छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करें – Chhattisgarh Berojgari Bhatta

छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक योजना को शुरू किया है जिसका नाम छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता के तौर पर कुछ धनराशि प्रदान करेगी। सरकार के द्वारा युवाओं के शैक्षिक योग्यता के अनुसार 2500 रूपये तक की भत्ताराशि प्रदान की जाएगी। इस राशि का लाभ उन्हें 1 अप्रैल 2023 से प्राप्त होगा। सरकार के द्वारा यह धनराशि लाभार्थी को तब तक दी जाएगी जब तक उनको कोई रोजगार न मिल जाए।

अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है और अभी तक बेरोजगार हैं तो आपको इस योजना से काफी लाभ प्राप्त होगा, आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से Chhattisgarh Berojgari Bhatta योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करें – Chhattisgarh Berojgari Bhatta
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करें – Chhattisgarh Berojgari Bhatta

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता

जिन भी युवाओं ने 12 वीं, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री को पास किया हो उन्हें ही Chhattisgarh Berojgari Bhatta का लाभ प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के द्वारा बजट घोषणा करते समय सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए 2 वर्ष तक बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की भी घोषणा की है। सरकार के द्वारा इस योजना के संचालन के लिए 6 लाख करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है। छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 का लाभ लेने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना होगा तथा सरकार के द्वारा इसके लिए कुछ नियम व शर्तों को रखा गया जिसको आपको फॉलो करना होगा।

इसे भी देखें >>> छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट 2023 लिस्ट की जाँच यहाँ से करें

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़े कुछ तथ्य

योजनाछत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
राज्यछत्तीसगढ़
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
किसने शुरू कीराज्य सरकार
सहायता राशि2500 रूपये
आवेदन शुरू25 मार्च से
भत्ता राशि प्राप्त1 अप्रैल 2023 से शुरू
उद्देश्यदेश के युवाओं को भत्ता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटबेरोजगारी भत्ता योजना (cg.nic.in)
संबंधित विभागकौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग
Some facts related to Chhattisgarh unemployment allowance scheme

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता को शुरू करने का उद्देश्य

प्रदेश के ऐसे कई सारे बच्चे हैं जो की रोजगार अथवा पढ़ाई की तलाश में शहर से बाहर जाते हैं लेकिन उन्हें जल्दी से कोई भी काम नहीं मिलता जिसकारण उनका रहन सहन करना मुश्किल हो जाता है। इन्ही समस्याओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा Chhattisgarh Berojgari Bhatta को शुरू किया गया। कभी कभी युवाओं को पढ़ाई के दौरान भी छोटी छोटी चींजो के लिए पैसों की जरूरत होती है जिसके लिए की उनको परिवार वालो से मांगने में शर्म आती है ऐसे में सरकार के द्वारा दिए जा रहे भत्ते से युवा आत्मनिर्भर भी बन पाएंगे।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ते के लाभ

छत्तीसगढ़ राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ दिया जाएगा इसके तहत बेरोजगार युवाओं को कुछ अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।

  • छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को हर महीने सरकार के द्वारा बेरोजगार भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • यह धनराशि शैक्षिक योग्यता के अनुसार अलग अलग होगी।
  • Chhattisgarh Berojgari Bhatta के अंतर्गत सरकार द्वारा 2500 रूपये की धनराशि प्रति महीने भत्ते के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • 25 मार्च 2023 से सभी पात्र लाभार्थी नागरिक योजना में आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते है।
  • सीजी बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लाभार्थी नागरिक 1 अप्रैल 2023 से प्राप्त कर सकते है।
  • प्रति महीने मिलने वाल इस धनराशि से युवा अपने दैनिक खर्चो को पूरा कर सकते हैं।
  • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के संचालन करने के लिए सरकार द्वारा 250 करोड़ के बजट की घोषणा की गयी है।
  • यह धनराशि युवाओं को उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी जिससे की वह आसानी से इस धनराशि का इस्तेमाल कर सके।
  • प्रदेश के युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ नियमो तथा पात्रताओं का भी पालन करना होगा।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्रता

  • CG Berojgari Bhatta Yojna के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को पंजीकरण करने के लिए कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ केवल शिक्षित बेरोजगार युवा ही उठा सकते हैं।
  • जिन भी युवाओं का स्वयं का कोई भी रोजगार है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल 2 वर्ष के अंतराल तक ही आपको प्रदान किया जाएगा।
  • एक परिवार के एक ही सदस्य छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र माना जायेगा।
  • जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में लाभार्थी का दो वर्ष पुराना पंजीकृत होना अनिवार्य है।

बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज

  • लाभार्थी का आधार कार्ड (Beneficiary Aadhaar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका (mark sheet of educational qualification)
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (age certificate)
  • पहचान पत्र (identity card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
  • बैंक अकाउंट पासबुक (bank account passbook)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बेरोजगारी भत्ता योजना (cg.nic.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको नया खाता बनाये के विकल्प में क्लिक करना है। छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
  • अब अगले पेज में आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी भेजे के विकल्प में क्लिक करना है।
  • प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करें। छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
  • ओटीपी सत्यापन होने के उपरान्त अब आवेदक व्यक्ति को लॉगिन हेतु पासवर्ड क्रिएट करें।
  • इसके पश्चात लॉगिन हेतु मोबाइल नंबर एवं अपना पासवर्ड दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करके login में क्लिक करें। छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता
  • लॉगिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आप छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

इसे भी देखें >>> डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना पंजीकरण छत्तीसगढ़

CG बेरोजगार भत्ता आवेदन करने की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • अगर किसी कारणवश आप ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • 6 मार्च को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जारी किए गए एक नए आदेशानुसार अब बेरोजगार युवाओं तथा युवतियों को 1 अप्रैल से प्रति महीने 2500 रूपये की धनराशि बेरोजगार भत्ता के रूप में दी जाएगी।
  • इसके लिए आपको रोजगार विभाग, पंचायत विभाग तथा नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर जाकर बेरोजगार भत्ता योजना का आवेदन करना होगा।
  • या फिर अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो जनपद पंचायत और अगर आप शहरी इलाके के निवासी हैं तो नगर पालिका या नगर निगम में जा आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र को प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन पत्र में दी गयी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको उस आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद आपको अंत में अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
  • अब आपको कार्यालय में अपना आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा।
  • कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा अब आपके आवेदन पत्र की जाँच की जाएगी।
  • सभी जानकारियों को सही पाकर आपको इस योजना का लाभ पहुंचा दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप आसानी से ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

CG बेरोजगार भत्ता से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उत्तर

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है ?

इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता के तौर पर कुछ धनराशि प्रदान करेगी। सरकार के द्वारा युवाओं के शैक्षिक योग्यता के अनुसार 2500 रूपये तक की धनराशि बेरोजगार भत्ते के रूप में बेरोजगार युवाओं को प्रदान करेगी।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए क्या पात्रता चाहिए ?

CG Berojgari Bhatta Yojna के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए और आवेदनकर्ता को पंजीकरण करने के लिए कम से कम 12 वीं पास होना अनिवार्य है। लाभार्थी की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना का लाभ केवल शिक्षित बेरोजगार युवा ही उठा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत कितनी धनराशि मिलती है ?

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत राज्य सरकार के द्वारा युवाओं के शैक्षिक योग्यता के अनुसार 2500 रूपये तक की धनराशि बेरोजगार भत्ते के रूप में बेरोजगार युवाओं को प्रदान करेगी।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता में आवेदन हेतु क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता में आवेदन हेतु लाभार्थी का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज चाहिए।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता किस विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है ?

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग (Skill Development, Technical Education and Employment Department) विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।

Leave a Comment