मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना शुरू हुई, दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी बाइक टैक्सी

दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को यातायात की सुविधाएं प्रदान करने के लिए मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक बाइक्स का प्रयोग किया जायेगा। इलेक्ट्रीसिटी से चलने वाले वाईसाईकल के प्रयोग के कारण वायु प्रदूषण को कम किया जा सकेगा।

स्कीम के माध्यम से राज्य में हो रहे प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकतम सीएनजी गैस एवं इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का प्रयोग अधिक मात्रा में किया जा रहा है। इन सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana की घोषणा की है।

राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कीम के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी की समस्या पर नियंत्रण लाया जा सकेगा। जिससे राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सकेगी।

दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में बढ़ते यातायात के रोकथाम के लिए दिल्ली प्रीमियम बस योजना को भी शुरू किया गया है यह योजना राज्य में इलेक्ट्रॉनिक बसों की आवाजाही से बढ़ते प्रदूषण की समस्या को रोका जा सकेगा।

मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना

मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा 10 मई 2023 में राज्य के इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को पर्यावरण संरक्षित रखने के उद्देश्य से प्राथमिकता प्रदान की गई है। जिससे नागरिक अधिकांशतः इन सेवाओं का प्रयोग करके पर्यावरण को संरक्षित रख सकेंगे।

राज्य सरकार द्वारा उपराज्यपाल एवं परिवहन विभाग की सहमति के पश्चात संचालित किया जायेगा। इलेक्ट्रॉनिक बाइक टैक्सी की सहायता से राज्य में होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या पर भी नियंत्रण लाया जा सकेगा।

इस स्कीम को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को पूरी तरह से संचालित कर दिया गया है। साथ ही सरकार द्वारा परिवहन सेवाएं प्रदान करने वाले व्यापक रेगुलेशन और लाइसेंस के लिए एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सेवा प्रदाताओं को एक मंच प्रदान किया जायेगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल एवं परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा घोषणा की गई है, की 2030 तक दिल्ली को भारत का पहला इलेक्ट्रिक वाहनों का अत्यधिक प्रयोग करने वाला राज्य बनाया जायेगा।

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कीम के तहत उम्मीदवारों को डीबीटी के माध्यम से वेतन की राशि उनके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी। जिससे उन्हें सरकारी दरफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana Highlights

योजनामोटर वाहन एग्रीगेटर योजना
किसके द्वारा घोषणा की गई हैमाननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा
विभागपरिवाहन विभाग दिल्ली सरकार
राज्यदिल्ली
लाभार्थीराज्य के नागरिक

बाइक टैक्सी सर्विसिस को दिल्ली पुलिस के साथ शामिल किया जायेगा

स्कीम के माध्यम से वाहनों की सेवा प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा सुरक्षा कवर प्रदान की जाएगी। जिसके तहत लाभार्थियों को कैब एग्रीगेटर सेवा में पेनिक बटन का विकल्प दिया जायेगा।

इस बटन की सहायता से वाहन बुक करने वाले नागरिक एवं वाहन चालकों दोनों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। बटन की सहायता से लाभार्थियों को 112 दिल्ली पुलिस की सहायता प्रदान की जाएगी एवं शिकायत के पश्चात तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही सरकार द्वारा चालकों को वाहन चलानेके लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा जिससे वह अपने कार्य के प्रति कौशल एवं प्रतिष्ठा का प्रमाण दे सकेंगे।

ऐतिहासिक पहल होगी दिल्ली इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सर्विस योजना

Motor Vehicle Aggregator Yojana को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए सरकार द्वारा टैक्सी सर्विस के माध्यम से कमर्शियल वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में परिवर्तित किया जायेगा।

अप्रैल 2030 तक सभी इलेक्ट्रिक स्लिप में बदलने की व्यवस्था

सरकार द्वारा शुरू की गई इस लक्ष्य के माध्यम से 2030 तक सभी राज्य की सभी कंपनियों अपने उत्पादित वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक वाहन में परिवर्तन करने के निर्देश प्रदान किये जायेंगे। पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी से चलने वाले वाहनों की संख्या अत्यधिक कम कर दी जाएगी।

यह नियम सभी सार्वजानिक कार्यों में जैसे फ़ूड डिलीवर करने वाले एवं सामान डिलीवर करने वाले इत्यादि कई कार्यों के लिए ई व्हीकल का प्रयोग किया जायेगा।

मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना के माध्यम से रोजगार में होगी वृद्धि

मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना के माध्यम से राज्य के युवकों को कम लागत वाले रोजगार से जोड़ा जायेगा। जिससे बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को रोका जा सकता है। स्कीम के अंतर्गत केवल इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीकल वाहन को ही लाभान्वित किया जायेगा।

राज्य का प्रत्येक नागरिक योजना की सहायता से आर्थिक रूप से सक्षम हो सकेगा जिससे उन्हें आर्थिक रूप से किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्रदान की गई छूट

परिवहन मंत्री कौशल गहलोत द्वारा स्कीम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रदूषक भुगतान निति को अपनाया गया है। जिसके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का प्रयोग करने वाले नागरिकों से अन्य वाहकों के मुकाबले कम लाइसेंस राशि प्राप्त की जाएगी। साथ ही कहा गया है की समय के साथ इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का शुल्क शून्य भी हो सकता है वही अन्य वाहन चालकों को 650 रुपये तक का भुगतान शुल्क जमा करना पढ़ सकता है।

लाइसेंस भुगतान से प्राप्त हुए शुल्क को सरकार द्वारा वाहन फण्ड में एकत्रित किया जायेगा और स्कीम को और भी मजबूत बनाने के कार्यों में लाया जायेगा।

मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना आवेदन प्रक्रिया

Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अभी कुछ समय तक इन्तजार करना होगा। क्योकि स्कीम की शुरुआत अभी हाल ही में की गई है इसलिए अभी तक इस स्कीम का कोई ऑनलाइन पोर्टल या आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की गयी है। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मिलते ही आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित किया जायेगा।

मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा की गई है।

मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना के तहत लाभार्थी कौन है ?

मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना के तहत लाभार्थी राज्य के नागरिक है।

Motor Vehicle Aggregator Yojana के माध्यम से होने वाले लाभ क्या है ?

Motor Vehicle Aggregator Yojana के माध्यम से होने वाले लाभ निम्नलिखित है :-
1. वायु प्रदूषण पर रोक लगाई जा सकेगी।
2. पेट्रोल का कम खर्च होना।
3. बाइक के माध्यम से जाम में फसने की समस्या का कम हो जाना।
4. रोजगार के अवसरों में वृद्धि।

दिल्ली मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

दिल्ली मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना की आधिकारिक वेबसाइट अभी लॉन्च नहीं की गई है।

Motor Vehicle Aggregator Yojana का नेतत्व किसके द्वारा किया जायेगा ?

Motor Vehicle Aggregator Yojana का नेतत्व परिवाहन विभाग दिल्ली सरकार द्वारा किया जायेगा।

Leave a Comment