झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना: विद्यार्थियों को विदेश में फ्री मिलेगी उच्च शिक्षा

आर्थिक स्थिति ठीक ना हो पाने की वजह से कई बार मेधावी विद्यार्थी शिक्षा को बीच में ही छोड़ देते हैं। जिस से उनके भविष्य के सपने साकार नहीं हो पाते हैं। ऐसे में शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन हेतु अनेकों छात्रवृत्ति योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाती हैं।

झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना
झारखण्ड सीएम फेलोशिप योजना

झारखंड सरकार द्वारा गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना शुरू की गयी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे द्वारा आपको झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी।

आर्टिकल झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना
राज्य झारखण्ड
विभाग उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
उद्देश्य विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी झारखंड के विद्यार्थी
माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.jharkhand.gov.in

झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना क्या है?

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना की घोषणा की गयी। झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना से राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को राज्य सरकार विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह योजना उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड के अधीन है।

झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना के लिए विदेशों के 100 विश्वविद्यालयों को चयनित किया गया है। जहां से विद्यार्थी पीएचडी और एम फिल जैसे कोर्स कर सकते हैं। इस योजना के द्वारा झारखंड सरकार उन विद्यार्थियों के विदेश आने जाने के खर्च का भुगतान भी स्वयं करेगी।

योजना का उद्देश्य

झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। जिसके लिए राज्य सरकार उच्च शिक्षा विदेशों से प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

इस योजना के माध्यम से राज्य में शिक्षा के स्तर में और बेहतरी आएगी साथ ही राज्य का प्रत्येक विद्यार्थी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित रहेगा।

लाभ एवं विशेषताएं

  • झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का लाभ प्राप्त होगा जिस से वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से विद्यार्थी पीएचडी और एम फिल जैसी उच्च शिक्षाएं विदेशों से मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना का आवेदन झारखंड के वे विद्यार्थी कर सकते हैं जो देश के 163 अग्रणी तकनीकी व्यवसायिक संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
  • झारखंड के वे विद्यार्थी जो पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शीर्ष रैंक पर आते हैं उन्हें अधिकतम 3 वर्ष के लिए 15 हजार रूपये प्रतिमाह की फेलोशिप प्रदान की जाएगी।
  • विदेशों में चयनित हुए झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना के विद्यार्थियों को एक बार विदेश यात्रा के लिए 1 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं।
  • इस योजना में विश्व के 100 शीर्ष विश्वविद्यालयों का चयन उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए किया गया है।
  • झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना के अंतर्गत राज्य सरकार विदेश आने-जाने वाले खर्च का वहन भी स्वयं करेगी।

आवेदक की पात्रताएं

यदि आप झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दी गयी पात्रता होनी चाहिए।

  • झारखंड के मूल निवासी होने चाहिए।
  • आपके माता-पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • आप चालू वित्तीय वर्ष में किसी अन्य फेलोशिप का लाभ प्राप्त ना कर रहे हों।
  • आवेदक किसी एक विषय में रिसर्च कर रहा हो।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज अनिवार्य रूप से होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना का आवेदन करें

यदि आप झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्न चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले झारखण्ड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.jharkhand.gov.in में जाएँ।
  2. अब आप मुख्य पेज में Departments पर क्लिक करें।
  3. Departments में से Department of Higher and Technical Education पर करें। झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना आवेदन करें
  4. अब नए पेज में Downloads पर क्लिक करें एवं CM Fellowship form पर क्लिक करें।
  5. अब सीएम फ़ेलोशिप फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकल लें।
  6. फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  7. सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद अपने आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना
  8. अब सीएम फ़ेलोशिप फॉर्म को Department of Higher and Technical Education में जमा कर दें।

उपर्युक्त प्रक्रिया से आप झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना का आवेदन कर सकते हैं।

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

सीएम फ़ेलोशिप योजना से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

सीएम फ़ेलोशिप योजना किस राज्य से सम्बंधित है?

यह योजना झारखण्ड राज्य से सम्बंधित है।

सीएम फ़ेलोशिप योजना के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सीएम फ़ेलोशिप योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

झारखण्ड के उन सभी होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

सीएम फ़ेलोशिप योजना के लिए विश्व के कुल कितने विश्वविद्यालयों का चयन हुआ है?

इस योजना में 100 विश्वविद्यालय चयनित किये गए हैं।

सीएम फ़ेलोशिप योजना में किस-किस कोर्स के लिए सहायता प्रदान की जाती है?

Ph. D और M Phil.

सीएम फ़ेलोशिप योजना किस विभाग के अंतर्गत है?

यह योजना झारखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत है।

हेल्पलाइन

झारखंड सीएम फ़ेलोशिप योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0651-2490070 पर कॉल करें या [email protected] पर मेल करें।

Leave a Comment

Join Telegram