महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना: वारकरियों को मिलेगा 5 लाख तक का बीमा

विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी यात्रा महाराष्ट्र राज्य में धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व रखने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा होती है। विभिन्न गांवों से आये हुए हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री पंढरपुर में एकत्रित होते हैं। यह यात्रा राज्य सरकार के लिए कुछ चुनौतियाँ पेश करती है। यात्रा के दौरान कभी किसी प्रकार की दुर्घटना से यात्री चोटिल हो जाते हैं एवं कभी जन हानि भी हो जाती है।

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का आवेदन करें
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना

महाराष्ट्र सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की शुरुआत की है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

आर्टिकल का नाम महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना
राज्य महाराष्ट्र
विभाग विभाग राहत और पुनर्वास विभाग महाराष्ट्र
उद्देश्य विट्ठल रुक्मिणी वारकरी यात्रा से प्रभावित यात्रियों का बीमा करना
लाभार्थी महाराष्ट्र के नागरिक
सेवा का माध्यम
आधिकारिक वेबसाइट

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा 21 जून 2023 को महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की शुरुआत की गयी है।

आषाढ़ी एकादशी तीर्थयात्रा जिसे विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी यात्रा भी कहते हैं यात्रा में भाग लेने वाले तीर्थ यात्रियों का इस योजना के माध्यम से बीमा किया जायेगा जिस से किसी आपत्तिजनक स्थिति में उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना में 35 हजार से 5 लाख तक का बीमा होता है।

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के तहत राज्य सरकार तीर्थयात्रियों को यात्रा के 30 दिनों के दौरान होने वाली विकलांगता, चोटिल या बीमार होने की स्थिति में एवं मृत्यु हो जाने की स्थिति में बीमा द्वारा आर्थिक सहायता देती है।

विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का उद्देश्य

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का मुख्य उद्देश्य विठ्ठल रुक्मिणी वारकरियों को बीमा कवरेज करना हैं। जिस की सहायता से आषाढ़ी एकादशी तीर्थयात्रा में गए यात्रियों एवं उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जा सके।

यदि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की एमरजेंसी यात्री पर पड़ती है जैसे यदि कोई दुर्घटना हो जाती है या मृत्यु हो जाती है तो सरकार राहत के रूप में यात्री के परिवार को बीमा की राशि देती है। यात्रियों को आपातकाल में आर्थिक सहायता प्रदान कर राज्य सरकार उनके स्वास्थ्य एवं जीवन का ध्यान रख पायेगी।

लाभ एवं विशेषताएं

  • महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना से वारकरियों के जीवन को सुरक्षित किया जायेगा।
  • आषाढ़ी एकादशी तीर्थयात्रा में गए यात्री को नुकसान होने की स्थिति में उसे बीमा का लाभ प्राप्त होगा।
  • यात्रा शुरू होने के 30 दिन के भीतर हुए नुकसान के लिए यात्री बीमा कवरेज ले पायेगा।
  • यात्रा में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के लिए योजना द्वारा 35 हजार से 5 लाख रूपये तक आर्थिक सहायता की जाएगी।
  • योजना में प्रदान की जाने वाली बीमा राशि यात्री के या उसके परिवार के बैंक अकॉउंट में डीबीटी की जाएगी।
  • तीर्थयात्रियो एवं उनके परिवारों को आर्थिक सहायता इस योजना द्वारा प्रदान की जाएगी।

प्रदान की जाने वाली बीमा राशि

नुकसान का विवरण बीमा राशि (रूपये में)
बीमार होने पर35 हजार
आंशिक विकलांगता होने पर50 हजार
स्थाई विकलांगता होने पर1 लाख
मृत्यु होने पर5 लाख

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रताएं

  • महाराष्ट्र के मूल नागरिक होने चाहिए।
  • विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी यात्रा में भाग लेने वाले यात्री ही बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • मृत्यु, विकलांग या बीमार होने वाले यात्री को या उसके परिवार को बीमा की राशि को दिया जायेगा।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि आप विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी यात्रा में किसी प्रकार से प्रभावित होते हैं एवं महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो आप के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए :

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • डॉक्टर की पर्ची (बीमार होने पर)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि विकलांगता से प्रभावित हों)
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि दुर्घटना में यात्री की मृत्यु हो जाये)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना का आवेदन करें

यदि आप महाराष्ट्र के नागरिक हैं एवं विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी यात्रा से किसी तरह प्रभावित हैं। तो आप अभी महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के लिए आवेदन करने के लिए अभी प्रतीक्षा करें।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभी इस योजना से सम्बंधित कोई आधिकारिक वेबसाइट एवं हेल्पलाइन जारी नहीं की गयी है। सरकार द्वारा जैसे ही सूचना जारी की जाएगी हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

ठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना किस विभाग के अंतर्गत कार्यन्वत होगी?

विभाग राहत और पुनर्वास विभाग (Relief and Rehabilitation Department)

आषाढ़ी एकादशी तीर्थयात्रा का आयोजन कहाँ होता है?

आषाढ़ी एकादशी तीर्थयात्रा योजना का आयोजन महाराष्ट्र में होता है।

तीर्थयात्रा में बीमार होने पर महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना के अंतर्गत कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

35 हजार रूपये

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की घोषणा कब हुई?

21 जून 2023 को महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की।

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी तीर्थयात्रा से सम्बंधित गाँव कौन सा है?

पंढनपुर महाराष्ट्र में सभी तीर्थयात्री एकत्रित होते हैं।

महाराष्ट्र विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी बीमा छत्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

अब महाराष्ट्र सरकार जारी वेबसाइट जारी नहीं की गयी है।

Leave a Comment