समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें | Samagra ID Me Name Kaise Sudhare.

समग्र सामजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समग्र आईडी बनाई जाती है। समग्र आईडी की सहायता से राज्य सरकार की योजनाओं में पारदर्शिता बनती है। समग्र आईडी से मध्यप्रदेश राज्य के पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है एवं सरकार के योजना संबंधी नियमों का सरलीकरण हो जाता है।

यदि समग्र आईडी को बनाते समय आपके द्वारा नाम में कोई त्रुटि हो जाए तो आप नाम सुधारने के लिए आगे दी जाने वाली प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें | Samagra ID Me Name Kaise Sudhare.
समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें | Samagra ID Me Name Kaise Sudhare.

समग्र आईडी में नाम सुधारने की प्रक्रिया

यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी से लिंक ना हो तो पहले e KYC कर के अपना नंबर समग्र आईडी से लिंक करें। क्योकि समग्र आईडी पर लिंक नंबर पर OTP से वेरिफिकेशन होता है। आईडी में नाम का सुधारीकरण करने के लिए आप निम्न चरणों का पालन करें:

  1. सर्वप्रथम आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएं।
  2. समग्र पोर्टल के होम पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें पर जाना है।
  3. अब समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के अपनी प्रोफाइल अपडेट करें विकल्प पर क्लिक करें। समग्र पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल अपडेट करें
  4. अब समग्र सदस्य आईडी नंबर डालें एवं दिया गया कॅप्टचा कोड भरें। Captcha सत्यापित करें पर क्लिक करें।
  5. समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर आये OTP को भरें एवं अपनी समग्र आईडी का विवरण देखें।
  6. OTP भरने के बाद पेज पर थोड़ा नीचे जाने पर आपको नाम अपडेट करें के विल्कप पर क्लिक करना है। samagra id me naam sudhare
  7. नए पेज पर आपको अंग्रेजी और हिंदी में अपने नाम का पहला शब्द भरना है उसे कन्फर्म करने के लिए एक बार और भरें। अंतिम नाम को भी भरें और कन्फर्म करने के लिए पुनः भरें। वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज की जानकारी भरें एवं अपलोड करें। कॅप्टचा कोड भरें एवं REQUEST CHANGE OF NAME पर क्लिक करें। समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें
  8. नए पेज पर आपको नाम सुधारने की REQUEST के लिए नामांकन आईडी मिलेगी जिसकी सहायता से आप अपनी REQUEST को ट्रैक कर सकते हैं अब OTP सत्यापित करें पर क्लिक करें।
  9. OTP भरने के बाद अपना मोबाइल नंबर एवं कॅप्टचा कोड भरें तथा CONFIRM YOUR REQUEST पर क्लिक करें।

उपर्युक्त प्रक्रिया का पालन करने के बाद आपकी REQUEST के वेरिफिकेशन का मैसेज आ जायेगा। एवं आपका नाम अपडेट हो जाता है।

आवश्यक दस्तावेज

समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए निम्न में से आप किसी एक प्रमाण पत्र को अपलोड कर सकते हैं जिसमें आपका नाम सही लिखा हो:

  1. आधार कार्ड
  2. हाईस्कूल की मार्कशीट
  3. पैन कार्ड
  4. वोटर आईडी
  5. पासपोर्ट
  6. राशन कार्ड
  7. ड्राइविंग लाइसेंस
  8. शासकीय परिचय पत्र
  9. सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
  10. मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निःशक्तता का प्रमाण पत्र

समग्र आईडी में नाम सुधारने पर कितने दिन में नाम सही हो जाता है?

समग्र आईडी में नाम सुधारने पर एक हफ्ते में नाम सही हो जाता है।

समग्र आईडी में नाम सुधारने पर अपलोड किये गए दस्तावेज का साइज क्या होना चाहिए?

अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज का साइज 100kb या उस से कम होना चाहिए।

समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in है।

Leave a Comment