एलआईसी जीवन उमंग योजना (945) क्या है, ऑनलाइन रिव्यू, विशेषताएं, लाभ

भारत में हर वर्ग के नागरिक को जीवन से जुडी बीमा योजना प्रदान करने के लिए देश की सबसे बड़ी एवं पुरानी भारतीय जीवन बीमा निगम अनेक योजनाओं को लांच करती है। LIC के देश में करोड़ों पॉलिसी धारक हैं।

एलआईसी द्वारा देश के नागरिकों के लिए सम्पूर्ण जीवन योजना के अंतर्गत जीवन उमंग योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना द्वारा पॉलिसी धारक के परिवार को आय एवं सुरक्षा का संयोजन प्रदान किया जाता है।

एलआईसी जीवन उमंग योजना (945) क्या है
एलआईसी जीवन उमंग योजना (945)

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एलआईसी जीवन उमंग योजना (945) से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेंगें। इस आर्टिकल की सहायता से आप इस योजना की विशेषताएं एवं लाभ जान पायेंगें।

आर्टिकल का नाम जीवन उमंग योजना (945)
जारीकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम LIC
उद्देश्य बीमाधारकों को 100 वर्ष की अवधि तक योजना का लाभ प्रदान करना
लाभार्थी भारत के नागरिक
प्रीमियम भुगतान अवधि 15 से 30 साल तक
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन
LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in

LIC Jeevan Umang Yojana 945

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 1 फरवरी 2020 को प्लान नंबर 945 से एलआईसी जीवन उमंग योजना को लांच किया गया। इस योजना का यूआईएन (यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) 512N312V02 है। इस योजना का लाभ 100 वर्ष की आयु तक प्राप्त किया जा सकता है। इस बीमा योजना को ऑफलाइन माध्यम से खरीदा जाता है।

यह एक गैर लिंक्ड, भागीदार एवं व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी है। यदि बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बीमा की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है। इस योजना में 90 दिन से अधिक एवं 55 वर्ष तक के नागरिक निवेश कर सकते हैं। बीमा योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 2 लाख रूपये है।

यदि आप भी कम निवेश में प्रतिवर्ष 36 हजार रूपये प्राप्त करना चाहते हैं तो आप भी इस बीमा योजना में निवेश कर सकते हैं। मेच्योर होने के बाद आपको यह राशि प्रदान होने लगती है। इस योजना को 15 साल, 20 साल, 25 साल, 30 साल तक के लिए खरीदा जा सकता है।

जीवन उमंग योजना की विशेषताएं

  • 100 साल तक कवर– यह बीमा योजना एक सम्पूर्ण जीवन बीमा योजना है इसके अंतर्गत बीमा धारक को 100 वर्ष की आयु तक लाभ प्रदान किया जाता है।
  • सिंगल प्लान में दोहरा लाभ– यह योजना सम्पूर्ण जीवन योजना एवं बंदोबस्ती दोनों का ही लाभ प्रदान करती है। अर्थात योजना में सिंपल रिवर्सनरी बोनस से लेकर फाइनल एडिशन बोनस दोनों प्रदान किये जाते हैं।
  • लुक फ्री पीरियड– यदि आपको बीमा योजना की शर्ते समझ नहीं आती है या आप इस योजना से संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप 15 दिन के भीतर बीमा के बांड को वापस कर सकते हैं।
  • पॉलिसी सरेंडर– बीमा योजना के प्रीमियम को 3 वर्ष तक जमा करने के बाद आप किसी समय भी पॉलिसी सरेंडर करने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि बीमा धारक पॉलिसी का भुगतान 15 साल, 20 साल, 25 साल, 30 साल में किस्तों के रूप में करते हैं तो उन्हें 8% प्रति वर्ष बीमा योजना में प्रदान किया जाता है।
  • 3 महीने की आयु पूरी कर चुके बच्चे से लेकर 55 वर्ष की आयु तक के नागरिक इस योजना में निवेश करते हैं एवं उम्र भर पेंशन का लाभ प्राप्त करते हैं।
  • यदि बीमा धारक नागरिक पॉलिसी खरीदने के एक वर्ष के दौरान आत्महत्या कर देता है तो ऐसे में प्रीमियम भुगतान की गयी राशि का 80% ही वापस नॉमिनी को प्रदान किया जाता है। यह योजना द्वारा िया गया बहिष्करण है।

Jeevan Umang Yojana के लाभ

  • मृत्यु लाभ– यदि बीमा धारक की मृत्यु मेच्योरिटी की तिथि से पहले हो जाती है तो नॉमिनी को बिना ब्याज दर के जमा की गयी प्रीमियम राशि की कुल राशि वापस कर दी जाती है।
  • यदि मृत्यु मेच्योरिटी तिथि के बाद हो तो नॉमिनी को कुल बीमा राशि व अंतिम अतिरिक्त बोनस के साथ रिवर्सनरी बोनस का लाभ भी प्रदान की जाता है।
  • ऋण सुविधा– इस योजना में ऋण प्रदान करने की सुविधा भी उपलभ्द है जिसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की हुई हैं। जैसे एक्टिव पॉलिसी के लिए सरेंडर राशि 90% होती हैं एवं ऋण राशि पर लिया जाने वाला वार्षिक ब्याज सर्वाइवल लाभ के 50% से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • मेच्योरिटी लाभ– बीमा अवधि 100 साल पूरे होने पर या या मेच्योरिटी अवधि पूरी होने पर मृत्यु होने की स्थिति में रिवर्सनरी बोनस एवं फाइनल एडिशन बोनस प्रदान किया जाता है।
  • कर लाभ– इस योजना भुगतान किये गए प्रीमियम को धारा 80C के अंतर्गत छूट प्रदान की जाती है। एवं मृत्यु व मेच्योरिटी पर भुगतान की गयी राशि में भी इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा D(D) के अंतर्गत टैक्स फ्री है।
  • राइडर लाभ– यदि बीमा धारक की की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या विकलांगता आ जाती है तो ऐसे में धारक को न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर, प्रीमियम छूट लाभ राइडर प्रदान किये जाते हैं।
  • उत्तरजीविता लाभ– पीपीटी (प्रीमियम भुगतान अवधि) पूर्ण होने पर मेच्योरिटी तक पॉलिसी होल्डर को मूल बीमा राशि पर 8% के बराबर राशि का भुगतान किया जाता है।

मृत्यु लाभ किस्तों में

किश्त भुगतान का प्रकार न्यूनतम किश्त राशि (रूपये में)
मासिक5,000
त्रैमासिक15,000
अर्धवार्षिक25,000
वार्षिक50,000

एलआईसी जीवन उमंग योजना प्रीमियम में छूट

मूल बीमा राशि BSA (रूपये में)प्रीमियम पर छूट
2 लाख से 4.75 लाखशून्य
5 लाख से 9.75 लाखBSA पर 1.25%
10 से 24.75 लाखBSA पर 1.75%
25 लाख से अधिकBSA पर 2%

LIC Jeevan Umang Yojana पात्रता एवं शर्तें

यदि आप इस बीमा योजना में निवेश करना चाहते हैं तो LIC द्वारा इसकी पात्रताएं इस प्रकार निर्धारित की गयी हैं:

  • बीमा योजना को खरीदने वाला नागरिक भारतीय होना चाहिए।
  • बीमा में निवेश करने की आयु 90 दिन (3 माह) से अधिक एवं 55 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • योजना में निवेश की न्यूनतम राशि 2 लाख रूपये है।
  • इस बीमा योजना के प्रीमियम भुगतान की अवधि 15, 20, 25, 30 साल है।
  • प्रीमियम का भुगतान करने के लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक मोड़ का चयन कर सकते हैं।
  • लाभार्थी की अधिकतम आयु 100 वर्ष है।

LIC जीवन उमंग योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र/ जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैनकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मेडिकल चेकअप के दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

एलआईसी जीवन उमंग योजना (945) आवेदन करें

यदि आप बीमा योजना से सम्बंधित पात्रताएं पूरी करते हैं एवं आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हैं तो आप नीचे दी गयी प्रक्रिया के अनुसार योजना का ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में जाएँ।
  2. अब आप वहां उपलब्ध एलआईसी एजेंट से जीवन उमंग योजना सम्बंधित आवेदन फॉर्म मांगें।
  3. आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  4. आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  5. आवेदन फॉर्म की पुनः जाँच करें।
  6. अब आवेदन फॉर्म को वापस एलआईसी के कार्यालय में जमा कर दें।

LIC Jeevan Umang Yojana 945 सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

एलआईसी जीवन उमंग योजना क्या है?

एलआईसी जीवन उमंग योजना एक नॉन लिंक्ड, भागीदार एवं व्यक्तिगत सम्पूर्ण जीवन बीमा योजना है।

LIC Jeevan Umang Yojana का आवेदन कैसे करें?

LIC Jeevan Umang Yojana का आवेदन ऑफलाइन माध्यम से होता है इसके आवेदन के लिए आपको नजदीकी एलआईसी कार्यालय में आवेदन फॉर्म भरना होता है।

जीवन उमंग योजना में निवेश करने की आयुसीमा क्या है?

जीवन उमंग योजना में निवेश करने की आयुसीमा 90 दिन (3 माह) से लेकर 55 साल की आयु है।

भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in है।

एलआईसी जीवन उमंग योजना में न्यूनतम निवेश राशि क्या है?

एलआईसी जीवन उमंग योजना में न्यूनतम निवेश राशि 2 लाख रूपये है।

LIC Jeevan Umang Yojana में राइडर लाभ कौन-कौन से हैं?

LIC Jeevan Umang Yojana में मृत्यु एवं विकलांगता लाभ राइडर, दुर्घटना लाभ राइडर, न्यू टर्म इन्स्योरेन्स लाभ राइडर एवं गंभीर बीमारी लाभ राइडर उपलब्ध हैं।

Jeevan Umang Yojana का Unique Identification Number UIN क्या है?

Jeevan Umang Yojana का UIN 512N312V02 है।

हेल्पलाइन

LIC जीवन उमंग योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप LIC के हेल्पलाइन नंबर +912268276827 पर कॉल करें।

Leave a Comment