें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Ladli Laxmi Yojana MP Online Form
Ladli Laxmi Yojana MP Online Form
  • अब आपके सामने आपके परिवार की जानकारी खुल कर आ जाएगी, इस पेज जो भी जानकारी भरने के लिए आएगा उसे आप सावधानीपूर्वक भरें तथा “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे से आपको कुछ और जानकारिया मांगी जाएंगी इसको आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आप आसानी से रजिस्टर हो जाओगे। अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा आपको इस नंबर को ध्यानपूर्वक कहीं संभाल लेना होगा क्यूंकि इसी नंबर के सहायता से आप अपने “आवेदन की स्तिथि” को देख सकते हैं।
  • इस तरह आप आसानी से लाड़ली लक्ष्मी योजना को आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रश्न उत्तर

लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में महिलाओं के लिंग अनुपात में वृद्धि करना है और साथ में पैदा होने से लेकर जब तक कन्या का विवाह न हो लगभग तब तक बालिका के परिवार की आर्थिक सहयता की जाएगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में कितने रूपये की धनराशि दी जाएगी ?

इस योजना के अंतर्गत सरकार राज्य की बालिकाओं को 1,18,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार में कितनी बालिकाओं को दिया जाएगा ?

लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार में दो बालिकाओं को दिया जाएगा।

Leave a Comment