(पंजीकरण) इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना क्या है | ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को रोजगार सेवाएं प्रदान करने हेतु इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना को संचालित किया गया है। जिसके माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जागरूक किया जायेगा।

योजना के माध्यम से पीड़ित एवं गरीब महिलाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें नौकरी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण के अंतर्गत उन्हें कम्प्यूटर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। जिससे लाभार्थी महिलाये ऑनलाइन रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगी।

साथ ही IGP Training and Skill Enhancement Scheme की सहायता से नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा। महिलाओं को उनके परिवार में पुरुषों के समान ही सम्मान एवं अधिकार प्रदान किया जायेगा।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें राज्य में पुरुषों के समान अधिकार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं को जारी किया जाता है। जिनमे से एक राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना भी शामिल है। राज्य की 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा की ऐसे छात्राये जिन्होंने राज्य एवं जिला स्तर पर शिक्षा के माध्यम से सफलता हासिल की है। उन्हें सरकार द्वारा 51,000 रुपये तक का वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा।

Contents hide

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना

IGP Training and Skill Enhancement Scheme की शुरुआत 18 दिसम्बर 2019 में राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है। जिसके माध्यम से महिलाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत राज्य की 70,000 महिलाओं को सरकार द्वारा लाभान्वित किया जायेगा। राज्य की अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए सरकार द्वारा 18% सीटें निर्धारित की गई है, एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 14% सीटें निर्धारित की गई है।

सरकार द्वारा राज्य की पीड़ित महिलाओं जैसे :- विधवा महिला, तलाक़शुदा महिला, घरेलु अत्याचार से पीड़ित एवं कई दुष्कर्मों से पीड़ित महिलाओं एवं बेटियों को स्कीम के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जिसके लिए उनका न्यूनतम 10वीं कक्षा तक शिक्षित होना आवश्यक है।

योजना में आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन निर्धारित किया गया है, जिससे लाभार्थियों को सरकारी दफ्त्तरों के चक्कर न लगाने पड़े। एवं उनके समय की भी बचत हो सके।

Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Scheme Highlights

योजनाइंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
किसके द्वारा शुरू की गई है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोद द्वारा
उद्देश्यमहिलाओं को रोजगार सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थीराज्य की महिलाये एवं बालिकाएं
आधिकारिक वेबसाइटmyrkcl.com

IGP प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना उद्देश्य

वर्तमान समय में राजस्थान में ऐसे बहुत से स्थान है, जहाँ महिलाओं को शिक्षा का अधिकार प्रदान नहीं किया जाता है। ऐसे स्थानों पर आये दिन कई दुर्घटनाओं की ख़बरें आती ही रहती है। महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की रोकथाम के लिए इस स्कीम को जारी किया गया है।

योजना के माध्यम से नारी अपने हक़ के लिए खुद आवाज उठाने में सक्षम हो सकेंगे। साथ ही उन्हें किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर रहने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना

RS-CIT (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी): यह कोर्स लाभार्थियों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी प्रदान करने के लिए सिखाया जायेगा। कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवार को MS Word, Power Point एवं Painting इत्यादि चीजे सिखाई जाएँगी। जिसके लिए आवश्यक है, की आवेदक दसवीं कक्षा पास हो। यह पूरा कोर्स 3 माह की अवधि का होगा।

RS-CFA (राजस्थान सर्टिफिकेट इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग): इस कोर्स के माध्यम से बालिकाओं को फाइनेंसियल एकाउंटिंग की शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिसके लिए सरकार द्वारा केवल 5000 सीटों की नियुक्ति की गई है। जिसमे एकाउंटिंग का पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ स्टाइल का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

जिसके लिए उम्मीदवार महिलाओं को टैली, VAT, सर्विस टैक्स, वॉचर्स आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। इस कोर्स के लिए लाभार्थियों के पास 12 वीं कक्षा की उत्तीर्ण मार्कशीट होनी आवश्यक है। यह कोर्स पांच महीनों का कोर्स है।

राजस्थान इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना लाभ

  • Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Scheme की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा शुरू की गई है।
  • इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं एवं बेटियों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
  • स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी आवश्यक है एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • योजना के माध्यम से राज्य में महिलाओं को पुरुषों के सामान अधिकार प्राप्त हो सकेगा।
  • नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा।
  • महिलाओं के खिलाफ पुरानी और रूढ़िवादी सोच में परिवर्तन आएगा।

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना मुख्य पात्रताएं

  • Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना में केवल राज्य की महिलाये ही आवेदन कर सकती है।
  • लाभार्थी न्यूनतम 10वीं कक्षा तक शिक्षित होना आवश्यक है।
  • स्कीम के तहत उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी आवश्यक है।
इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की डिटेल्स
  • तलाक प्रमाण पत्र /पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।/ घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओ के लिए पुलिस रिपोर्ट
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम MyRKCL Web Portal myrkcl.com की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको gets details के विकल्प पर क्लिक करना होगा। (पंजीकरण) इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना क्या है | ऑनलाइन आवेदन
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • उसके बाद नीचे दिए गए सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपकी इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Scheme की शुरुआत कब की गई है ?

Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Scheme की शुरुआत 18 दिसंबर 2019 में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोद द्वारा की गई है।

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत लाभार्थी कौन है ?

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत लाभार्थी राज्य की महिलाये है।

Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Yojana का उद्देश्य क्या है ?

Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Enhancement Yojana का उद्देश्य राज्य की नारियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है।

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट myrkcl.com है।

Leave a Comment