e-District UP प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति जानें / Track Application Status

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए सरकारी विभागों की सेवाओं को आसानी से पहुंचाने हेतु UP e-District पोर्टल की शुरुवात की गयी है। यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अनेक सेवाओं को एकीकृत कर के रखा गया है।

यदि आप उत्तर प्रदेश के स्थाई नागरिक हैं एवं आप अपने दस्तावेज (आय, जाति, निवास आदि) बनाना चाहते हैं तो आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गए e-District UP पोर्टल पर दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

e-District UP प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति जानें / Track Application Status
e-District UP Track Application Status

अपने द्वारा किये गए किसी भी आवेदन की वर्तमान स्थिति क्या है क्या वह बन गया है? या आवेदन अभी Pending है? इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

आर्टिकल का नामई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल डॉक्यूमेंट स्टेटस
पोर्टल लिंकई-डिस्ट्रिक्ट
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यउत्तर प्रदेश के नागरिकों तक सरकार सेवाएं आसानी से पहुँचाना
सेवा का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.up.gov.in

यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर किये गए किसी भी आवेदन की स्थिति देखने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें:

  1. सबसे पहले e-District UP की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाएँ।
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें। e-district UP पोर्टल पर आवेदन की स्थिति देखें
  3. अब आप अपने द्वारा किये गए आवेदन का application number भरें। e-District UP track your application
  4. एप्लीकेशन नंबर भरने के बाद search के चिन्ह पर क्लिक करें।
  5. आपके आवेदन की स्थिति आपको दिख जाएगी। e-district up पोर्टल पर आवेदन की स्थिति देखें

उपर्युक्त प्रक्रिया द्वारा आप e-District UP पोर्टल पर किये गए किसी भी आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

e-District UP Track Application Status

e-District UP पोर्टल पर आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए?

पोर्टल पर अपने किसी भी आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपके पास application number (आवेदन क्रमांक) होना चाहिए।

e-District UP पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पोर्टल पर सेवाओं सम्बन्धी अपनी किसी भी सहायता या शिकायत दर्ज करने के लिए 0522-2304706 पर कॉल करें।

e-District UP पोर्टल पर बनाएं गए आय प्रमाण पत्र की वैधता कितनी है?

उत्तर प्रदेश में आय प्रमाण पत्र की वैधता 3 साल है।

Leave a Comment