जल जीवन मिशन स्कीम | Jal Jeevan Mission (Rural) Scheme

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2019 को सभी घरों में पानी पहुँचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) का शुभारंभ किया। इस योजना के माध्यम से सभी ग्रामीण इलाकों में पानी के नलों की व्यवस्था की जाएगी जिसका सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा निर्वहन किया जाएगा।

15 अगस्त 2019 को भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सभी घरों में पानी पहुँचाने के उद्देश्य से एक नयी योजना का शुभारंभ किया गया जिसका नाम जल जीवन मिशन स्कीम (Jal Jeevan Mission Scheme) है। इस योजना के माध्यम से सरकार ने लक्ष्य रखा है की वह देश के सभी घरों में जल की आपूर्ति करेगी, इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा 3.50 लाख करोड़ के बजट का निर्धारण किया गया है। अभी तक कुल 11 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरो में पानी के नलों के कनेक्शन लगाए गए हैं तथा वर्तमान में भी लगाए जा रहे हैं।

अगर आप भी जल जीवन मिशन स्कीम (jal jeevan mission yojana) के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम अपने आर्टिकल में इससे जुडी हुई सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे। आज हम अपने आर्टिकल की सहयता से आपको बताएंगे की जल जीवन मिशन योजना क्या है ? तथा jjm scheme के तहत आप किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं ? इस jal jivan mission का कौन कौन लाभ ले सकता है इन सभी की जानकारी आज हम अपने आर्टिकल में देंगे, इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

जल जीवन मिशन स्कीम | Jal Jeevan Mission (Rural) Scheme
जल जीवन मिशन स्कीम | Jal Jeevan Mission (Rural) Scheme
Contents hide

जल जीवन मिशन स्कीम

देश के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे परिवार है जो जिन्हे हर दिन पानी की समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। पानी को प्राप्त करने के लिए उन्हें कई कई मील पैदल चलना पड़ता है तथा और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन योजना का शुभारंभ किया गया। DDWS के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार 15 अगस्त 2019 को पूरे देश में केवल 3.27 करोड़ परिवारों के पास ही पानी के कनेक्शन थे लेकिन वर्तमान में अब 11.29 करोड़ परिवारों के कनेक्शन लगा लिए हैं।

इसे भी देखें :- हर घर नल योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

इस योजना के तहत 2024 तक सभी घरो में पानी पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी वर्तमान में आठ राज्य ऐसे हैं जहाँ सम्पूर्णतः पानी के कन्नेक्शन लगा लिए है, वो राज्य निम्न हैं :- गोवा, अंदमान निकोबार द्वीप समूह, दादर नगर हवेली एवं दमन द्वीव, हरियाणा, गुजरात, पंदुचेरी, पंजाब, तेलंगना। इन सभी राज्यों में सरकार के द्वारा 100 प्रतिशत पानी के कनेक्शन लगा लिए हैं। इस योजना के लिए जो भी बजट का व्यय किया जाएगा वह राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा निर्वहन किया जाएगा। इसके तहत 90 प्रतिशत व्यय केंद्र सरकार के द्वारा तथा 10 प्रतिशत का व्यय राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा।

jal jivan mission से जुड़े हुए कुछ मुख्य तथ्य

योजना का नाम जल जीवन मिशन स्कीम
आर्टिकल जल जीवन मिशन स्कीम
(Jal Jeevan Mission (Rural) Scheme)
किसके द्वारा शुरू की गयी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थी देश के ग्रामीण इलाके के नागरिक जिनके पास पानी के कनेक्शन नहीं है
वर्ष 2023
विभाग जल शक्ति मंत्रालय /पेयजल और स्‍वच्‍छता विभाग
MINISTRY OF JAL SHAKTI /DEPARTMENT OF DRINKING WATER & SANITATION
बजट 3.50 लाख करोड़ रूपये
योजना शुरू करने की तिथि 15 अगस्त 2019
लाभ हर घर पानी की सुविधा
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
उद्देश्य 2024 तक सभी घरो में पानी के कन्नेक्शन
आधिकारिक वेबसाइट jalshakti-ddws.gov.in
jaljeevanmission.gov.in
Some important facts related to jal jeevan mission

जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य

जल जीवन मिशन देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को पानी की सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। केंद्र सरकार के द्वारा अभी वर्तमान में 58 % से भी अधिक परिवारों को पानी के कनेक्शनों की सुविधा प्रदान की है। pradhan mantri jal jeevan yojana के तहत यह लक्ष्य रखा गया है की 2024 तक सभी घरो में पानी के कनेक्शन पहुंचाए जाएंगे। देश के सभी परिवारों को जल जीवन मिशन स्कीम के तहत स्वच्छ एवं ताजा पानी की व्यवस्था की जाएगी।

वित्तीय वर्ष बजट आवंटन

क्र संख्यावित्तीय वर्षयोजना में केंद्र सरकार की सहभागिताराज्य सरकार की सहभागिताकुल बजट की राशि
12019-2020 हजार करोड़ 798 लाख रूपए15 हजार करोड़ 202 लाख36 हजार करोड़ रूपए
22020-2134 हजार करोड़ 753 लाख रूपए25 हजार करोड़ 247 लाख60 हजार करोड़ रूपए
32021-2258 हजार करोड़ 011 लाख रूपए41 हजार करोड़ 989 लाख100 हजार करोड़ रूपए
42022-2348 हजार करोड़ 708 लाख रूपए35 हजार करोड़ 292 लाख84 हजार करोड़ रूपए
52023-2446 हजार करोड़ 382 लाख रूपए33 हजार करोड़ 618 लाख80 हजार करोड़ रूपए
कुल धनराशि 2,08,652 करोड़ 1,51,348 करोड़ 3,60,000 करोड़
fiscal year budget allocation

ग्रामीण जल जीवन मिशन की विशेषताएं

  • ग्रामीण जल जीवन मिशन का लक्ष्य है की सभी घरों में पीने के पानी के कनेक्शन लगवाना।
  • घरेलू कनेक्शनों को उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय जलसंस्थानो के प्रबंधन को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • jal jivan mission प्रत्येक के घर में पानी के नलो को सुनिश्चित करेगा।
  • इस स्कीम के तहत गांव के आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पंचायती भवन तथा स्वास्थ्य केद्रों में भी पानी का प्रबंध किया जाएगा।
  • जल जीवन मिशन के द्वारा स्थानीय स्तर पर पानी की एकीकृत मांग और आपूर्ति पक्ष प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सवच्छ एवं साफ पानी की उपलब्धता प्रदान की जाएगी।
  • जिन भी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के गुणवत्ता की समस्या है वहां JJM के तहत प्रदूषण को कम करने के लिए प्रौद्योगिकीय मध्यपरिवर्तन की व्यवस्था की गयी है।

लाभान्वित राज्यों की प्रतिशतता

state name percentage
Goa 100.00 %
 A & N Islands 100.00 %
 D&NH and D&D 100.00 %
 Haryana 100.00 %
 Gujarat 100.00 %
 Puducherry 100.00 %
Punjab 100.00 %
Telangana 100.00 %
 Himachal Pradesh97.78 %
 Bihar95.63 %
 Sikkim79.92 %
 Manipur76.20 %
 Mizoram75.93 %
 Uttarakhand73.60 %
 Maharashtra73.32 %
 Ladakh71.82 %
 Arunachal Pradesh70.61 %
Andhra Pradesh69.21 %
Karnataka63.58 %
 Tamil Nadu61.21 %
 Nagaland59.89 %
 Tripura59.08 %
 Odisha57.76 %
 Jammu & Kashmir56.99 %
 Madhya Pradesh47.37 %
 Kerala46.64 %
 Meghalaya45.75 %
 Assam44.71 %
 Chhattisgarh39.74 %
 Rajasthan32.56 %
 Uttar Pradesh31.86 %
 Jharkhand31.35 %
 West Bengal30.82 %
 Lakshadweep0.00 %
TOTAL 58.23 %
Percentage of Beneficiary States

जल जीवन मिशन के लाभ

  • जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी के कनेक्शन हो जाने से सबसे ज्यादा फायदा घर की महिलाओं तथा किशोरियों के लिए होगा, क्योंकि इनको ही मीलों पैदल चल कर पानी लाना पड़ता था।
  • महिलाओं तथा बालिकाओं के जीवन को सरल बनाने में जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • अब घर में ही पानी की सुविधा हो जाने से महिलाऐं अन्य कार्यों पर भी ध्यान दे सकते हैं।
  • जल से संबंधित सभी समस्याओं से ग्रामीणों को मुक्ति मिल जाएगी।
  • ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस योजना के तहत स्वच्छ एवं ताजा पानी को प्राप्त कर सकते हैं।
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत गाँवो में पेयजल के स्रोतों में भी वृद्धि होगी।
  • इस योजना के तहत 19 करोड़ 17 लाख ,20 हजार 832 परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा।

इसे भी देखें :- अटल भूजल योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

बजट आवंटन पात्रता

जल जीवन मिशन योजना के तहत कुल अनुमानित बजट 3.60 लाख करोड़ रूपये है जिसके लिए सरकार के द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों के राज्यों के लिए केंद्र और राज्य के बीच फंडिंग शेयरिंग को निर्धारित किया गया है।

  • उत्तराखंड राज्य के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 90 % केंद्र सरकार के द्वारा तथा 10 % फण्ड राज्य सरकार के द्वारा देय होगा।
  • हिमांचल प्रदेश तथा उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए पूरा व्यय केंद्र सरकार के द्वारा देय होगा।
  • बाकि के सभी राज्यों में 50 प्रतिशत केंद्र सरकार के द्वारा तथा 50 प्रतिशत राज्य सरकार के द्वारा देय होगा।
  • पानी के गुणवत्ता से प्रभावित वाले क्षेत्रों में अधिक फंड की अनुमति प्रदान की जाएगी।

Jal Jeevan Mission से संबंधित आंकड़ें :-

क्रम संख्याजल जीवन मिशन से संबंधितआंकड़े
1Total number of households (HHs)19,18,67,736
2Households with
tap water connections
(as on 15 Aug 2019)
3,23,62,838
(16.87%)
3Households with
tap water connections
as on date
11,29,36,391
(58.23%)
4Households provided with tap water connection since launch of the Mission8,05,73,553 
(49.86%)
Statistics related to Jal Jeevan Mission

जल जीवन मिशन योजना से सम्बन्धित कुछ प्रश्न एवं उत्तर

जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत कब तथा किसके द्वारा की गयी ?

15 अगस्त 2019 को भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सभी घरों में पानी पहुँचाने के उद्देश्य से एक नयी योजना का शुभारंभ किया गया जिसका नाम जल जीवन मिशन स्कीम (Jal Jeevan Mission Scheme) है।

ग्रामीण क्षेत्रों के कितने परिवारों को जल जीवन मिशन योजना के तहत लाभ पहुँचाया जाएगा ?

जल जीवन मिशन योजना के तहत 19 करोड़ 17 लाख ,20 हजार 832 परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा।

क्या जल जीवन मिशन योजना का लाभ केवल ग्रामीण इलाके के नागरिकों को दिया जाएगा ?

नहीं, इस योजना का लाभ ग्रामीण तथा शहरी इलाके के सभी नागरिकों को दिया जाएगा।

जल जीवन मिशन योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार के द्वारा निर्धारित बजट कितना है ?

जल जीवन मिशन योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार के द्वारा 3.50 लाख करोड़ के बजट का निर्धारण किया गया है।

जल जीवन मिशन योजना के तहत क्या क्या लाभ दिए जाएंगे ?

जल जीवन मिशन योजना के तहत 19 करोड़ परिवारों के घरों में पानी के नालो का कनेक्शन लगवाए जाएंगे जिससे की उनको अब मीलों पैदल जाकर पानी लाने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए सरकार ने अलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग फंड की व्यवस्था की है

जल जीवन मिशन योजना के तहत अभी किस किस राज्य में सभी घरों में पानी के नल हैं ?

अभी वर्तमान में आठ राज्य ऐसे हैं जहाँ सम्पूर्णतः पानी के कन्नेक्शन लगा लिए है, वो राज्य निम्न हैं :- गोवा, अंदमान निकोबार द्वीप समूह, दादर नगर हवेली एवं दमन द्वीव, हरियाणा, गुजरात, पंदुचेरी, पंजाब, तेलंगना। इन सभी राज्यों में सरकार के द्वारा 100 प्रतिशत पानी के कनेक्शन लगा लिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram