Har Ghar Nal Yojana: हर घर नल योजना

केंद्र सरकार द्वारा देश के कोने-कोने तक ग्रामीण इलाकों में पानी की पूर्ति करने के लिए 15 अगस्त 2019 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हर घर नल योजना की शुरुवात की गयी। हर घर नल योजना से सरकार देश के हर घर में पानी के लिए नल प्रदान करेगी। इस योजना के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा 3.50 लाख करोड़ की घोषणा की गयी। हाल के समय में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर काम कर रही है।

इस योजना के माध्यम से देश में करीबन 20 करोड़ घरों तक नल के कनेक्शनों को पहुंचाए जाएंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की हर घर नल योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है।

हर घर नल योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | Har Ghar Nal Yojana
Har Ghar Nal Yojana

हर घर नल योजना

इस योजना के माध्यम से सरकार न केवल घरों तक यह पानी पहुँचाना चाहती है बल्कि सरकारी संस्थानों, आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी पहुँचाने का कार्य करेगी। सरकार द्वारा 2024 तक देश के ग्रामीण घरों में पानी पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में जल उपलब्ध करने के लिए अभी तक 9 करोड़ से भी ज्यादा के कनेक्शन प्रदान किये गए हैं। जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा पारम्परिक जल संरक्षण की विधियों को भी अपनाया जा रहा है।

ग्राम पंचायत नल जल योजना
ग्राम पंचायत नल जल योजना
योजना हर घर नल योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
कब शुरू हुई15 अगस्त 2019
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक
विभागजलशक्ति विभाग, भारत सरकार
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

हर घर नल योजना का उद्देश्य

हर घर नल योजना के तहत जलशक्ति मंत्रालय को 2024 तक देश के सभी ग्रामीण इलाकों के घरों तक पानी के नल पहुँचाने हैं। इस योजना के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा मदद ली जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या होने के कारण लोग मीलों पैदल चलकर पानी लाते हैं। इसी समस्या से निपटने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा यह योजना का उद्घाटन किया गया।

हर घर नल योजना ऑनलाइन आवेदन |

हर घर नल योजना को आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको जल जीवन मिशन की आधिकारिक वेबसाइट jaljeevanmission.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा यहाँ आपको हर घर नल योजना का लिंक दिखाई देगा।
  • आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा यहाँ आपको सारी जानकारियों को भरना होगा।
  • इसके बाद आपको सारे दस्तावेजों को भी उपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के बाद आप अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

हर घर नल योजना के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदनकर्ता का ईमेल आईडी
  • आयु प्रमाण पत्र

डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • डैशबोर्ड देखने के लिए आपको सबसे पहले जल जीवन मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको डैशबोर्ड का लिंक दिखाई देगा आपने वहां पर क्लिक कर देना होगा।
जल-जीवन मिशन हेतु आवेदन
जल-जीवन मिशन हेतु आवेदन
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको डेशबोर्ड की सारी जानकारियां मिल जाएंगी।
  • इस तरह से आप डेशबोर्ड को देख सकते हैं।

हर घर नल योजना हेतु आवश्यक पात्रता

  1. आवेदनकर्ता देश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. देश के अलग-अलग राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग जिनके घरों में पानी के कनेक्टविटी नहीं है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योजना के अंतर्गत किये जाने वाले मुख्य कार्य

  • सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 में 4 करोड़ पानी के नल के कनेक्शनों को प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत जल पूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।
  • जल की उपलब्धता को शुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा पारम्परिक जल संरक्षण की विधियों को अपनाया जा रहा है। जिससे लम्बे समय तक जल की आपूर्ति हो पाए।
  • हर घर नल योजना के माध्यम से प्रदूषित जल स्रोतों को तकनिकी माध्यम से स्वच्छ किया जाएगा। जिससे सभी के लिए पीने के लिए स्वच्छ जल प्राप्त हो सके।
  • हर घर योजना के माध्यम से जल की अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए ग्रे वॉटर मैनेजमेंट तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।

हर घर नल योजना के लाभ और विशेषताएं

  • देश के ग्रामीण क्षेत्रों में हर किसी के घर में पानी पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने हर घर नल योजना की शुरुवात की।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार पिछड़े इलाके तथा दूर दराज के इलाकों में साफ पानी का कनेक्शन पहुँचाने के लिए नल लगाएगी।
  • हर घर नल योजना का मुख्य उद्देश्य 2024 तक 3.8 करोड़ परिवारों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है।
  • वे लोग जो पीने के पानी के लिए मीलों पैदल चलते थे उनको अब आसानी से घर में ही पानी मिल जाएगा।
  • साफ पानी पीने से देश में लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।
  • जिस भी क्षेत्र में पानी की कनेक्टविटी नहीं है वहां के नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हर घर नल योजना से संबंधित (FAQ)

हर घर नल योजना की शुरुआत कब हुई?

15 अगस्त 2019 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हर घर नल योजना की शुरुवात की गयी।

हर घर नल योजना क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा देश के कोने-कोने तक ग्रामीण इलाकों में पानी की पूर्ति करने के लिए हर घर नल योजना की शुरुवात की गयी।

हर घर नल योजना के लिए आवश्यक पात्रताएं क्या क्या हैं?

योजना में आवेदन करने के लिए आपको मुख्यतः देश का मूल निवासी होना चाहिए। तथा आपके क्षेत्र में पानी की समस्या होनी चाहिए।

हर घर नल योजना पूर्ण कब होगी?

हर घर नल योजना के तहत जल शक्ति मंत्रालय को 2024 तक देश के सभी ग्रामीण इलाकों के घरों तक पानी के नल पहुँचाने हैं।

हर घर नल योजना में कितने बजट का प्रावधान रखा गया है?

हर घर नल योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा इस वित्तीय वर्ष के लिए 60 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान दिया गया है।

Leave a Comment