(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें | Bihar Old Property Document

(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज– बिहार राज्य सरकार के माध्यम से भूमि से संबंधी दस्तावेजों को आसान बनाने के लिए केवाला की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। अब नागरिक इस प्रक्रिया के अनुसार अपनी भूमि से संबंधी दस्तावेजों को ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर निकाल सकते है। जैसे की आप सभी लोग जानते है की डिजिटल भारत के सपने को साकार करने के लिए आज के इस दौर में सभी सेवाओं को ऑनलाइन से जोड़ा गया है।

ऐसे ही बिहार सरकार के द्वारा भी प्रॉपर्टी से संबंधी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। अब राज्य के नागरिकों को अपने जमीन से संबंधी कागजातों के लिए किसी भी विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। Bihar Old Property Document को अब वह घर बैठे ऑनलाइन सेवा के आधार पर प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें | Bihar Old Property Document
बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें | Bihar Old Property Document

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से (केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें | Bihar Old Property Document से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः बिहार केवाला से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज क्या है ?

Bihar Old Property Document– बिहार राज्य में भूमि से संबंधी दस्तावेजों को केवाला के नाम से जाना जाता है। आज के समय में सभी नागरिकों के पास अपनी प्रॉपर्टी से संबंधी दस्तावेज होने जरुरी है। डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए जमीन का सर्वे अब ड्रोन आदि के माध्यम से किया जाता है। यदि आप भी अपनी भूमि से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन निकालना चाहते है तो इसके लिए आपकी भूमि का आपके नाम में होना जरुरी है। भूमि को अपने नाम पे करवाने के लिए दाखिला ख़ारिज करवाना अति आवश्यक है।

केवाला बिहार जमीन के पुराने दस्तावेजों से जुड़े समस्याओं के निवारण करने हेतु एक व्यवस्था बिहार सरकार के द्वारा उपलब्ध की गयी है। अक्सर आपने देखा होगा की यदि किसी भी तरह का कोई डाक्यूमेंट्स कही गुम ,खो जाता है तो उसे तुरंत बनवाया भी जा सकता है। लेकिन भूमि से जुड़े दस्तावेज यदि कही खो जाए तो उन्हें बनाने के लिए कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। नागरिकों को फिर इसके लिए विभिन्न विभागों के चक्कर काटने पड़ते है ,लेकिन इन सभी समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए अब भूमि जानकारी पोर्टल को लॉन्च किया गया है। जिसमें अब भूमि से संबंधी सभी डिटेल्स को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है।

Bihar Old Property Document

आर्टिकल(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज
ऑनलाइन कैसे निकालें
राज्य का नामबिहार
विभाग Revenue And Rand Reform, Patna
वर्ष 2023
पोर्टल भूमि जानकारी सर्विस
Property Registration Details of Bihar
उद्देश्यभूमि से संबंधी पुराने कागजात ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
लाभ वर्ष 2005 के बाद के सभी संबंधी दस्तावेजों की
जानकारी अब ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध
सेवाएं ऑनलाइन
दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध
आधिकारिक वेबसाइटbhumijankari.bihar.gov.in

यह भी देखें :- बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या

बिहार ओल्ड प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट्स निकालने के लिए संबंधित विवरण

केवाला बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन निकालने के लिए नागरिकों को नीचे दी गयी सभी जानकारी का विवरण दर्ज करना होगा। पुराने दस्तावेज निकालने के लिए उनके पास नीचे दी गयी संबंधित जानकारी का विवरण होना अनिवार्य है। तभी वह पोर्टल के अंतर्गत अपने भूमि से संबंधित पुराने दस्तावेजों को ऑनलाइन निकाल सकते है। बिहार राज्य के नागरिकों को अपने जमीन के पुराने से पुराने दस्तावेजों को निकालने के लिए यह जानकारी होनी अनिवार्य है की उन्हें दस्तावेजों की कॉपी निकालने के लिए किन-किन चीजों की आश्यकता होगी ,जिससे वह घर बैठे सुगमता से भूमि संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

  • रजिस्ट्रेशन ऑफिस
  • सर्किल
  • प्रॉपर्टी लोकेशन
  • डीड नंबर (deed no.)
  • मौजा
  • क्षेत्र
  • तिथि
  • पार्टी का नाम
  • पिता /पति का नाम
  • सीरियल नंबर
  • प्लाट नंबर
  • लैंड वैल्यू
  • लैंड टाइप

Bihar Old Property Document ऑनलाइन के लाभ

  • केवाला बिहार ऑनलाइन के माध्यम से अब नागरिक घर बैठे अपने भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी को निकाल सकते है।
  • ऑनलाइन अब अपने खोये हुए जमीन के दस्तावेज के लिए नागरिकों को किसी भी विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। नागरिक घर बैठे अब ऑनलाइन प्रक्रिया के आधार पर अपने दस्तावेजों की कॉपी को निकाल सकते है।
  • bhumijankari.bihar.gov.in के आधार पर नागरिक अब 2005 के बाद के सभी पुराने दस्तावेजों को पोर्टल के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है।
  • ऑनलाइन सेवा के आधार पर Bihar Old Property Land Record नागरिको को घर बैठे प्राप्त होंगे।
  • भूमि से संबंधी सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होने से डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • कार्यालयों में गए बिना ही अब नागरिक अपने प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इससे भूमि संबंधी कार्यो में पारदर्शिता आएगी साथ ही नागरिकों के समय का सदुपयोग होगा।
  • रेवेन्यू डिपार्टमेंट से संबंधी सेवाओं को सरलता से नागरिकों तक पहुंचाने का सभी कार्य अब पोर्टल के अंतर्गत किया जायेगा।

epos Bihar: epos bihar gov in login

केवाला बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन ऐसे निकालें (Bihar Old Property Land Record)

यदि आप बिहार राज्य के निवासी है और अपनी भी से संबंधित पुराने दस्तावेजों को ऑनलाइन निकालना चाहते है तो हमारे द्वारा नीचे भूमि से जुड़े दस्तावेज निकालने की प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है। आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन निकाल सकते है।

  • Bihar Old Property Document के लिए Property Registration Details of Bihar bhumijankari.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में “View Registered Document ” के विकल्प में क्लिक करें। केवाला बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन
  • अब नए पेज में आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में आपको Advance Search के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • Online Registration (2016 To Till Date)
  • Post Computerisation (2006 To 2015)
  • Pre Computerisation (Before 2005)
    केवाला बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन
  • इसमें से आप जिस दस्तावेज को निकालना चाहते है उस विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद फॉर्म में दी गयी जानकारी को दर्ज करें।
  • सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद सर्च के विकल्प में क्लिक करें।
  • इस तरह से आपकी भूमि से संबंधी दस्तावेजों की सभी जानकारी आपके स्क्रीन में प्रदर्शित होगी।
  • इस तरह से आप अपने भूमि के दस्तावेज काको डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेकर भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रख सकते है।
  • इस तरह से आप केवाला बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन निकाल सकते है।

वेब कॉपी निकालने की प्रक्रिया (Bihar Old Property Land Record)

वेब कॉपी निकालने के लिए नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करें।

  • web copy निकालने के लिए Property Registration Details of Bihar की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में View web copy के विकल्प में क्लिक करें। वेब कॉपी बिहार ऑनलाइन
  • अब अगले पेज में Web Copy निकालने के लिए आपको संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • जैसे -Serial No, Registration Office, Registration Year आदि। केवाला बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज
  • इसके बाद search web copy के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन में वेब कॉपी से संबंधित सभी जानकारी प्रदर्शित होगी।
  • अब आप इस कॉपी को डाउनलोड को इसका प्रिंट ले सकते है।
  • इस तरह से वेब कॉपी निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Book Your Appointment

Property Registration Details of Bihar पोर्टल के माध्यम से Appointment बुक करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें।

  • अपॉइनमेंट बुक करने के लिए http://bhumijankari.bihar.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट में जाये।
  • वेबसाइट के होम पेज में Book Your Appointment के विकल्प में क्लिक करें।
Bihar Old Property Document
  • अब नए पेज में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए दी गयी सभी जानकारी को भरें।
  • इसके बाद बुक अपॉइंटमेंट के विकल्प में क्लिक करें।
  • इस तरह से आप पोर्टल में अपोइंटमेन्ट बुक करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन संबंधित प्रश्न उत्तर

बिहार केवाला क्या है ?

बिहार केवाला का अर्थ है की भूमि से जुड़े पुराने दस्तावेज ,जमीन के कागजातों को राज्य में केवाला के नाम से जाना जाता है।

बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन होने से क्या फायदे मिले है ?

बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध से नागरिकों को कई तरह के लाभ मिले है। पहले लोगो को अपनी भूमि से सबंधित दस्तावेजों के लिए विभागों में जाने की आवश्यकता होती थी लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था से वह घर बैठे अब अपने जमीन से जुड़े दस्तावेजों को प्राप्त कर सकते है।

कितने साल पुरानी प्रॉपर्टी के दस्तावेज बिहार राज्य के नागरिक पोर्टल के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है ?

वर्ष 2005 के बाद के प्रॉपर्टी के दस्तावेज को अब बिहार राज्य के निवासी पोर्टल के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है।

क्या Bihar Old Property Document के लिए नागरिकों को किसी तरह का कोई शुल्क जमा करना होगा ?

जी नहीं ऑनलाइन माध्यम से सेवाओं का लाभ उठाने के लिए Bihar Old Property Document के लिए नागरिकों को किसी भी तरह की शुल्क राशि का भुगतान नहीं करना है। यह सेवा बिलकुल निशुल्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram