महिलाओ के लिए खास क्रेडिट कार्ड, इनके ऑफर शॉपिंग का मजा दुगना कर देंगे

Best Credit Card for women: आजकल महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। वे नौकरी करती हैं, कारोबार करती हैं, घर संभालती हैं और अपने परिवारों से जुड़े कई वित्तीय फैसले भी लेती हैं। ऐसे में बचत और निवेश के साथ ही उन्हें क्रेडिट कार्ड भी अपने पास रखने और इस्तेमाल की जरूरत पड़ती है।

Best Credit Card for women

यह भी पढ़ें:- Gold Loan लेने वालों के लिए जरूरी अपडेट, EMI नहीं भरने पर बैंक कर सकता है सोना जब्त

महिलाओं के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से किया जाए तो यह बेहद फायदे का सौदा है। क्रेडिट कार्ड के बाद भुगतान किए जाने वाले खर्चों के लिए समय पर बिल भरना महत्वपूर्ण है। साथ ही बैंक महिलाओं को कैशबैक, मुफ्त एयरप्लेन टिकट, आसान ईएमआई, रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे विभिन्न लाभ भी प्रदान करते हैं।

HDFC सोलिटायर क्रेडिट कार्ड

HDFC Solitaire क्रेडिट कार्ड ने नए वेलकम बेनिफिट के साथ धमाकेदार प्रस्ताव पेश किया है। इस कार्ड के लिए थायरोकेयर से वेलनेस पैकेज का लाभ उठाया जा सकता है। इसकी एनुअल फीस या रीन्यू फीस 2,499 रुपये है लेकिन आप रीन्यू करवाते समय दूसरे वर्ष से 2,500 रिवॉर्ड पॉइंट्स भी प्राप्त कर सकती हैं।

इस कार्ड के खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये पर आपको 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इसके अलावा आप एक्सेलेरेटेड रिवार्ड्स पॉइंट्स के तहत अपने सभी ग्रासरी बिल और डाइनिंग के खर्चों पर अतिरिक्त 50% रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ भी उठा सकती हैं।

शॉपिंग बेनिफिट्स के रूप में आप शॉपर्स स्टॉप से 2,000 रुपये के वाउचर भी प्राप्त कर सकती हैं। ध्यान दें कि आपके क्रेडिट कार्ड पर क्यूमलेटिव खर्च हर 6 महीने में कम से कम 2 लाख रुपये होना चाहिए।

SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड

SBI ने एक खास क्रेडिट कार्ड “SBI SimplyCLICK Credit Card” लॉन्च किया है जोकि कई तरह के लाभ प्रदान करता है जैसे ई-शॉपिंग रिवॉर्ड, माइलस्टोन रिवॉर्ड और फ्यूल बचत। इस कार्ड का वार्षिक शुल्क 499 रुपये है।

यदि आप Amazon, BookMyShow, Eazydiner पर ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं तो आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा। इन खऱीददारियों के अलावा अन्य सभी ऑनलाइन खरीदारी पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा। 499 रुपये वार्षिक शुल्क पे करके आपको ऐमेजॉन ऑनलाइन से 500 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिल सकता है।

यदि क्रेडिट कार्ड से सालाना खर्च 1 लाख रुपये से अधिक है तो अगले वर्ष के लिए एनुअल फीस माफ कर दी जाती है। आप 500 रुपये से 3000 रुपये के बीच लेनदेन करने पर फ्यूल पर 1% तक की बचत कर सकती हैं।

कोटक सिल्क इंस्पायर क्रेडिट कार्ड

Kotak Mahindra Bank महिलाओं को यह खास क्रेडिट कार्ड दे रहा है। यह कार्ड महिलाओं को कई तरह के लाभ देगा जैसे कपड़ों की खरीदारी पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स, बीमा सुरक्षा और अन्य सुविधाएं। कपड़ों की खरीद पर हर 100 रुपये के खर्च पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।

अन्य शॉपिंग पर हर 200 रुपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेगा। कार्ड के साथ बीमा सुरक्षा भी मिलता है जिससे आप धोखाधड़ी के लेनदेन के खिलाफ 75,000 रुपये तक का कवर पा सकेंगे। यदि आप ऐड-ऑन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो प्राथमिक कार्ड के सभी लाभ मिलेंगे। कार्ड को बिना किसी इनकम प्रूफ के भी ले सकेंगे क्योंकि यह FD के अगेंस्ट भी मिलेगा।

ये कार्ड उन महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है जो कपड़ों की खरीदारी करती हैं और रिवॉर्ड पॉइंट्स और अन्य लाभ प्राप्त करना चाहती हैं।

टॉपिक: Best Credit Card for women, क्रेडिट कार्ड,

अन्य खबरें भी देखें:

Leave a Comment