बिहार छत पर बागवानी योजना: ऑनलाइन आवेदन करें, पाएं 25000 रुपये की सब्सिडी

बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को बागवानी के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसके लिए उन्हें सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। इन सभी कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए बिहार छत पर बागवानी योजना को शुरू किया गया है।

राज्य सरकार उम्मीदवारों को 300 वर्ग फिट पर 50,000 रुपये की लागत पर 50% तक की सब्सिडी अर्थात 25000 रुपये तक प्रदान किये जायेंगे।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के माध्यम से राज्य में हरित क्रांति को स्थापित किया जायेगा। जिसके तहत कम भूमि पर भी आवेदक अपना शुष्म बाग स्थापित करते प्लांट्स की खेती करने में सक्षम हो सकेंगे।

बागवानी को बढ़ावा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य में कई योजनाए संचालित की गई है। जिससे शुरुआत करने के लिए सरकार उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है। जैसे :-शुष्क बागवानी योजना भी शुरू की गई है। इसके तहत खेत की मेड़ पर शुष्क खेती करने पर लाभार्थियों को 50% अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

बिहार छत पर बागवानी योजना

बिहार छत पर बागवानी योजना की शुरुआत सरकार द्वारा राज्य में छत पर बागवानी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिससे बागवानी के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हो सकेगी।

अपने घरों की छतों पर बागवानी करने वाले परिवारों को सरकार की ओर से बागवानी की कुल लागत का 50% सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जायेगा। अधिकतम सब्सिडी अनुदान की राशि 25,000 रुपये निर्धारित की गई है।

वर्तमान समय में स्कीम की शुरुआत केवल राज्य की राजधानी पटना के सदर,दानापुर,फुलवारी एवं संपतचक प्रखंड में ही की गई है। जिसके तहत अभी तक कई आवेदकों को लाभ प्रदान किया जा चुका है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित की गई स्कीम में महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान की गई है।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन निर्धारित की गई है। साथ ही सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाएगी। इससे उम्मीदवारों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana Highlights

योजनाबिहार छत पर बागवानी योजना
किसके द्वारा शुरू की गई हैबिहार सरकार द्वारा
सब्सिडीअधिकतम 25000 रुपये तक
लाभार्थीबिहार के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhorticulture.bihar.gov.in

बिहार छत पर बागवानी योजना का उद्देश्य

Chhat Par Bagwani Yojana के माध्यम से राज्य के नागरिकों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा पौधों का उत्पादन किया जायेगा।

नागरिकों में वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहन आएगा वं इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य में अधिक से अधिक पेड़-पौधों को रोपित करवाना है।

बिहार छत पर बागवानी योजना प्रमुख घटक

अवयव का नाम  संख्या आकार
पोर्टेबल ,फारमिंग सिस्टम  03
फ्रूट बैंक  10
प्लास्टिक पोंट15  
और्गानिक किट04  
शेप्लींग ट्रे (100 सब्जी के पौधे)  03
खुरपी  02
हैण्ड स्पेयर  01
फल के पौधे  10
ड्रीप सिस्टम  

बिहार छत पर बागवानी योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • छत पर बागवानी योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा की गई है।
  • स्कीम के तहत पटना के सदर,दानापुर,फुलवारी एवं संपतचक प्रखंड में लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • प्रत्येक उम्मीदवार को बागवानी के दौरान हुए भुगतान की कुल लागत का 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • स्कीम के अंतर्गत 30% महिलाओं को प्रथमिकता प्रदान की गई है।
  • योजना के तहत चयन करते समय अनुसूचित जाति के वर्ग के नागरिकों को 16% प्राथमिकता एवं अनुसूचित जनजाति को 1% प्राथमिकता प्रदान की गई है।
  • योजना के माध्यम से सरकार राज्य में हरित क्रांति स्थापित करने में सक्षम हो सकेगी।
बिहार छत पर बागवानी योजना मुख्य पात्रताएं
  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक बिहार का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • स्कीम के तहत आवेदक के पास अपना घर या फ्लेट होना आवश्यक है।
  • स्कीम के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
  • स्कीम के तहत महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
बिहार छत पर बागवानी योजना आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • छत की इमेज
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो मोबेल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाते का विवरण
  • बिजली बिल
  • पहचान पत्र

बिहार छत पर बागवानी योजना आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम Bihar Chhat Par Bagwani Yojana की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in को ओपन कर लीजिये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको scheme का विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक कर दीजिये।
  • अब पेज पर आपको छत पर बागवानी योजना का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक कर लीजिये।
  • जिसके बाद आपके सामने “मै ऊपर दिए गये जानकारी से सहमत हूँ” पर क्लिक करके “agree to continue” के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये। बिहार छत पर बागवानी योजना: ऑनलाइन आवेदन करें, पाएं 25000 रुपये की सब्सिडी
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा। बिहार छत पर बागवानी योजना आवेदन प्रक्रिया
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • अब नीचे दिए गए “पंजीकृत करें” के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये। बिहार छत पर बागवानी योजना: ऑनलाइन आवेदन करें, पाएं 25000 रुपये की सब्सिडी
  • इस प्रकार आपकी बिहार छत पर बागवानी योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बिहार छत पर बागवानी योजना लॉगिन प्रोसेस

  • सर्वप्रथम Bihar Chhat Par Bagwani Yojana की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in को ओपन कर लीजिये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लॉगिन” का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके सामने अगले पेज पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी सभी को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • अब नीचे दिए गए लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपका “बिहार छत पर बागवानी योजना लॉगिन प्रोसेस” पूरा हो जायेगा।

बिहार छत पर बागवानी योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा की गई है।

बिहार छत पर बागवानी योजना के तहत लाभार्थी कौन है ?

बिहार छत पर बागवानी योजना के तहत लाभार्थी बिहार के नागरिक है।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के तहत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सहायता कितनी है ?

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana के तहत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सहायता 3 वर्ग फिट की छत पर 50 % सब्सिडी सहायता (अधिकतम 25000 रुपये तक ) है।

बिहार छत पर बागवानी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बिहार छत पर बागवानी योजना की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in है।

Leave a Comment