हरियाणा कन्यादान योजना : ऑनलाइन आवेदन, शादी शगुन योजना पंजीकरण

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को विवाह के लिए आर्थिक सहयोग देने हेतु हरियाणा कन्यादान योजना जिसे शादी शगुन योजना के नाम से भी जाना जाता है की शुरुआत की गई है।

Haryana kanyadan Yojana के माध्यम से सरकार ऐसे सभी परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए उन्हें 51,000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करवाती है।

जिससे परिवार को बेटी के विवाह में किसी तरह की आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए हरियाणा कन्यादान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नागरिकों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

हरियाणा कन्यादान योजना : ऑनलाइन आवेदन, शादी शगुन योजना पंजीकरण
हरियाणा कन्यादान योजना : ऑनलाइन आवेदन, शादी शगुन योजना पंजीकरण

राज्य के जो भी पात्र एवं जरूरतमंद परिवार जो योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन की प्रक्रिया किस तरह पूरी कर सकेंगे .

योजना के लाभार्थी को क्या लाभ प्राप्त होगा और आवेदन के लिए उन्हें हरियाणा कन्यादान योजना की किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी पूरी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

हरियाणा कन्यादान योजना – Haryana kanyadan Yojana Registration

हरियाणा कन्यादान योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा की गई है, इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग परिवारों की बेटियों को विवाह के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान करती है।

शादी शगुन योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को 51,000 रूपये की राशि दी जाती है, जबकि पहले लाभार्थियों को 40,000 रूपये दिए जाते थे।

योजना के अंतर्गत बेटी के विवाह हेतु दी जाने वाली राशि आवेदक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाते हैं।

हरियाणा कन्यादान योजना

इस योजना का लाभ योजना की सभी निर्धारित पात्रता व शर्तों को पूरा करने पर ही लाभार्थियों को दिया जाएगा।

जिसमे सामान्य वर्ग की बेटियों को विवाह से पहले 10000 रूपये और शादी का प्रमाण पत्र देने पर 1000 रूपये की राशि दी जाएगी, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की बेटियों के विवाह से पहले 46000 और शादी के बाद विवाह प्रमाण पत्र देने पर 5000 रूपये की राशि दी जाएगी।

हरियाणा कन्यादान योजना

योजना का नामहरियाणा कन्यादान योजना
शुरू की गईहरियाणा सरकार द्वारा
साल2023
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
योजना के लाभार्थीराज्य की बेटियाँ
उद्देश्यआर्थिक व कमजोर आय वर्ग परिवार की
बेटियों को विवाह के लिए वित्तीय सहायता देना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
सहायता राशि51,000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in

हरियाणा कन्यादान योजना के लाभ

  • हरियाणा कन्यादान योजना का लाभ राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर या बीपीएल परिवार की बालिकाओं को विवाह के लिए प्राप्त हो सकेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग की पात्र बालिकाओं के साथ विधवा और तलाकशुदा महिलाएँ भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
  • सरकार द्वारा पात्र लाभार्थी बेटियों को योजना के अंतर्गत विवाह के लिए 11,000 से लेकर 51,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत दी जाने वाली राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • हरियाणा कन्यादान योजना के माध्यम से सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक लगभग दो हजार से अधिक लाभार्थियों को 6.9 करोड़ की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।
  • योजना के अंतर्गत दूल्हा या दुल्हन जोड़े में यदि जोड़े में से दोनों दिव्यांग है तो उन्हें 51,000 रूपये और यदि दोनों में से कोई एक दिव्यांग है तो उसे 31,000 रूपये दिए जाएँगे।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर आवेदक परिवारों को शादी में होने वाले खर्चे से राहत मिल सकेगी।
  • लाभार्थी परिवारों को बैंक या बाहर से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं होगी और वह योजना के तहत मिलने वाली राशि से बिना किसी समस्या के अपनी बेटी का विवाह करवा सकेंगे।

हरियाणा कन्यादान योजना की पात्रता

कन्यादान योजना में आवेदन के लिए आवेदक को योजना की निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले नागरिकों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदन के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष और उसके वर की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • हरियाणा कन्यादान योजना में आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ा वर्ग और सभी पात्र वर्ग की बेटियाँ योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगी।
  • योजना के अंतर्गत श्रमिक का लेबर डिपार्टमेंट से रजिस्टर्ड होना चाहिए साथ ही उनकी कम से कम एक साल की मेम्बरशिप पूरी होनी आवश्यक है।
  • एक परिवार की तीन बेटियों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • योजना के अंतर्गत वह विधवा महिला या तलाकशुदा महिला जिन्होंने पहले योजना का लाभ नहीं लिया है, वह अपने पुनर्विवाह के लिए हरियाणा कन्यादान योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
  • आवेदक को अपना विवाह प्रमाण पत्र 6 महीने के भीतर सहायक कार्यालय में जमा करवाना आवश्यक होगा।
  • योजना में आवेदन करने वाले परिवार की वार्षिक आयु एक लाख रूपये से कम होनी आवश्यक है।
  • कन्यादान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा, की उसे ऐसी ही किसी भी योजना का लाभ किसी संबंधित विभाग से नहीं मिल रहा है।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।

Haryana Kanyadan Yojana के आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा कन्यादान योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्तवपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके बिना योजना में आवेदन पूरा नहीं हो सकेगा, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • वर और वधु का जन्म प्रमाण पत्र
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • तलाकशुदा होने का प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

हरियाणा कन्यादान योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

हरियाणा कन्यादान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक योजना में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • योजना में पंजीकरण के लिए आवेदक सबसे पहले अंत्योदय सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर विजिट करें।haryana-kanyadan-yojana-registration
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ यदि आप पोर्टल पर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन करना होगा।
  • अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको New user ? Register Here के विकल्प पर क्लिक करना होगा। kanyadan-yojana-regisration
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरकर राज्य का चयन करना होगा। Haryana-kanyadan-yojana-regitsration-formHaryana-kanyadan-yojana-regitsration-form
  • अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Validate के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक-एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आपको ओटीपी भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Haryana कन्यादान योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

पोर्टल पर पंजीकरण के योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले अंत्योदय सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको SIGN IN HERE का सेक्शन दिखाई देगा, यहाँ आपको अपनी लॉगिन आईडी भरकर, पासवर्ड दर्ज करना होगा। haryana-shadi-shagun-yojana-apply
  • इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नेक्स्ट पेज में आप Apply For Services के सेक्शन में View All Available Services के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • अब अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर योजनाओं की लिस्ट खुलकर आ जाएगी, यहाँ आपको Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana के लिंक पर क्लिक करना होगा। haryana-kanyadan-yojana-apply
  • इसके बाद नए पेज में दिए गए विकल्पों में I Have Family ID के विकल्प का चयन करें।
  • अब नीचे मेंबर डिटेल्स को सेलेक्ट करें और सेंड ओटीपी के विकल्प का चयन करें।
  • अब आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को वेरिफाई करें और कैप्चा कोड एंटर कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी, अन्य जानकारी और बैंक डिटेल्स आदि भरनी होगी। Haryana-mukhaymantri-vivah-shagun-yojana-application-form
  • जानकारी भरने के बाद आपको डिक्लरेशन बॉक्स में टिक करके दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
  • इसके बाद अटैच एनेक्सचर के विकल्प पर क्लिक करके आपको अगले पेज में दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आखिर फॉर्म की पूरी तरह जाँच करके इसे सबमिट कर दें।
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा लें और उसे जिला कार्यालय में जमा करवा दें।
  • इस तरह कन्यादान योजना में आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • जिसके बाद आपके दस्तावेजों की सफलतापूर्वक जाँच हो जाने के बाद आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

जिन नागरिकों द्वारा योजना में आवेदन किया गया है, वह अपने आवेदन की स्थिति की जाँच यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • आवेदन स्थिति देखने के लिए आवेदक सबसे पहले लेबर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Track Your Application में डिपार्टमेंट में वेलफेयर ऑफ़ Scs & Bcs का चयन करना होगा।Shadi-shagun-yojana-application-status-check
  • अब सर्विसेज और एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स आईडी दर्ज करके आपको चेक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन स्थिति की पूरी जानकारी आ जाएगी।

Haryana Kanyadan Yojana घोषणा पत्र डाउनलोड प्रक्रिया

योजना का घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले लेबर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर BOCW Welfare Schemes के सेक्शन में आपको Read More के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब योजना का विस्तार ओपन हो जाएगा, यहाँ आपको नीचे Download Work Slip के लिंक पर क्लिक करना होगा।Haryana-shadi-shagun-yojana-decleration-form
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद वर्क स्लिप फॉर्म आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब वर्क स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर उसे भरें और दस्तावेजों को अटैच कर दें।
  • इसके बाद आखिर में वॉर्क स्लिप को लेबर डिपार्टमेंट कार्यालय में जमा करवा दें।

हरियाणा कन्यादान योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Haryana Kanyadan Yojana क्या है ?

Haryana Kanyadan Yojana हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग परिवारों की बेटियों को विवाह के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान करने हेतु शुरू की गई योजना है।

कन्यादान योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

कन्यादान योजना हरियाणा में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in है।

योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कितनी सहायता राशि प्रदान की जाएगी ?

कन्यादान योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 51,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

हरियाणा कन्यादान योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

हरियाणा कन्यादान योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर : 0172-3968400 है।

हरियाणा कन्यादान योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment