हरियाणा में ताऊ से पूछो चैट बॉट क्या है और कैसे उपयोग करें?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समय में कई सारे ऐसे सॉफ्टवेयर आ रहे हैं जिससे की नागरिकों की जिंदगी काफी सरल हो गयी है। ऐसे में हरियाणा की राज्य सरकार के द्वारा ताऊ से पूछो चैट बॉट को भी लॉन्च कर दिया गया है।

इस चैट बॉट की सहायता से सरकार के द्वारा हरियाणा के लोगों को पीपीपी के अलावा अन्य प्रमाण पत्र की जानकारी को तुरंत देगा।

अगर आप भी इस चैट बॉट के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम इससे संबंधित सभी जानकारियां बताएंगे।

इसके साथ ही अगर आप हरियाणा सरल पोर्टल के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आपको हमारे दूसरे आर्टिकल को भी पढ़ना चाहिए। उसमे हमारे द्वारा सभी जानकारियां बताई गयी हैं।

हरियाणा में ताऊ से पूछो चैट बॉट क्या है और कैसे उपयोग करें?
ताऊ से पूछो चैट बॉट

हरियाणा ताऊ से पूछो चैट बॉट

19 अप्रैल 2023 के दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा राज्य के लोगों को ई गवर्नेंस का लाभ प्रदान करने के लिए तीन नई पहलों को शुरू किया जिसमे से ताऊ से पूछो चैट बॉट एक है।

इस चैट बॉट की सहायता से अब नागरिक चंद सेकंडो में अपने पीपीपी तथा अन्य प्रमाण पत्रों से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें खास बात यह है की आप इसमें भाषा को भी बदल सकते हैं यानि की अगर आप हिंदी में पढ़ना चाहते हैं तो हिंदी में तथा अगर आप इंग्लिश में पढ़ना चाहते हैं तो आप इंग्लिश में पढ़ सकते हैं।

Tau se Pucho ChatBot: Detail

पोर्टल कब शुरू हुआ19 अप्रैल, 2023
पोर्टल किसके द्वारा शुरू किया गयामुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
राज्यहरियाणा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
लाभ6 से अधिक प्रमाण पत्रों की जानकारी
आधिकारिक वेबसाइटchatbot.edisha.gov.in
meraparivar.haryana.gov.in

ताऊ से पूछो चैट बॉट पर उपलब्ध सुविधाएं

  1. परिवार पहचान नंबर/पत्र संबंधित
  2. विवाह प्रमाण पत्र संबंधित
  3. जाति प्रमाण पत्र/सत्यापन संबंधित
  4. आय प्रमाण पत्र/सत्यापन संबंधित
  5. पेंशन संबंधित
  6. राशन/पीडीएस संबंधित

ताऊ से पूछो चैट बॉट का उपयोग कैसे करें?

ताऊ से पूछो चैट बॉट का इस्तेमाल करने के लिए दो माध्यम हैं एक तो meraparivar.haryana.gov.in की वेबसाइट के माध्यम से और दूसरा ताऊ की आधिकारिक वेबसाइट chatbot.edisha.gov.in से।

सबसे पहले हम आपको परिवार पहचान पत्र पोर्टल के माध्यम से बताते हैं।

  • परिवार पहचान पत्र पोर्टल के माध्यम से ताऊ से पूछो चैट बॉट का उपयोग करने के लिए आपको सबसे meraparivar.haryana.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दाई और आपको ताऊ से पूछो का एक विकल्प दिखाई देगा।
ताऊ से पूछो चैट बॉट का उपयोग कैसे करें?
  • इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने भाषा का चयन करने के लिए कहेगा एवं उसके बाद पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं आपके सामने खुलकर सामने आ जाएंगी।
ताऊ से पूछो चैटबॉट पर उपलब्ध सेवाएं
ताऊ से पूछो चैटबॉट पर उपलब्ध सेवाएं
  • अब आपको इनमे से जिस भी सेवा की जानकारी चाहिए आप उसपर क्लिक कर सकते हैं।

ताऊ से पूछो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपयोग करना

  • इसके लिए आपको सबसे पहले ताऊ से पूछो की आधिकारिक वेबसाइट chatbot.edisha.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपको इसमें भाषा का चयन करना होगा।
  • भाषा का चयन कर आपके सामने कई सेवाएं खुलकर सामने आ जाएंगी।
tau se pucho chatbot par sevaen
  • इन सेवाओं में से जिस भी सेवा के लिए आपने आवेदन करना है उसपर क्लिक करें।
  • उससे संबंधित सभी जानकारियां आगे आपके सामने खुलकर आ जाएंगी।
  • इस तरह से आप आसानी से ताऊ से पूछो चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं।

ताऊ से पूछो चैटबॉट को उपयोग करने हेतु पात्रता एवं दस्तावेज

  • इस चैट बॉट को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।
  • इस चैटबॉट का इस्तेमाल केवल हरियाणा के नागरिक ही कर सकते हैं।
  • वर्तमान में आप ताऊ से पूछो चैट बॉट में केवल 6 सुविधाओं का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस चैटबॉट का इस्तेमाल आप बिना व्हाट्सएप के माध्यम से भी कर सकते हैं।

ताऊ से पूछो चैटबॉट का उद्देश्य

हरियाणा की सरकार के द्वारा ताऊ से पूछो चैटबॉट को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है की परिवार पहचान प्राधिकरण के कार्यालय में हजारों लोग अपने प्रश्नो को लेकर जाते हैं और अधिक भीड़ होने के कारण उनके कार्य पूरे नहीं हो पाते।

ऐसे में ताऊ से पूछो चैटबॉट की मदद से अब नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रश्नो के जवाब को देख सकते हैं।

हरियाणा ताऊ से पूछो चैट बोट की विशेषताएं

  • समय की बचत:- इस चैट बॉट की माध्यम से अब आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
  • पैसों की बचत:- इस चैट बॉट के माध्यम से सभी सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से निशुल्क रूप से मिलने के कारण अब आपका लगने वाला अकारण व्यय भी बचेगा।
  • भाषा के अनुकूल:- जैसे की आपको पता है की हरियाणा में अधिकतर हिंदी भाषा बोली जाती है इसलिए ताऊ से पूछो चैट बॉट के माध्यम से हिंदी एवं इंग्लिश दोनों माध्यमों से अपने प्रश्नो का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
  • लगातार सेवाएं:- इस चैट बॉट के माध्यम से आप कभी भी अपने प्रश्नो को पूछ सकते हैं। चाहे फिर रविवार हो या सोमवार हो, इसकी मदद से आप 24*7 ताऊ से पूछो चैट बॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • निशुल्क:- आपको इन सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। इन सभी का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं।
  • मल्टी सर्विसिंग:- इस चैट बॉट पर आप न केवल पीपीपी के प्रश्न देख सकते हैं बल्कि विवाह प्रमाण पत्र, पेंशन संबंधी जानकारी तथा इत्त्यादि जानकारियों को भी देख सकते हैं।

हरियाणा ताऊ से पूछो चैटबॉट से संबंधित (FAQ)

ताऊ से पूछो चैट बॉट क्या है?

हरियाणा की सरकार के द्वारा 19 अप्रैल 2023 को इस पोर्टल को लॉन्च किया है जिसके तहत आप पीपीपी तथा अन्य सुविधाओं से संबंधित अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।

ताऊ से पूछो चैट बॉट किस राज्य से संबंधित है?

ताऊ से पूछो चैट बॉट हरियाणा राज्य से संबंधित है।

में ताऊ से पूछो चैटबॉट से कैसे चैट कर सकता हूँ?

आप chatbot.edisha.gov.in या meraparivar.haryana.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आसानी से ताऊ से पूछो चैटबॉट से चैट कर सकते हैं।

ताऊ से पूछो चैटबॉट कब लॉन्च हुआ?

ताऊ से पूछो चैटबॉट 19 अप्रैल 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा लॉन्च किया गया।

Leave a Comment