समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | Samagra ID me Mobile Number Kaise Jode

सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर कार्य करने वाली मध्यप्रदेश सरकार ने समग्र पोर्टल की शुरआत की। समग्र पोर्टल द्वारा प्रत्येक परिवार एवं परिवार के सदस्यों की समग्र आईडी बनाई जाती है। जिस से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होती है।

समग्र आईडी एक पहचान पत्र सा है इसे कई अन्य दस्तावेजों के साथ लिंक करना अनिवार्य होता है यदि हम इसे किसी भी अन्य दस्तावेज से लिंक करते हैं तो हमें उस के लिए मोबाइल नंबर OTP की आवश्यकता होती है। आपको समग्र आईडी से नंबर जोड़ने की प्रक्रिया आज हमारे द्वारा दी जाएगी।

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | Samagra ID me Mobile Number Kaise Jode
Samagra ID me Mobile Number Kaise Jode

समग्र आईडी में नंबर जोड़ने की प्रक्रिया

समग्र आईडी से नंबर लिंक करने के लिए समग्र पोर्टल के SPR (समग्र पापुलेशन रजिस्टर) पर हमें क्लिक करना होता है नीचे दिए गए स्टेप से हम नंबर जोड़ने की प्रक्रिया को समझते हैं :

  1. SPR समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट spr.samagra.gov.in पर जाएँ।
  2. पोर्टल पर आने के बाद सबसे पहले डैशबोर्ड के ऊपर लिखे LOGIN पर क्लिक करें। SPR समग्र पोर्टल
  3. अब अपना user name और पासवर्ड भरें एवं कॅप्टचा कोड भरें और लॉगिन करें।
  4. लॉगिन करने के बाद नए पेज में 9 डॉट्स के चिह्न वाले बॉक्स पर क्लिक करने के बाद सदस्य पंजीयन एवं प्रबंधन पर क्लिक करेंगे। how to add mobile number on samagra id
  5. अब सदस्य पंजीयन एवं प्रोफाइल अपडेशन प्रणाली के पेज पर member profile से number पर क्लिक करें।
  6. अपडेट मोबाइल नंबर में पोर्टल परिवार सदस्य आईडी को सर्च करें
  7. अब New mobile number भरें एवं update mobile number पर क्लिक करें। समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ें
  8. आपके मोबाइल नंबर के जुड़ने या अपडेट करने का स्टेटस आपको दिख जायेगा।

अब आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी से जुड़ गया है। इसकी सहायता से आपको समग्र आईडी किसी अन्य दस्तावेज के साथ लिंक करने में सहायता होगी।

क्या हम मोबाइल द्वारा भी समग्र आईडी में नंबर जोड़ सकते हैं ?

मोबाइल द्वारा भी समग्र आईडी में नंबर जोड़ा जाता है इसके लिए आपको उपर्युक्त स्टेप्स का पालन करना चाहिए।

समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए किस वेबसाइट का प्रयोग करें ?

समग्र आईडी में नंबर जोड़ने के लिए SPR समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट spr.samagra.gov.in का प्रयोग किया जाता है।

SPR समग्र पोर्टल में SPR का फुलफॉर्म क्या है?

SPR का फुल फॉर्म Samagra Population Register है।

Leave a Comment