मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण Jeevan Shakti Yojana

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना का शुभारम्भ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन आपदा में अवसर ढूँढना का एक उदाहरण जीवन शक्ति योजना है। योजना से मध्यप्रदेश के शहरों में निवास करने वाली उद्यमी महिलाओं को रोजगार की प्राप्ति होगी।

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना का आवेदन करें
मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना मध्यप्रदेश

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जीवन शक्ति योजना के आवेदन एवं पंजीकरण की जानकारी विस्तार से दे रहें हैं।

रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाओं को संचालित किया जाता है ताकि बेरोजगारी की समस्या में कमी आ सके। ऐसे ही कृषक उद्यम योजना भी सरकार द्वारा स्वरोजगार शुरू करने हेतु ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी।

Jeevan Shakti Yojana

आर्टिकल मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन करें
राज्य मध्यप्रदेश
विभाग उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश
उद्देश्य कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना एवं महिलाओं को रोजगार प्रदान करना
लाभार्थी मध्यप्रदेश के शहरों में रहने वाली उद्यमी महिलाएं
माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://maskupmp.mp.gov.in/index

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना

इस योजना की शुरुवात 25 अप्रैल 2020 को हुई थी। जीवन शक्ति योजना से शहरी महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ।

महिलाएं घर में सूती कपड़े का मास्क बना कर राज्य सरकार को 11 रूपये प्रति मास्क की दर से बेच सकती हैं। मास्क की सहायता से कोरोना वायरस से जीवन का बचाव किया जा सकेगा।

जीवन शक्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

सरकार लाभ प्रदान करने का उचित प्रबंधन करेगी। सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने पर कार्यरत है।

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना उद्देश्य

जीवन शक्ति योजना का उद्देश्य कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकना है। वायरस की वजह से जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

इस योजना से शहर में निवास करने वाली महिलाओं की रोजगार प्राप्त होगा जिस से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायता हो पायेगी। योजना के उपर्युक्त दो ही मुख्य उद्देश्य हैं।

जीवन शक्ति योजना लाभ और विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना से देश में फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने में आम नागरिक की भागीदारी होती है।
  • योजना से रोजगार की प्राप्ति घर पर ही होती है, महिलाओं द्वारा बनाये गए मास्कों से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
  • जीवन शक्ति योजना में बने मास्क सस्ते एवं सुरक्षित होते हैं।
  • योजना से एक बार में 200 मास्क का ऑर्डर होता है।
  • महिलाएं बनाये गए मास्कों को सीधा सरकार को बेचती हैं।
  • योजना में 5 लाख से अधिक मास्क बनाये जा चुके हैं।
  • इस योजना से प्राप्त होने वाले लाभ को सरकार महिलाओं के बैंक में ट्रांसफर करती है।

एमपी जीवन शक्ति योजना हेतु पात्रताएं

प्रत्येक योजना का लाभार्थी बनने के लिए कुछ पात्रताएं होनी अनिवार्य होती हैं। यदि आप जीवन शक्ति योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं तो आप में निम्न पात्रताएं होनी चाहिए:

  • इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए आप मध्यप्रदेश के स्थाई नागरिक होने चाहिए।
  • योजना की मुख्य पात्र मध्यप्रदेश के शहरों में निवास करने वाली उद्यमी महिलाएं हैं।
  • महिला का स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आवेदन के समय आपको मास्क तैयार करने की मासिक क्षमता बतानी होगी।
  • महिला के पास सिलाई मशीन होनी चाहिए जिससे उन्हें मास्क बनाने होंगे।
  • योजना की लाभार्थी बनने के लिए सम्बंधित सभी दस्तावेज होने बहुत जरूरी हैं।

जीवन शक्ति योजना आवश्यक दस्तावेज

जीवन शक्ति योजना के आवेदन हेतु आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने चाहिए:

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

यदि आप जीवन शक्ति योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो आप तीन प्रकार से आवेदन कर सकते हैं :

  • ऑनलाइन आधार नंबर से
  • ऑनलाइन मोबाइल नंबर से
  • हेल्पलाइन की सहायता से

ऑनलाइन आवेदन हेतु नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के लिए बनाये गए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://maskupmp.mp.gov.in/index पर जाएँ।
  2. पोर्टल पर पहुंचने के बाद आप महिला उद्यमी पंजीयन करें पर क्लिक करें।  मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना में आवेदन करें
  3. अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं OTP सत्यापित करें
  4. पंजीयन का माध्यम चुनें। मांगी गयी जानकारी जैसे महिला का नाम, पति का नाम, पता आदि भरें।
  5. बैंक डिटेल्स दर्ज करने के बाद घोषणा पत्र के चैक बॉक्स पर टिक करें एवं सेव करें पर क्लिक करें। how to register on  मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना
  6. सेव करें पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर आपको पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।

इस प्रकार आप का जीवन शक्ति योजना में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://maskupmp.mp.gov.in/index पर क्लिक करें।
  • योजना के पोर्टल पर मुख्य पेज में लॉगिन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने मोबाइल मोबाइल नंबर पर आये Username और पासवर्ड को दर्ज करें।
  • कॅप्टचा कोड को भरें एवं Login पर क्लिक करें। how to login on  mukhymantri jeevan shakti yojna portal

जीवन शक्ति योजना से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

क्या ग्रामीण महिला भी जीवन शक्ति योजना में आवेदन कर सकती है?

नहीं यह योजना सिर्फ मध्यप्रदेश के शहरों में रहने वाली उद्यमी महिलाओं के लिए है।

जीवन शक्ति योजना के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क क्यों नहीं हो रहा है?

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच सम्पर्क करें।

जीवन शक्ति योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

जीवन शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://maskupmp.mp.gov.in/index है।

जीवन शक्ति योजना में सरकार उद्यमी महिला से किस दर में मास्क खरीदेगी?

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना में सरकार महिला से 11 रुपए प्रति मास्क की दर से मास्क खरीदेगी।

जीवन शक्ति योजना की शुरुवात कब हुई?

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना की शुरुवात 25 अप्रैल 2020 को हुई।

जीवन शक्ति योजना में रजिस्ट्रेशन कितने प्रकार से किया जा सकता है?

जीवन शक्ति योजना में रजिस्ट्रेशन 3 प्रकार से किया जाता है:
आधार नंबर से, मोबाइल नंबर, हेल्पलाइन से

हेल्पलाइन

मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए या किसी सहायता के लिए 0755-2700800 पर कॉल करें।

Leave a Comment

Join Telegram