उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर | UP Bijli bill WhatsApp number UPPCL helpline number

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा राज्य के नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए हाल ही में व्हाट्सप्प नंबर जारी किये गए हैं। इस नंबरों के माध्यम से आप व्हाट्सएप चैट्स के माध्यम से कोई बिजली सम्बन्धी किसी सहायता या शिकायत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर क्या है
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर प्राप्त करने जानकारी प्रदान करेंगें। इस आर्टिकल के माध्यम से आप इस से सम्बंधित सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड UPPCL अब नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध हो गया है।

जिसके लिए उनके द्वारा क्षेत्रों के अनुसार नंबर जारी किये गए हैं। यह नंबर इस प्रकार हैं:

विभागीय क्षेत्र नंबर
PuVVNL (पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड)8010968292
PVVNL (पश्चिमांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड)7859804803
MVVNL (मध्यांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड)8010924203
DVVNL (दक्षिणांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड)8010957826
KESCO (Kanpur Electricity Supply Company Limited)8287835233

UPPCL WhatsApp Number से प्राप्त सुविधाएँ एवं लाभ

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के व्हाट्सएप से नागरिको को नीचे दी गयी सुविधाएँ प्रदान की जाती है:

  • इस से आप अपने बिजली के बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • बिजली का बिल जमा करने के लिए आप Quick Link प्राप्त कर सकते हैं। एवं जमा पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।
  • विभागों के व्हाट्सअप नंबर की सहायता से आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • आपके द्वारा की गयी शिकायत को आप इन नंबरों से ट्रैक कर सकते हैं।
  • UPPCL की यह सुविधा प्रतिदिन 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर ऑनलाइन प्राप्त करें

यदि आप इंटरनेट का प्रयोग करते हैं एवं विभागीय आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से व्हाट्सअप नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें:

  1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org में जाएँ।
  2. पोर्टल के होम पेज पर ही आपको नंबर का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राज्य के सभी क्षेत्रों के नंबरों की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर
  4. आप अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर के भी व्हाट्सअप चैट्स में पहुंच सकते हैं।
  5. आप अब अपने क्षेत्र के नंबर के सामने Connect Now पर क्लिक करें।
  6. नए पेज में अब आप Continue to Chat पर क्लिक करें। अब आप डायरेक्ट अपने व्हाट्सअप से विभाग को मैसेज कर सकते हैं।
  7. यदि आप यह सेवा बंद करना कहते हैं तो STOP लिख कर भेज दें। आपकी सेवा बंद कर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड PuVVCL का व्हाट्सअप नंबर क्या है?

पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड PuVVCL का व्हाट्सअप नंबर 8010968292 है।

पश्चिमांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड PVVCL का व्हाट्सअप नंबर क्या है?

पश्चिमांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड PVVCL का व्हाट्सअप नंबर 7859804803 है।

दक्षिणांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड DVVCL का व्हाट्सअप नंबर क्या है?

दक्षिणांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड DVVCL का व्हाट्सअप नंबर 8010957826 है।

मध्यांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड MVVCL का व्हाट्सअप नंबर क्या है?

मध्यांचल विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड MVVCL का व्हाट्सअप नंबर 8010924203 है।

Kanpur Electricity Supply Company Limited KESCO का व्हाट्सअप नंबर क्या है?

Kanpur Electricity Supply Company Limited KESCO का व्हाट्सअप नंबर 8287835233 है।

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर होने से क्या लाभ हैं?

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का व्हाट्सएप नंबर होने से आप बिजली बिल की जानकारी, भुगतान कर सकते हैं एवं शिकायत जमा व ट्रैक कर सकते हैं।

UPPCL helpline number

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग से सम्बंधित किसी सहायता के लिए आप राज्य हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करें। या उपर्युक्त UP Bijli Vibhag WhatsApp Number पर मैसेज करें।

  • PuVVCL हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5025
  • PVVCL हेल्पलाइन नंबर 1800-180-3002
  • MVVCL हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-440
  • DVVCL हेल्पलाइन नंबर 1800-180-3023
  • KESCO हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1912

Leave a Comment