हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए Haryana solar pump subsidy scheme की शुरुआत की है।
इसमें सरकार सोलर पम्प खरीदने पर उमीदवारों को राज्य सरकार द्वारा सोलर पम्प की लगत पर 75% सब्सिडी तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
स्कीम के तहत एक निश्चित समय निर्धारित किया गया है, इसलिए इसमें “पहले आओ पहले पाओ” पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

हरियाणा सरकार राज्य के किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर योजनाएं संचालित करती रहती है जिनमे से एक हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर 50 % से 80 % तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
हरियाणा सोलर पंप योजना
Haryana Solar Pump Scheme की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री मोहन लाल खट्टर द्वारा किसानों को खेतों की सिचाई में सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है।
योजना के माध्यम से राज्य के किसान गोशाला जल उपयोगकर्ता संगठन एवं समुदाय, सिंचाई समूह आदि सम्मिलित किये गए है।
वर्तमान समय में खेतों में डीजल से चलने वाले पम्पों की सहयता से सिचाई की जाती है जिसमे किसानों को बहुत अधिक लागत पर ठीक ठाक मुनाफा होता था। लेकिन अब सौलर पम्पों की सहायता से किसानों को कम लगत पर अधिक मुनाफा प्राप्त होगा।
जिससे वह अपने आर्थिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन करके सुखमय तरीके से गुजर बसर कर सकते है। स्कीम की मदद से किसानों को SOLAR PAMP की कुल लागत का मात्र 25 % ही खर्च करना होगा। और बाकि का 75 प्रतिशत सरकार द्वारा सब्सिडी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।
साथ ही हरियाणा सरकार लाभार्थियों को 25 साल की गारंटी भी प्रदान की गई है। स्कीम की सहायता से किसानों के भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Haryana Solar Pump Scheme Highlights
योजना | Haryana Solar Pump Scheme |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
लाभ | 75% सब्सिडी पर दे रही सोलर पंप |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | saralharyana.gov.in |
सोलर पंप योजना का उद्देश्य
स्कीम के माध्यम से राज्य सरकार किसानो के आर्थिक जीवन में सुधर करने का प्रयास कर रही है, साथ ही उनकी आय में वृद्धि करना भी राज्य सरकार का उद्देश्य है।
योजना के तहत राज्य सरकार उमीदवार किसानों को एवं अन्य पत्रों को 75 % सब्सिडी सहायता प्रदान करेगी। जिससे उन्हें बहुत कम कीमत पर सोलर पम्प उपलब्ध करवाया जायेगा।
स्कीम के माध्यम से डीजल एवं केरोसिन के अधिकतम उपयोग में गिरावट आएगी एवं साथ ही उनकी बचत भी होगी।

Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
इस स्कीम को किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एवं सौलर पम्प के मूल्य में मेह्गाई को मध्यनजर रखते हुए सरकार ने Solar Pump Scheme को संचालित किया है।
साथ ही सभी सोलर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण ECO Friendly होते है। जिससे हमरे पर्यावरण को कोई नुकसान पहुचाये बिना बिजली का अधिकतम उत्पाद किया जा सकता है।
इसके माध्यम से प्राप्त हुई बिजली को किसान अपने उपयोग में लाने के पश्चात बची बिजली को बेचकर अपनी आय में वृद्धि कर सकता है।
राज्य सरकार का लक्ष्य राज्य के किसानो को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वह अपने आर्थिक जीवन को बेहतर एवं सुखमय तरीके से व्यतीत कर सके।
बिजली विभाग खरीदेगा बिजली
सोलर पैनल की सहायता से बिजली का अधिकतम उत्पादन होगा, जिससे किसान अपने खेतों में सिचाई कर सकते है। साथ ही जितनी भी बिजली की बचत होगी उसके माध्यम से किसान उन्हें बेच कर मुनाफा कमा सकता है।
यह बिजली किसान सरकारी ऊर्जा विभागों में जाकर बेच सकता है स्कीम के तहत लाभार्थी 25 वर्षों तक बिजली विक्रय कर सकता है।
उम्मीदवार बिजली को 3 से 7 रुपये टेरिफ के अनुसार बेच करते है जिससे उनके व्यवसाय में वृद्धि होगी और साथ ही उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी।
Solar Pump Scheme Haryana की विशेषताएं
- सोलर पंप योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा की गई है।
- Solar Pump Scheme के माध्यम से राज्य के नागरिकों को Solar Pump लगवाने पर उन्हें 75% की सब्सिडी की सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
- सोलर पैनल रख राखब से उम्मीदवार पम्प से 25 वर्षों तक लाभ अर्जित कर सकते है।
- स्कीम के माध्यम से किसानों को खेती करने के लिए बिजली का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। इस पैनल की सहायता से वह मुफ्त में अपने खेतों में सिचाई कर सकेंगे। साथ ही यह पम्प उनकी आय का भी जरिया बनेगा।
- योजना क आगू होने से राज्य में डीजल और बिजली का उपप्योग कम किया जायेगा जिससे बिजली और डीजल की खपत कम होगी एवं पर्यावरण की संरक्षित हो सकेगा।
- अभी तहत राज्य के 5614 किसानो को लाभान्वित करने के लिए योजना के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
- स्कीम की सहयता से किसानों को योजना के दो लाभ प्राप्त होने वह अपने खेतों में सिचाई कर सकेंगे साथ ही बची हुई बिजली को बिजली विभागों में जाकर बेच भी सकते है।
- राज्य स्तर पर ही नहीं अपितु केंद्रीय स्तर पर भी हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं कल्याण महा अभियान को जारी किया गया है।
हरियाणा सोलर पंप योजना पात्रताएं
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- स्कीम में राज्य के किसान ही आवेदन कर सकते है। साथ ही जल उपयोक्ता संगठन एवं समुदाय, गौशाला तथा सिंचाई समूह आधारित से सम्बंधित लोग भी आवेदन कर सकते है।
- उम्मीदवार के नाम पर किसी भी प्रकार का बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं होना चाहिए।
- स्कीम के अंतर्गत राज्य के किसानो को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- कृषि भूमि से संबंधित दस्तावेज
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- सोलर पंप की रशीद
- खेत में सूक्ष्म सिंचाई पम्प लाइन होने का प्रमाण पत्र
सोलर पंप योजना हरियाणा आवेदन प्रक्रिया
- सर्प्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (saralharyana.gov.in) को ओपन कर लीजिये।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “New user ? Register here” का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक कर दीजिये। रजिस्ट्रशन कर लीजिये।
- अगर आपका पहले से ही रजिस्ट्रशन हो रखा है तो आप लॉगिन कर लीजिये।
- जिसके लिए आवेदक को अपना पासवर्ड और यूजर आईडी जमा करके कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
- अगले पेज पर आपको apply for services के विकल्प पर क्लिक करना है। उसके बाद View All Available Services के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
- अगले पेज में हरियाणा राज्य की सभी स्कीमों की एक सूचि आपके सामने आ जाएगी।
- ऊपर दिए गए सर्चबार में solar लिखकर सर्च कर दीजिये।
- उसके बाद Application for Solar Water Pumping Scheme का विकल्प आएगा उसे क्लिक कर दीजिये।
- अब आपको Farmer Declaration Form ओपन हो जायेगा। उसे डाउनलोड कर लीजिये।
- इसके बाद आपको Proceeds to Apply के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा उसे भरकर नीचे दिए गए सबमिट के विकल्प को क्लिक कर दीजिये।
- इस प्रकार आपकी सोलर पंप योजना हरियाणा आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Haryana Solar Pump Scheme से संबंधित प्रश्न-उत्तर
Haryana Solar Pump Scheme का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Haryana Solar Pump Scheme का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक सुधर करना है।
हरियाणा सोलर पंप योजना से क्या लाभ प्रदान किया जायेगा ?
हरियाणा सोलर पंप योजना से सोलर पंप खरीदने पर लाभार्थी को सरकार की और लगने वाले लागत की 75 % धनराशि की सब्सिडी सहायता प्रदान की जाएगी।
Solar Pump Scheme Haryana के तहत लाभार्थी कौन है ?
Solar Pump Scheme Haryana के तहत लाभार्थी राज्य के किसान है।
सोलर पंप योजना हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
सोलर पंप योजना हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in है।
हेल्पलाइन नंबर : 0172-2586933
इस लेख में हमने आपके साथ हरियाणा की सोलर पंप योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।