यूपी सरकार ने राज्य के पशुपालको एवं युवकों के लिए राज्य स्तर पर यूपी गौशाला योजना को जारी किया है। इसके माध्यम से पशुओं के संरक्षण पर अधिक ध्यान दिया जायेगा।
इससे न केवल पशुओं के रखरखाव एवं सुरक्षा संबंधित कार्यों को महत्व दिया जायेगा बल्कि राज्य में बेरोजगारी की समस्या को भी नियंत्रण में लाया जायेगा।
राज्य के बेरोजगार युवकों को पशुपालन संबंधित रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जायेंगे। UP Gaushala Yojana की सहायता से राज्य के विकास में विस्तार किया जायेगा।

उत्तरप्रदेश सरकार राज्य में नागरिकों की सुरक्षा एवं विकास के लिए निरंतर योजनाए संचालित करते रहते है जिनमे से एक यूपी फ्री कानूनी सहायता के माध्यम से राज्य में गरीबी रेखा से नीचे के नागरिकों को मुफ्त क़ानूनी सहायता प्रदान की जाएगी।
यूपी गौशाला योजना
UP Gaushala Yojana की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एवं पशुमंत्री श्री धर्मपाल सिंह द्वारा पशुपालकों को पशुपालन के लिए आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए की गई है।
राज्य सरकार द्वारा पशुओं के खानपान एवं रखरखाव के लिए उत्तर प्रदेश गौशाला अधिनियम 1964 को जारी कर दिया है। राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में अधिनियम लागू कर दिया गया है।
राज्य की लगभग 498 गौशालाओं को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जायेगा।
इस स्कीम में भाग लेने वाले प्रत्येक इच्छुक उम्मीदवार को सर्वप्रथम राज्य सरकार द्वारा सभी प्रशिक्षणों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त किया जायेगा।
सभी लगरथी गौशालाओं का राज्य की सरकारी सरणी में पंजीकृत होना आवश्यक है। यह पंजीकरण आवेदक द्वारा स्वयं या फिर सीएससी केंद्र के माध्यम से भी किया जाता है।
योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन निर्धारित किया गया है। जिससे इच्छुक नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं है साथ ही उनके समय एवं पैसे की भी बचत होगी

Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
UP Gaushala Scheme highlights
योजना | यूपी गौशाला योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | राज्य के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा |
उद्देश्य | राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना एवं रोजगार के अवसरों में उथान लाना |
लाभ | आर्थिक सहायता प्राप्त होगी |
आधिकारिक वेबसाइट | ahgoshalareg.up.gov.in |
Uttar Pradesh Gaushala Scheme का उद्देश्य
यूपी गौशाला योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गौशाला का विकास करना है राज्य सरकार इस स्कीम के तहत पशुपालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे जिससे वह पशुओं को पौष्टीक चारा उपलब्ध करवा सके।
साथ ही राज्ये के बेरोजगार नागरिकों को उचित प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें गोशालाओं में नियुक्त किया जायेगा, जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और बेरोजगारी के प्रकोप को नियंत्रित किया जायेगा।
राज्य के सभी नागरिकों एवं पशुओं के को उचित सुरक्षा प्रदान करना एवं सभी के जीवन में सकारात्मक विकास करना ही राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य है।
गौशाला योजना उत्तरप्रदेश के लाभ एवं विशेषतायें
- योजना की सहायता से राज्य की गौशाला प्रबंध में सुधार के लिए 1964 अधिनियम लागू किया गया है।
- पशुपालकों की गोशाला में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए इस योजना को प्रारम्भ किया गया है।
- स्कीम के तहत घुमंतू गायों का पालन पोषण करना आवश्यक है।
- स्किम की सहायता से घुमंतू गायों को भी उचित भरणपोषण मिल सकेगा और उनकी मृत्यु दर में कमी होगी।
- योजना की सहयता से राज्य के बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
- राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों को उपयुक्त प्रशिक्षण देकर ही योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा।
- योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन निर्धारित किया गया है जिससे राज्य के उम्मीदवार नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।
- इससे उनके समय एवं पैसे दोनों की बचत की जा सकेगी।
Gaushala Scheme UP मुख्य पात्रताएं
- योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- स्कीम के तहत गौशाला में कार्य करने के इच्छुक आवेदकों को उपयुक्त प्रशिक्षण देना अनिवार्य है।
- योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए गौशाला का पंजीकृत होना आवश्यक है।
- गौशाला उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा के भीतर स्थापित होना आवश्यक है।
यूपी गौशाला योजना के आवश्यक दस्तावेज
- गौशाला में उपस्थित सभी गोवंशों का लिखित विवरण
- गौशाला की भूमि से संबंधित सभी मुख्य दस्तावेज
- गौशाला में उन्हें वाले आय व्यय का विवरण
- समिति के बैंक खाते का स्टेटमेंट डिटेल्स
- समिति के सभी सदस्यों के पैन कार्ड और आधार कार्ड
- गौशाला में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों के हस्ताक्षर
- संस्था की सोसाइटी रजिस्ट्रशन प्रमाण पत्र, नियमावली एवं स्थापित करने का उद्देश्य की एक एक कॉपी।
- अभिलेखों के रखरखाव, पत्राचार आदि के लिए अधिकृत न्याय संबंधी लेख/प्रस्ताव की प्रति
UP Gaushala Yojana की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- यूपी गौशाला योजना में आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट ahgoshalareg.up.gov.in ओपन कर लीजिये।
- योजना के होम पेज पर आपको “Registration” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म” ओपन हो जायेगा।
- उसमे पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
- अब नीचे दिए गए “Submit” के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
- जिसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
- इस प्रकार आपकी UP Gaushala Yojana की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यूपी गौशाला योजना का लॉगिन प्रोसेस
- यूपी गौशाला योजना में आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट “ahgoshalareg.up.gov.in” ओपन कर लीजिये।
- स्कीम के होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
- उसमे आपसे अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर दीजिये।
- अब नीचे दिए गए लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दोजिये।
- इस प्रकार आपका यूपी गौशाला योजना का लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
Uttar Pradesh Gaushala Scheme की एप्लीकेशन स्टेटस चैक करने का प्रोसेस
यूपी गौशाला योजना के तहत आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस भी चैक कर सकते है जिसकी प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित है :-
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट “ahgoshalareg.up.gov.in” ओपन कर लीजिये।
- अब योजना के होम पेज पर Verification के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
- अगले पेज में “Certificate Verification/प्रमाण पत्र की जाँच” का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- अब उसमे जनपद एवं प्रमाण पत्र संख्या दर्ज कर दीजिये।
- उसके बाद “get status” पर क्लिक कर दीजिये।
- इस प्रकार आप Uttar Pradesh Gaushala Scheme की एप्लीकेशन स्टेटस चैक कर सकते है।
UP Gaushala Scheme से संबंधित प्रश्न-उत्तर
UP Gaushala Yojana का उद्देश्य क्या है
UP Gaushala Yojana का उद्देश्य राज्य के पशुओं को उचित देखभाल प्रदान करना एवं राज्य के पशुपालकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।
यूपी गौशाला योजना लाभार्थी कौन है ?
यूपी गौशाला योजना लाभार्थी राज्य के पशुपालक एवं बेरोजगार युवक है।
UP Gaushala Scheme की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
UP Gaushala Scheme की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एवं पशुमंत्री श्री धर्मपाल सिंह द्वारा की गई है।
Uttar Pradesh Gaushala Scheme के तहत आवेदन करने का मोड़ क्या है ?
Uttar Pradesh Gaushala Scheme के तहत आवेदन करने का मोड़ ऑनलाइन है।
हेल्पलाइन नंबर :-
- Phone- 0522-2740238, 0522- 2740482,
- Fax – 0522-2740202,
- Email – [email protected],
- Address- Badshahbagh Lucknow Uttar Pradesh
इस लेख में हमने आपके साथ उत्तरप्रदेश की यूपी गौशाला योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।