बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2023 क्या है ?: जानिए आवेदन, पात्रता, अनुदान राशि, लाभ

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना की शुरुअत 7 नवंबर 2019 में राज्य के नगरकों को सीएनजी एवं बैटरी से चलने वाले वाहनों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया है।

योजना के माध्यम से राज्य सरकार सभी थ्री पहिया वाहनो चालकों को सीएनजी वाहनों को खरीदने पर सब्सिडी की सहायता भी प्रदान करेंगे।

जिससे लाभार्थियों को आर्थिक रूप से समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं राज्य के नागरिक प्रदूषण को कम करने के लिए प्रेरित भी होंगे।

पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों से बहुत अधिक वायु प्रदूषण हो रहा है इन सभी की रोकथाम करना जरुरी है अन्यथा ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से कई बीमारिया उतपन्न हो सकती है।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना

इसलिए सरकार राज्य के नागरिकों को प्रदूषण होने वाले हानियों से प्रेरित करेंगे एवं इसमें अपना सहयोग प्रदान करने के लिए उन्हें सब्सिडी का लाभ भी प्रदान करेंगे।

बिहार सरकार राज्य में बिकास के लिए ऐसी ही कई योजनाए संचालित करते रहते है जिनमे से एक बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना के माध्यम से बाढ़ से पीड़ित नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जयेगी।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना क्या है ?

Bihar Clean Fuel Scheme की शुरुआत बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के थ्री व्हीलर डीजल या पेट्रोल से चलने वाले सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

योजना के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के डीजल एवं पैट्रॉल चालकों को सीएनजी एवं बैटरी से चलने वाले वाहन खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे।

सीएनजी एवं बैटरी से चलने वाले सभी थ्री व्हिलायर्स पर राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी। जिससे बहुत कम कीमत पर बिना डीजल और पेट्रोल के वाहन को क्रय किया जा सकेगा।

स्कीम के अनतर्गत वाहन चालक थ्री व्हीलर में सीएनजी किट भी फिट करवा सकते है जिसमे लगने वाले भुगतान पर राज्य सरकार लाभार्थिओं को ₹20000 से लेकर ₹40000 तक की सब्सिडी सहायता प्रदान करेगी।

साथ ही इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार के नागरिकों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा और डीजल वाले वाहनों का कम उपयोग करने से प्रदूषण भी कम होगा।

योजनाबिहार स्वच्छ ईंधन योजना
किसके द्वारा शुरू की गई हैबिहार राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य में प्रदूषण के स्तर को कम करना
लाभार्थीतिपाइयाँ वाहन चालक

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का उद्देश्य

Bihar Clean Fuel Scheme से राज्य सरकार राज्य में डीजल एवं पेट्रोल वाहनों के अत्यधिक उपयोग से होने वाले प्रदूषण जैसे वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण इत्यादि को कम किया जा सकेगा।

सीएनजी एवं बैटरी वाले वाहनों से कम प्रदूषण होता है एवं साथ ही इसमें डीजल एवं पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले खपत भी कम लगती है।

स्कीम के माध्यम से सरकार का एकमात्र उद्देश्य राज्य के वाहन चालकों को प्रदूषण न करने के लिए प्ररित करना है।

सब्सिडी अनुदान राशि का संक्षिप्त विवरण

वाहन का प्रकारसब्सिडी की राशि
पेट्रोल डीजल से चलने वाले ऑटो वाहन, मालवाहक थ्री व्हीलर साधन जिसमें 7 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है (सीएनजी किट लगाने पर)₹40,000
पेट्रोल डीजल से चलने वाले ऑटो वाहन, मालवाहक थ्री व्हीलर साधन जिसमें 7 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है (बैटरी किट लगाने पर)₹25,000
सीएनजी किट का रिट्रोफिटमेंट करवाने पर₹20,000
कमर्शियल के अथवा मैक्सी कैब में सीएनजी किट का रिट्रोफिटमेंट करवाने पर₹20,000

Bihar Clean Fuel Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • बिहार स्वच्छ ईंधन योजना की शुरुआत बिहार राज्य सरकार द्वारा की गई है।
  • योजना के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के प्रदूषण की मात्रा को कम किया जा सकता है।
  • सीएनजी और बैटरी से चलने वाले वाहनों का सीधा लाभ वाहन चालकों को ही प्राप्त होगा।
  • लाभार्थियों को योजना के माध्यम से 20000 हजार से 40000 हजार रुपये तक की सब्सिडी सुविधा प्राप्त हो सकती है।
  • स्कीम में प्राप्त होने वाला लाभ पहले औ पहले पाओ के आधार पर प्रदान किया जायेगा।
  • स्कीम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जायेगा।
  • योजना का सम्पूर्ण नेतृत्व मुज़फ़्फ़रपुर और गया जिले के विभागों दवा किया जायेगा।
  • सीएनजी और बैटरी के संचालन में लागत की कम खपत होगी।
बिहार स्वच्छ ईंधन योजना मुख्य पात्रताएं
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का बिहर मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • स्कीम के तहत केवल तिपाहियाँ वाहन चालक ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • योजना के अंतर्गत इसके लाभ राज्य उन सभी वहां चालकों को प्राप्त होगा, जो डीजल या पेट्रोल वाले वाहन चलाते है।
Bihar Clean Fuel Scheme आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाते की डिटेल्स
  • सीएनजी थ्री पहिया वाहन ख़रीदने की रसीद
  • पुराने वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना आवेदन प्रक्रिया

योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को मुजफ्फरपुर जिले के जिला परिवहन कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना में आवेदन की अंतिम तिथि

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना करने वाले नागरिक को सूचित करते हुए परिवहन विभाग द्वारा या घोषणा की गई है की 30 सितंबर 2023 की मध्यरात्रि को इस योजना की अंतिम तारीख सुनिश्चित की गई है राज्य के जितने भी नागरिक योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करना होगा :-बिहार स्वच्छ ईंधन योजना

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है।

Bihar Clean Fuel Scheme की शुरुआत कब की गई थी ?

Bihar Clean Fuel Scheme की शुरुआत 7 नवम्बर 2019 में की गई थी।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना कके तहत आवेदन प्रक्रिया का मोड क्या है ?

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना कके तहत आवेदन प्रक्रिया का मोड ऑफलाइन है।

Bihar Clean Fuel Scheme की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Bihar Clean Fuel Scheme की आधिकारिक वेबसाइट (teamleaseregtech.com) है।

इस लेख में हमने आपके साथ बिहार राज्य की बिहार स्वच्छ ईंधन योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment