प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन व एप्लीकेशन स्टेटस

मध्यप्रदेश की सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की शुरुआत की है।

इस स्कॉलरशिप के माध्यम से वह सभी बालिकाएं पात्र मानी जाएगी जो शहरी क्षेत्र के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में शामिल है।

जिन बालिकाओं के द्वारा 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये गए है उन्हें वार्षिक आधार पर 5000 हजार रूपये की राशि छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाएगी।

योजना का लाभ उठाने के लिए बालिका शहरी परिवार में निवासरत होनी चाहिए। गरीब परिवार की बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एमपी सरकार के द्वारा योजना को लागू किया गया है।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन व एप्लीकेशन स्टेटस
प्रतिभा किरण स्कालरशिप

मध्यप्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं एवं विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाओं का संचालन करते है। जिनमे से एक मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से राज्य के छात्र-छात्राओं को कॉलिज में दाखिला देने पर 2500 रुपये की छूट प्रदान की जाएगी।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आने वाली मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु प्रतिभा किरण स्कालरशिप की शुरुआत की गयी है। मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के मेधावी छात्राओं वार्षिक आधार पर 5000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को योजना के अंतर्गत आगे पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। उच्च शिक्षा प्राप्त कर वह अपने सपनो को साकार करने में सक्षम हो पायेंगी। एवं राज्य के विकास में अपना योगदान प्रदान कर सकेंगी।

लाभार्थी को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये किश्तों में प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत पात्र स्टूडेंट्स http://scholarshipportal.mp.nic.in/ पोर्टल के माध्यम से लॉगिन कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है

Pratibha Kiran Scholarship highlights

योजनाप्रतिभा किरण स्कालरशिप
शुरुआत किसके द्वारा की गईमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्यविद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ5000 रुपये प्रतिवर्ष
आधिकारिक वेबसाइट(mp.nic.in)

प्रतिभा किरण स्कालरशिप का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों की प्रतिभावान छात्रा को अपनी पढाई निरंतर जारी रखने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

योजना के माध्यम से नारी सश्क्तिकरण को बढ़ावा देना एवं राज्य की बालिकाओं को आर्थिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनाना है।

बालिकाओं की शिक्षा में कोई रूकावट न आ सके एवं वह पढ़-लिखकर आत्मनिर्भन बन सके। जिससे नारियों को समाज में उचित सम्मान प्रदान किया जायेगा।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप लाभ एवं विशेषताएं

  • Pratibha Kiran Scholarship की शुरुआत मध्यप्रदेश की राज्य सरकार द्वारा की गई है।
  • योजना के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थी प्रत्येक माह 500 रुपये की किश्तों के रूप में प्रदान की जाती है।
  • राज्य सरकार लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष 5000 रुपये की धनराशि प्रदान की जा सकती है।
  • एक वर्ष तक प्रत्येक 10 माह में विद्यार्थियों को 500 रुपये प्रदान किये जायेंगे।
  • स्कीम के तहत उम्मीदवार को प्रदान की जाने वाली राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।
  • स्कीम के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन निर्धारित की गई है।
  • योजना का लाभ राज्य के गरीब बालक-बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत केवल राज्य की बालिकाओं को ही पात्र मन जायेगा।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप मुख्य पात्रताएं

  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • स्कीम के तहत आवेदन कर करने वाला व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का सदस्य होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक उमीदवारों 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक आने आवश्यक है।
  • आवेदक के अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • स्कीम का लाभ राज्य की छात्राएं प्राप्त कर सकती है।
प्रतिभा किरण स्कालरशिप आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • शक्षिक प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण

प्रतिभा किरण स्कालरशिप आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Pratibha Kiran Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट (mp.nic.in) को ओपन करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको “स्टूडेंट कार्नर” के अंतर्गत “Register Yourself” का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक कर दीजिये।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर दीजिये। उसके बाद प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे पूछे गए स्थान पर दर्ज कर दीजिये।
  • उसके बाद वेरिफाई ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • उसके बाद नीचे दिए गए पंजीकृत करे के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • जिसके बाद आपको अपना पासवर्ड एवं यूजर आईडी प्राप्त हो जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी प्रतिभा किरण स्कालरशिप आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप में लॉगिन प्रोसेस

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (mp.nic.in) को ओपन कर लीजिये।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके सामने लॉगिन का फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमे आपसे आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड माँगा जायेगा।
  • पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करके लोगिन के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपका प्रतिभा किरण स्कालरशिप में लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप एप्लीकेशन स्टेटस चैक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (mp.nic.in) को ओपन कर लीजिये।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ट्रैक गांव की बेटी/ प्रतिभा किरण/ विक्रमादित्य योजना एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक कर दीजिये।
  • अब अगले पेज में आपसे आपकी प्लीकेंट आईडी, एकेडमिक ईयर तथा कैप्चा कोड पूछा जायेगा उसे दर कर दीजिये।
  • अब आपके सामने शो माय एप्लीकेशन का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपकी प्रतिभा किरण स्कालरशिप एप्लीकेशन स्टेटस चैक करने की प्रक्रिया हो जाएगी।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप से संबंधित प्रश्न-उत्तर

Pratibha Kiran Scholarship की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

Pratibha Kiran Scholarship की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई है।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप स्कीम के तहत लाभार्थी कौन है ?

प्रतिभा किरण स्कालरशिप स्कीम के तहत लाभार्थी राज्य की 12 वीं कक्षा की वह छात्र है। जो बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 % अंकों से उत्तीर्ण हुई हो।

Pratibha Kiran Scholarship का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

Pratibha Kiran Scholarship का मुख्य उद्देश्य राज्य की कन्याओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे वह सक्षम हो सकेगी।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Add Imageप्रतिभा किरण स्कालरशिप की आधिकारिक वेबसाइट (mp.nic.in) है।

इस लेख में हमने आपके साथ देश के “प्रतिभा किरण स्कालरशिप” से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment