SBI Account: SBI अकाउंट कैसे खोलें

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें इससे सम्बंधित जानकारी देने जा रहें है। भारत देश का कोई भी नागरिक एसबीआई बैंक में अपना खाता ऑनलाइन खोल सकते है। SBI अपने ग्राहकों को कुछ प्रमुख सुविधाएँ दी जाती है। यहाँ हम आपको बताएंगे SBI Account Online (SBI अकाउंट कैसे खोलें)? स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता कौन खोल सकते है ?

SBI अकाउंट में खाता खोलने के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे।

SBI Account: SBI अकाउंट कैसे खोलें
SBI Account: SBI अकाउंट कैसे खोलें

SBI Account: SBI अकाउंट कैसे खोलें

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को खाता खोलने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है। जानकारी के लिए बता दें देश का कोई भी नागरिक ऑनलाइन खाता खोल सकते है। ग्राहक जीरो बैलेंस से एसबीआई बैंक से खाता खोल सकेंगे और साथ ही जानकारी के लिए बता दें अधिकतम राशि के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है। एसबीआई अपने ग्राहकों को कुछ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है जैसे – फ्री एटीएम कार्ड उपलब्ध कराना, फ्री खाता खोलने की सुविधा आदि।

अगर ग्राहक किसी कारण खाता बंद करना चाहते है तो कभी भी बंद कर सकते है। ग्राहकों से खाता बंद करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वे उम्मीदवार जो स्टेटस बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना खाता ऑनलाइन खोलना चाहते है वे घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में माध्यम से इंटरनेट द्वारा योनो एसबीआई मोबाइल एप्प के माध्यम से खाता खोल सकते है।

आर्टिकल का नाम एसबीआई अकॉउंट कैसे खोलें
साल2024
बैंक का नामSBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)
लाभार्थी का नामदेश के सभी नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंकwww.onlinesbi.sbi

SBI खाते के अंतर्गत ग्राहकों के लिए उपलब्ध सुविधा

एसबीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को निम्न सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। ये प्रमुख सुविधाएँ निम्न प्रकार है –

  • जीरो मिनिमम बैलेंस
  • फ्री एटीएम कार्ड
  • फ्री पैसे ट्रांसफर सुविधा
  • अधिकतम राशि अनलिमिटेड
  • फ्री खाता बंद करने की सुविधा

SBI सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पात्रता

एसबीआई में बैंक खाता खोलने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे दी गयी निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

  • स्वयं सहायता समूह खाता खोलने के लिए पात्र होंगे।
  • सरकारी विभाग, केंद्र और सभी व्यक्ति खाता खोलने हेतु पात्र होंगे।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं बाल-विकास
आवश्यक दस्तावेज

भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए व्यक्ति के पास नीचे दिए गए सभी प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • वर्तमान समय के पते का प्रमाण (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड)
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

SBI ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें?

भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई में आप दो तरीकों से अकाउंट ओपन कर सकते है। या तो आप onlinesbi.sbi की आधिकारिक वेबसाइट या फिर Yono SBI Mobile App द्वारा Online अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है।

How to Open SBI Account Online
How to Open SBI Account Online.
  • उम्मीदवार सबसे पहले Yono SBI Mobile App ओपन करें।
  • उसके बाद अपने सामने एप्प का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको New to SBI के विकल्प पर करना होगा।एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट
  • अगले पेज में आपको Open Saving Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा। एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट
  • next स्टेप्स में आपको without branch visit, with branch visit में से without branch visit का चयन करना है।
  • इसके बाद Insta plus Saving Account में submit में क्लिक करें। एसबीआई बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया
  • उसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे आपको Start a new Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा। एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें ?
  • इसके पश्चात आपको एम्प्लॉय डिटेल्स में My Employer is Not Listed above में टिक करके next में क्लिक करें। एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट
  • इसके बाद Video KYC Production Information में दी गयी सभी जानकारी पढ़कर i am literate में टिक करके next में क्लिक करें। एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट ऐसे खोलें
  • Process at a Glance में इनफार्मेशन खुलकर आएगी, ध्यानपूर्वक पढ़े और next में क्लिक करें। एसबीआई में खाता खोलने की प्रक्रिया
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • इसके बाद अगले पेज में दोनों ओटीपी निर्धारित स्थान पर दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें। एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट
  • और उसके बाद security question सलेक्ट करके उसका आंसर दर्ज करके next में क्लिक करें।
  • अब आपको पासवर्ड क्रिएट करना होगा। एवं security question सेलेक्ट करके answer दर्ज करें। और next का चयन करें।
  • इसके पश्चात आपको FATCA /CRS Declartion में i am able में टिक करके next में क्लिक करना है।
  • अब आगे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर i agree to the above में टिक कर नेक्स्ट का चयन करें।
  • अब आपको डिटेल्स में अपना आधार नंबर दर्ज करके get otp में क्लिक करना है प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करके submit करें।
  • step 1 में personal details में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करके next में क्लिक करें। एसबीआई बैंक खाता ऑनलाइन खोले
  • step 2 में pan card number दर्ज करें। और आधार फोटो वेरिफाई कर next का चयन करें।  SBI Account Online
  • step 3 में Additional details में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें और next का चयन करें। एसबीआई अकाउंट ऑनलाइन ऐसे खोले
  • step 4 में नॉमिनी डिटेल्स भरें और next में क्लिक करें। एसबीआई अकाउंट ऑनलाइन ऐसे खोले
  • steps 5 में होम ब्रांच से संबंधित जानकारी को दर्ज करें। एसबीआई अकाउंट ऑनलाइन ऐसे खोले
  • इसके बाद आपको दी गयी term condition को पढ़कर टिक के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब आपको पंजीकृत मोबाइल में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करके next में क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको डेबिट कार्ड में नाम संबंधी डिटेल्स दर्ज करनी होगी। स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
  • step 6 में आपको टोकन संख्या प्राप्त होगी। इसके बाद आपको दी गयी जानकारी को पढ़कर टिक करके नेक्स्ट में क्लिक करना है। स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
  • इसके बाद आपको दस्तावेज हेतु video kyc process को पूर्ण करना होगा।
  • get ready में start to video में क्लिक करे। और वीडियो केवाईसी प्रोसेस को पूरा करें। एसबीआई बैंक ऑनलाइन खाता खोलें
  • इस प्रकार से आपका एसबीआई में बैंक अकाउंट खोलने से संबंधित प्रक्रिया सफल हो जाएगी।
  • उसके बाद आपको यूजरनाम एक्टिवेट करना होगा।
  • इसके बाद आप खाते में लेनदेन शुरू कर सकते है।

SBI Account: SBI अकाउंट कैसे खोलें, FAQ

SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?

योनो SBI एप्प के माध्यम से ऑनलाइन एसबीआई बैंक में खाता खोला जा सकता है।

SBI बैंक में कितनी राशि से खाता खोला जा सकता है?

SBI बैंक में जीरो बैलेंस से खाता खोला जा सकता है।

SBI अपने ग्राहकों को कौन-सी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है ?

SBI अपने ग्राहकों को बहुत ही सुविधाएँ उपलब्ध कराता है जैसे –
जीरो मिनिमम बैलेंस
फ्री एटीएम कार्ड
फ्री पैसे ट्रांसफर सुविधा
अधिकतम राशि अनलिमिटेड
फ्री खाता बंद करने की सुविधा

जैसे कि हमने आपसे इस लेख में SBI Account: SBI अकाउंट कैसे खोलें से जुडी जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment