SBI बैंक का ब्रांच कोड कैसे पता करें | SBI Bank Branch Code Kaise

आजकल के डिजिटल इंडिया के समय में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा बहुत ही आसान हो गयी है अब हर कोई इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आराम से घर बैठे पैसों का लेन देन आसानी से कर सकता है इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है। जब आप किसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं तो आपको उसके साथ एक पासबुक भी मिलती है जिसमे आपकी जानकारियाँ जैसे:-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा का नाम, SBI बैंक का ब्रांच कोड, खाताधारक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड नंबर इत्यादि लिखी होती है। लेकिन आजकल के समय में हमे पासबुक की कम ही जरुरत पड़ती है।

SBI बैंक का ब्रांच कोड कैसे पता करें।
SBI बैंक का ब्रांच कोड कैसे पता करें।

अब समस्या तब आती है जब कभी कभी इंटरनेट बैंकिंग या किसी बैंक से सम्बंधित काम में आपको ब्रांच कोड (branch code of sbi) पूछ लिया जाता है और ब्रांच कोड 6 अंको का होने के कारण आसानी से याद भी नहीं हो पाता है। इस परिस्थिति में आपका काम रुक जाता है तो आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की कैसे आप बिना पासबुक के अपना ब्रांच कोड पता कर सकते हैं।

Contents hide

(SBI Bank Branch Code) ब्रांच कोड क्या होता है ? (SBI बैंक का ब्रांच कोड)

SBI बैंक का ब्रांच कोड देश भर में SBI बैंक की लगभग 22,428 शाखाएँ वर्तमान में कार्यरत हैं। SBI ने सभी बेंको को अलग अलग ब्रांच कोड दिया हुआ रहता है। साधारणतय हम IFSC कोड की मदद से हम ब्रांच कोड का पता लगाते हैं, IFSC कोड एक 11 नंबर का अल्फानुमेरिक नंबर होता है जिसमे पहले के चार अक्षर बैंक को प्रदर्शित करते हैं 5 वां नंबर से शहर और राज्य का पता चलता है तथा अंतिम के 6 नंबरों से ब्रांच कोड का पता चलता है।

(SBI Bank Branch Code) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक का ब्रांच कोड पता करने के कुछ आसान तरीके

इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा SBI ब्रांच कोड (sbi code) का पता करना

  • सबसे पहले आपको इंटरनेट बैंकिंग की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.sbi पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको परसनल बैंकिंग के माध्यम से अपना यूजर नाम तथा अपना पासवर्ड डालना होगा। और कैप्चा कोड को भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपको अपने स्क्रीन पर आपकी सारी जानकारियाँ दिख जाएंगी जिसमे से आपको आपके बैंक का ब्रांच कोड (branch code of sbi) दिख जाएगा।
  • इस तरह से आप आसानी से इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से आसानी से SBI ब्रांच कोड का पता कर सकते हैं।

ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट कैसे खोलें

YONO SBI मोबाइल एप्लिकेशन की सहायता से ब्रांच कोड का पता करना

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर की मदद से YONO एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको उस एप्लिकेशन को इनस्टॉल करना होगा तथा उसमे साइन अप करना होगा।
  • साइन अप हो जाने के बाद आपको उसमे लॉगिन करना होगा।
  • जैसे ही आप लॉगिन हो जाओगे आपके view Balance का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके अकाउंट की सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी जिसमे से एक आपका ब्रांच कोड भी होगा।

SBI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ब्रांच कोड का पता करना

  • सबसे पहले आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपके सामने SBI का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको एक मेप का आइकन दिखेगा।
SBI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ब्रांच कोड का पता करना
SBI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ब्रांच कोड का पता करना
  • आपको उस आइकन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने ब्रांच लोकेटर एवं ATM लोकेटर के दो विकल्प दिखाई देंगे आपको ब्रांच लोकेटर पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी राज्य, शहर, जिला इत्यादि विकल्पों को भरना होगा।
  • इन विकल्पों को भरने के बाद आपको कैप्चा कोड को भर कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च पर क्लिक करते ही आपके शहर में जितने भी ब्रांच हैं सभी की एक लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी।
  • अब आप अपने बैंक को सेलेक्ट करके आसानी से अपना ब्रांच कोड देख सकते हैं।

IFSC कोड की सहायता से ब्रांच कोड का पता करना

  • सबसे पहले आपको अपनी पासबुक निकालनी होगी। अगर आपके पास पासबुक उपलब्ध नहीं है तो आप अपना अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग के सहायता से भी खोल सकते हैं।
  • अगर आपको अपना IFSC कोड पता है तो आपको उन अंको को ध्यान पूर्वक देखना होगा।
  • IFSC कोड 11 अंको का होता है।
  • इसमें पहले के 4 अंक आपके बैंक के नाम को प्रदर्शित करते हैं 5 वां अंक आपके शहर अथवा राज्य को प्रदर्शित करता है।
  • तथा इसके बाद जो आपके 6 अंक बचे होते हैं वह आपके बैंक का ब्रांच कोड होता है।

SBI COUSTOMER CARE नंबर से बैंक शाखा कोड का पता करना

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक से रजिस्टर हुए मोबाइल नंबर से SBI कस्टमर केयर नंबर 1800 1234 पर कॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको कस्टमर केयर को अपना राज्य, शहर, इत्यादि चींजे बतानी होगी।
  • लेकिन ध्यान रहे आपको अपना ओटीपी तथा ATM से सम्बंधित जानकारी किसी के भी साथ साझा नहीं करनी है।
  • इस तरह आप आसानी से अपने शाखा का कोड पता कर सकते हैं।

ऑनलाइन माध्यम से sbi बैंक शाखा का कोड पता करना

  • सबसे पहले आपको ब्राउजर में bankifsccode.com की लिंक पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको निचे स्क्रॉल करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका राज्य का नाम, जिले का नाम तथा बैंक का नाम पूछा जाएगा।
  • आपको ये तीनो विकल्प भरने होंगे। जैसे ही आप ये तीनो विकल्पों का चयन कर लोगे तो आपके सामने आपके शहर के सभी बेंको की लिस्ट आ जाएगी।
  • अब आपको इस लिस्ट में से अपने बैंक का चयन करना होगा जैसे ही आप चयन करोगे आपके सामने आपके बैंक का ब्रांच कोड लिखा हुआ आ जाएगा

तो दोस्तों हमारे द्वारा आपको ये 6 सबसे आसान माध्यम बताए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक का ब्रांच कोड आसानी से पता कर सकते हैं। आशा करते हैं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा, इसी तरह और भी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को रोजाना विजिट करें।

एसबीआई ब्रांच कोड से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

IFSC का पूरा नाम क्या है ?

IFSC का पूरा नाम (Indian Financial System Code) होता है। IFSC कोड 11 अंको का होता है। इसमें पहले के 4 अंक आपके बैंक के नाम को प्रदर्शित करते हैं 5 वां अंक आपके शहर अथवा राज्य को प्रदर्शित करता है। तथा इसके बाद जो आपके 6 अंक बचे होते हैं वह आपके बैंक का ब्रांच कोड होता है।

IFSC कोड तथा ब्रांच कोड में क्या अंतर होता है ?

IFSC कोड तथा ब्रांच कोड दोनों सामान नहीं होते। बैंक शाखा कोड एक IFSC का हिस्सा होता है। IFSC कोड के अंतिम 6 अंक बैंक के ब्रांच कोड को प्रदर्शित करते हैं।

भारत में SBI की कुल कितनी शाखाएं कार्यरत हैं ?

देश भर में SBI बैंक की लगभग 22,428 शाखाएँ वर्तमान में कार्यरत हैं।

Leave a Comment