नई स्क्रैप पॉलिसी में पुरानी कारो में ये काम करवाना जरुरी होगा

Scrappage Policy: 1 अप्रैल 2023 से 15 साल से पुरानी प्राइवेट गाड़ी को फिटनेस टेस्ट पास करना है। यदि गाड़ी टेस्ट पास नहीं करती है तो उसे स्क्रैप करना होगा। 15 साल से पुरानी कमर्शियल गाड़ी को हर साल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

यदि गाड़ी टेस्ट पास नहीं करती है तो उसे स्क्रैप करना होगा। 20 साल से पुरानी कमर्शियल गाड़ी को बिना किसी फिटनेस टेस्ट के स्क्रैप करना होगा।

Re-Registration Scrappage Policy

यह भी पढ़ें:- भारत में यातायात के नियम, चिन्ह, अर्थ India’s Traffic Rules Signs with meaning in Hindi

15 साल पुरानी गाड़ी का री-रजिस्ट्रेशन

नई स्क्रैप पॉलिसी के तहत, 15 साल पुरानी गाड़ी को अगले 5 साल तक चलाने के लिए आपको री-रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आपको अपनी गाड़ी को किसी पंजीकृत ऑटोमेटिक व्हीकल फिटनेस टेस्टिंग स्टेशन (ATS) से फिटनेस टेस्ट पास कराना होगा।

टेस्ट में गाड़ी की ब्रेक, स्टीयरिंग, हेडलाइट, सस्पेंशन, टायर, इंजन, और अन्य महत्वपूर्ण भागों की जांच की जाएगी। यदि गाड़ी टेस्ट पास करती है तो आपको फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

री-रजिस्ट्रेशन के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट

नई स्क्रैप पॉलिसी के तहत, 15 साल पुरानी गाड़ी को री-रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको पहले मान्यता प्राप्त ATS से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना होगा। यह सर्टिफिकेट RTO में जमा कराने के बाद ही आपको 5 साल के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा।

फिटनेस सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य

नई स्क्रैप पॉलिसी के तहत, 15 साल पुरानी गाड़ी को सड़क पर चलाने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना अनिवार्य है। यह टेस्ट केवल दो बार ही लिया जा सकता है। यदि दोनों बार गाड़ी टेस्ट में फेल हो जाती है तो उसे स्क्रैप करना होगा।

यदि आपकी गाड़ी फिटनेस टेस्ट में दो बार फेल हो जाती है तो आपको अपनी गाड़ी को स्क्रैप करना होगा। आप अपनी गाड़ी को किसी पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सेंटर पर ले जाकर स्क्रैप कर सकते हैं। स्क्रैप करने पर आपको सब्सिडी मिल सकती है।

1 जून 2024 से स्क्रैप पॉलिसी के नियम

15 से 20 साल पुरानी गाड़ी को आप खुद भी सरकार के मान्यता प्राप्त स्क्रैप सेंटर में जाकर स्क्रैप करा सकते हैं। आपको सब्सिडी और रोड टैक्स में छूट मिलेगी। 15 से 20 साल पुरानी गाड़ी को खुद स्क्रैप करवाना अनिवार्य होगा। यदि गाड़ी सड़क पर चलती पकड़ी जाती है तो उसे सीधे स्क्रैप सेंटर में भेज दिया जाएगा।

गाडी पर जुर्माना भी देना होगा और सब्सिडी भी नहीं मिलेगी। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आप 1 जून 2024 से पहले अपनी 15 से 20 साल पुरानी गाड़ी को खुद ही स्क्रैप करवा लें।

गाड़ी स्क्रैप करवाने के फायदे

  • आपकी गाड़ी का जो भी मूल्य है उसका 4 से 6 प्रतिशत आपको मिलेगा। उदाहरण के लिए यदि आपकी गाड़ी 1 लाख रुपये की है तो आपको 4,000 से 6,000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।
  • स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट पर आपको नई गाड़ी खरीदने पर उसके कुल मूल्य पर 5 प्रतिशत छूट मिलेगी।
  • नई गाड़ी खरीदने पर लगने वाला रजिस्ट्रेशन शुल्क आपको नहीं देना होगा और रोड टैक्स पर भी छूट मिलेगी।
  • निजी गाड़ियों पर रोड टैक्स में 25 प्रतिशत और वाणिज्यिक गाड़ियों पर 15 प्रतिशत की छूट मिल रही है

टॉपिक: New Scrappage Policy, Re-Registration Scrappage Policy, नई स्क्रैप पॉलिसी

अन्य खबरें भी देखें:

Leave a Comment