[रजिस्ट्रेशन] एमपी लॉन्च पैड योजना 2024: Launch Pad Scheme, ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में आपसे मध्यप्रदेश की एमपी लॉन्च पैड योजना की सम्पूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे है। मध्यप्रदेश की राज्य सरकार ने 18 वर्षीय किशोर एवं किशोरियां को अपना स्वरोजगार शुरू करने में उनकी वित्तीय मदद करने का प्रयास किया है। जिससे की उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने में कोई भी परेशानी या आर्थिक रुकावट का सामना ना करना पड़े।

इस आर्टिकल में हम MP स्कीम के तहत कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, स्कीम की विशेषता, उद्देश्य, पात्रता क्या है एवं आवेदन की प्रक्रिया को आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। अगर आप भी 18 या उससे अधिक है और योजना का लाभ लेना चाहते है तो आर्टिकल में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को अंत तक पढ़े।

[रजिस्ट्रेशन] एमपी लॉन्च पैड योजना : Launch Pad Scheme, ऑनलाइन आवेदन
Launch Pad Scheme Apply Online

Launch Pad Scheme

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए Launch Pad Scheme का शुभारम्भ किया है योजना के तहत राज्य सरकार उन युवाओ की सहायता करेंगे जो बाल संस्था से जुड़े हुए होते है जिससे 18 वर्ष के बाद उन्हें अपने रोजगार के लिए अधिक संघर्ष न करना पड़े एवं वह स्वयं का ही स्वरोजगार शुरू कर सकें।

स्वरोजगार खोलने के लिए सरकार युवाओं को 6,00,000 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, जिससे की वह अपना छोटा-मोटा व्यवसाय जैसे कंप्यूटर की दुकान, स्टेशनरी की दुकान, पशुपालन इत्यादि व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। स्कीम की सहायता से नागरिकों को आत्मनिर्भर बनने में प्रोत्साहन मिलेगा। योजना के लाभार्थी युवा और युवतियों दोनों ही सामान रूप से होंगे।

योजना के माध्यम से वह नौजवान जिनके हाथो में राज्य का भविष्य है उनकी काबिलियत को एक नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए आर्थिक रूप से मजबूती दी जाएगी। जिससे समाज में संभवतः बेरोजगारी के कारण आने वाली गरीबी और भुखमरी जैसी समस्याओं को नियंतरण में लाया जा सकें।

एमपी लॉन्च पैड योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

आर्टिकल [रजिस्ट्रेशन] एमपी लॉन्च पैड योजना
योजनाएमपी लॉन्च पैड योजना
किसने शुरू कीमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
राज्यमध्य प्रदेश
वित्तीय सहायता6 लाख
उद्देश्य18 वर्षीय किशोर किशोरियां के लिए रोजगार प्रदान करवाना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के मूल निवासी
आवेदन प्रक्रियाअभी उपलब्ध नहीं है
आधिकारिक वेबसाइटmpwcdmis.gov.in

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

Launch Pad Scheme objectives

जैसा की हम सभी जानते है वर्तमान समय में जनसंख्या बढ़ने के कारण रोजगार के साधन कम होते जा रहे है जिसकी वजह से बेरोजगारी का स्तर उठता जा रहा है बढ़ती बेरोजगारी आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है। इसके निवारण के लिए सरकार आये दिन नई नई योजनाए संचालित करती रहती है मध्यप्रदेश की सरकार ने भी अपने राज्य को बेरोजगारी से बचने और रोजगार बढ़ाने के लिए कई योजनाओं को लागू किया है जिसमें एमपी लॉन्च पैड योजना भी शामिल है योजना का उद्देश्य रोजगार के अवसरो में बढ़ोत्तरी करने के लिए है।

परन्तु यह योजना मुख्यतः उन युवकों के लिए है जिन्होंने अपना जीवन बाल संस्था में व्यतीत किया हो क्योकि 18 वर्ष के पश्चात् उन्हें अपना जीवनयापन स्वयं करने के लिए स्वतंत्र कर दिया जाता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की दशा में वह न तो अपनी पढ़ाई को जारी रख पाते है और न ही अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ कर पाते है। ऐसी दशा में सरकार योजना के माध्यम से उनकी आर्थिक रूप से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जिससे वह अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर पाएंगे। उन्हें जीवन यापन के लिए किसी भी अन्य व्यक्ति या रोजगार (नौकरी) निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

प्रत्येक युवक और युवती का वर्तमान एवं भविष्य जीवन सरलता से व्यतीत हो सभी नागरिको के पास रोजगार हो यही Launch Pad Scheme के माध्यम से मध्यप्रदेश की सरकार का मुख्य उद्देश्य है। जिसको कार्य शील बनाते हुए राज्य सरकार युवकों को 600000 लाख रुपयों की वित्तीय मदद प्रदान करेगी।

एमपी लॉन्च पैड योजना लाभ

Launch Pad Scheme के अंतर्गत प्राप्त होने वाले लाभ निम्नलिखित है :-

  • योजना के माध्यम से वह अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण निरन्तर जारी रख सकते है।
  • Launch Pad Scheme के अंतर्गत सभी बाल संस्था के युवक और युवतियों को स्वरोजगार प्रदान किया जायेगा।
  • अनाथ यवाओं का भविष्य उज्जवल होगा।
  • स्वरोजगार खुलवाने किए लिए राज्य सरकार की तरफ से 6,00,000 लाख रूपए की वित्तीय सहायता दी जायेंगी।
  • मध्य प्रदेश के 52 जिलों में यह योजना शुरू की आएगी। जिसके तहत कुल 52 जिले के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
  • युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जायेगा।
  • बढ़ती हुई बेरोजगारी के स्तर को कम किया जा सकेगा।
  • युवाओं के कौशल को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • राज्य सरकार द्वारा राज्य के 52 जनपदों को 5 भागो में विभाजित किया है। इसमें विशेष रूप से 5 संभागीय मुख्यालय इंदौर, सागर, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और भोपाल शामिल है।
  • स्वरोजगार खुलेंगे तो और भी लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • राज्य को भविष्य में सम्भवतः आने वाली भुखमरी जैसी समस्याओं को कम किया जा सकेगा।

Launch Pad Scheme eligibilities!

एमपी लॉन्च पैड योजना के अंतर्गत निम्न शर्ते है जिसे आवेदनकर्ता को जानना आवश्यक है :-

  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले युवक या युवती अनाथालय (Child Care Institute) से संबंधित है।
  • प्रत्येक अनाथ बालक और बालिका Launch Pad Scheme हेतु पात्र है।
  • योजना के तहत दी जाने वाली राशि केवल व्यवसाय शुरू करने के लिए ही दिया जायेगा वित्तीय सहायता से कोई भी अन्य लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • आवेदक केवल एक बार ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।
एमपी लॉन्च पैड योजना आवश्यक दस्तावेज

Launch Pad Scheme के अंतर्गत लाभार्थी बनने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड (RESIDENCE CERTIFICATE)
  • पैन कार्ड (PAN CARD)
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो (PASSPORAT SIZE PHOTOGRAPH)
  • राशन कार्ड (RATION CARD)
  • पहचान पत्र (VOTR CARD)
  • मोबाईल नम्बर (MOBILE NUMBER)
  • हस्ताक्षर (SIGNATURE)
  • जन्म प्रमाण पत्र (BIRTH CERTIFICATE)
  • बैंक डिटेल्स (BANK DETALIS)

मध्यप्रदेश आवास योजना

मध्य प्रदेश लॉन्च पैड योजना में आवेदन प्रक्रिया

एमपी सरकार द्वारा मध्य प्रदेश लॉन्च पैड योजना में आवेदन करने से संबंधित ऑनलाइन प्रक्रिया अभी उपलब्ध नहीं की गयी है। योजना से संबंधित आवेदन प्रक्रिया के लिए जल्द ही सरकार के द्वारा पोर्टल लॉन्च किया जायेगा। पोर्टल लॉन्च होते ही आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को साझा किया जायेगा।

एमपी लॉन्च पैड योजना से संबंधित मुख्य प्रश्न और उनके उत्तर :-

Launch Pad Scheme के लाभार्थी कौन है ?

Launch Pad Scheme के लाभार्थी मध्यप्रदेश वह मूल निवासी है जिनका जीवन यापन राज्य के बाल संस्थाओं में हुआ हो और वह 18 वर्ष के हो चुके हो है।

एमपी लॉन्च पैड योजना का उद्देश्य क्या है ?

एमपी लॉन्च पैड योजना का उद्देश्य मध्यप्रदेश के युवको को स्वरोजगार शुरू करने में वित्तीय सहायता प्रदान करना।

Launch Pad Scheme लाभ क्या है ?

Launch Pad Scheme लाभ मध्यप्रदेश के ऐसे युवक और युवती जिनका संबंध बाल संस्था से है अर्थात जिनके माता पिता इस दुनिया में नहीं है एवं उनकी देखभाल अनाथालय में हुई हो उन्हें सरकार की और से रोजगार प्रारम्भ करने के लिए सरकार की तरफ से 6 लाख तक की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।

एमपी लॉन्च पैड योजना में दी जाने वाली वित्तीय सहायता कितनी है ?

एमपी लॉन्च पैड योजना में दी जाने वाली वित्तीय सहायता 6 लाभ है। जिससे वह अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें।

Launch Pad Scheme आवेदन प्रक्रिया का माध्यम क्या है ?

Launch Pad Scheme आवेदन प्रक्रिया का माध्यम ऑनलाइन ही है, परन्तु सरकार की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल लॉन्च नहीं हुआ है।

Leave a Comment