UP e-Sathi Portal: उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ कौन-कौन सी है ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के जरूरतमंद नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से सुविधाएँ प्रदान करने के लिए UP e-Sathi Portal की शुरुआत की है।

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल के माध्यम से नागरिक 15 विभागों से संबंधित सेवाओं को प्राप्त कर सकते है। इसमें राजस्व विभाग ,परिवहन विभाग ,महिला बाल विकास ,समाज कल्याण आदि से संबंधित सेवाओं को उपलब्ध किया गया है।

सभी विभागों से संबंधित सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म से प्रदान करने हेतु UP e-Sathi Portal को विकसित किया गया है। सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होने से नागरिक घर बैठे ही विभिन्न तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों के लिए ऐसा ही पोर्टल लॉन्च किया है जिसका लाभ देश का प्रत्येक व्यक्ति प्राप्त कर सकता है।

My Scheme Portal (myscheme.gov.in) के तहत लाभार्थी को केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई 13 केटेगरी की 203 योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही आवेदक के लिए उचित योजना का चयनित करके प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल

ई-साथी पोर्टल की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के नागरिकों को डिजिटल माध्यम से सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए की गई है।

यूपी सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को आधुनिक समाज से जोड़ने एवं उन्हें घर बैठे लाभ प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है।

वर्तमान समय में लगभग प्रत्येक परिवारों में इंटरनेट का उपयोग किया जाता है जिसके माध्यम से हम कई लाभ प्राप्त कर सकते है।

योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाला लाभ होम डिलीवरी के माध्यम से आवेदक के घर पंहुचा दिया जायेगा।

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

UP e-Sathi Portal Highlights

आर्टिकल उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट (up.gov.in)

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल उपलब्ध सुविधाएं

उत्तरप्रदेश ने राज्य के नागरिकों को उनके निजी सरकारी दस्तावेज बनवाने एवं राज्य द्वारा चलाई गई स्कीमों का लाभ एक ही वेबसाइट ई-साथी पोर्टल पर प्रदान किया है, सभी सुविधाओं का स्पष्ट विवरण नीचे निम्नलिखित है :-

क्रमशः विभाग का नाम (Department)उपलब्ध सेवाएँ (Available Services)
1.राजस्व विभागआय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
अधिवास प्रमाण पत्र
हैसियत प्रमाण पत्र
खतौनी की नकल
2.पंचायती राज विभागकुटुंब रजिस्टर की नक़ल के लिए आवेदन
3.चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार
कल्याण विभाग
दिव्यांग प्रमाण पत्र
4.गृह विभागलाउड स्पीकर/ लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र
के प्रयोग की अनुमति
विस्फोटक- विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
विस्फोटक- भंडारण लाइसेंस (LE-3)
विस्फोटक- परिवहन (Transport) लाइसेंस (LE-4)
विस्फोटक- भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
आतिशबाजी- विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
आतिशबाजी- भंडारण लाइसेंस (LE-2)
आतिशबाजी- परिवहन (Transport) लाइसेंस (LE-4)
आतिशबाजी- भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
5.समाज कल्याण विभागशादी और बीमारी अनुदान योजना के लिए आवेदन
अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
6.महिला कल्याण एवं बाल कल्याण
विकास विभाग
दहेज़ प्रथा से पीड़ित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
दहेज़ प्रथा से पीड़ित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
दम्पति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
7.दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभागदिव्यांजन व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन
दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान
8.कृषि विभागमा० मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
मा० मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना
9.प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय जॉब सीकर्स का पंजीकरण और नवीनीकरण
10.स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन भारमुक्त प्रमाण पत्र
विवाह पंजीकरण
11.नगर विकास विभाग जल संयोजन
12.उत्तरोरादेश पावर कोरपोरेशन लिमिटेड नए विद्युत संयोजन
13.परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस
14.साचीस प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
15.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग नविन राशन कार्ड निर्गत करना

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल उद्देश्य

पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों को डिजिटल सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। राज्य में प्रत्येक व्यक्ति आधुनिक समाज के साथ डिजिटल रूप में विभिन्न तरह की सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में सक्षम हो पाएंगे।

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल लाभ एवं विशेषताएं

  • UP e-Sathi Portal की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई है।
  • राज्य में आधुनिक विकास करने के लिए योजना की शुरुआत की गई है।
  • लाभार्थियों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी वह घर बैठे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • उम्मीदवारों को पोर्टल के माध्यम से अपने समय का सदुपयोग करने का अवसर मिलेगा।
  • ई पोर्टल के माध्यम सरकारी सेवाओं से संबंधित जानकारी आम नागरिक तक पारदर्शी तरीके से प्राप्त होगी।
उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पात्रताएं
  • पोर्टल में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिक को अपना पंजीकरण करना आवश्यक है।
  • केवल उपयोगकर्ता लॉगिन के आधार पर सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
  • पोर्टल में मौजूद सभी प्रकार की आवश्यक सेवाओं का लाभ उठाने हेतु आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले UP e-Sathi Portal(up.gov.in) UP e-Sathi Portal की वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण?” के विकल्प पर क्लिक करना है।  UP e-Sathi Portal : उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ कौन-कौन सी है ?
  • अब आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र प्राप्त होगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
  • उसके बाद नीचे दिए गए “सुरक्षित करें” के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।  UP e-Sathi Portal : उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ कौन-कौन सी है ?
  • जिसके बाद आपको आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा।
  • इस प्रकार आपकी उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल लॉगिन प्रोसेस

  • उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल में लॉगिन हेतु UP e-Sathi Portal(up.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद फॉर्म में आपसे आपकी “यूजर आईडी एवं पासवर्ड” पूछा जायेगा। उन्हें दर्ज कर दीजिये।
  • अब “कैप्चा कोड” दर्ज करके “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।  UP e-Sathi Portal : उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ कौन-कौन सी है ?
  • इस प्रकार आपका उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

UP e-Sathi Portal मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में प्ले स्टोर ओपन कर लीजिये।
  • अब प्ले स्टोर के सर्च बार में UP e-Sathi Portal App सर्च कर दीजिये।
  • अगले पेज में आपके सामने ई-साथी ऍप का विकल्प दिखाई देगा।
  • उनमे से सबसे पहले वाली एप पर दिए इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपकी UP e-Sathi Portal मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल से संबंधित प्रश्न-उत्तर

UP e-Sathi Portal की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

UP e-Sathi Portal की शुरुआत उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गई है।

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन निर्धारित की गई है।

UP e-Sathi Portal के तहत लाभार्थी कौन है ?

UP e-Sathi Portal के तहत लाभार्थी राज्य के मूल निवासी है।

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट UP e-Sathi Portal(up.gov.in) है।

इस लेख में हमने आपके साथ उत्तर प्रदेश के “ई-साथी पोर्टल” से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment

Join Telegram