छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

सौर सुजला योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए की गई है। CG सरकार किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले वाटर पंप सब्सिडी की सहायता से कम दामों पर उपलब्ध करवाएगी। जिससे किसानों को सिचाई करने में सरलता होगी एवं सौर ऊर्जा से चलने वाले वाटर पंप खरीदने में लागत की कम खपत होगी। योजना के माध्यम से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। जिससे उनके आर्थिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना

CG Saur Sujala Yojana की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश भघेल द्वारा किसानों की सिचाई एवं बिजली संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए उन्हें वाटर पम्प पर सब्सिडी की सुविधाएं प्रदान कर रहे है। जिससे किसानों को सिचाई से संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

राज्य के ऐसे क्षेत्र जहाँ विद्युत विकास नहीं हुआ है और जहाँ आज भी लोगो को ऊर्जा संबंधित अधिक समस्याएं होती है। अर्थात सीमान्त दुर्गम इलाको में रहने वाले किसानों को स्कीम के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

स्कीम के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक किसान को लाभान्वित किया जायेगा। प्रत्येक जाति के कृषक भाई योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

सौर सुजला योजना के अंतर्गत किसानों के खेतों में सिचाई के समस्या को दूर करने के लिए 3 HP से लेकर 5 HP तक के सौलर पम्पों की रियायती दरों पर प्रदान किया जायेगा।

जिससे बेहतर सिचाई की जा सकेगी। जिससे किसानों की फसल अच्छी होगी, साथ ही कृषि उपज भी बढ़ेगी तब उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी। 2 HP, 3 HP, और 5 HP के सोलर पम्पों पर राज्य सरकार ने किसानों के लिए मुख्य रूप से सब्सिडी सुविधा प्रदान की है।

योजना के तहत राज्य के किसानों को सोलर पंप पर 5 वर्ष की वारंटी भी प्रदान की जाएगी साथ ही के चोरी हो जाने पर या टूट जाने पर सरकार द्वारा 5 साल का बिमा सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही कंपनियों के माध्यम से किसानों को सोलर पम्प की मुफ्त सर्विस प्रदान की जाएगी जिससे वह समय समय पर जाँच करके पम्प के रख रखाव की जिम्मेदारी उठाएंगे।

योजनाछत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
उद्देश्यकृषियों को सोलर-पंप पर अनुदान प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के किसान
आवेदन मोड़ ऑफलाइन एवं ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटCreda Online

CG Saur Sujala Yojana का उद्देश्य

CG Saur Sujala Yojana के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है इससे वह आर्थिक रूप से सक्षम भी बन सकेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है वही धान की खेती हेतु आज भी किसानों को सिंचाई संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इससे निवारण के लिए सरकार ने किसानों को सोलर पाम पर वित्तीय सहायता प्रदान की है इससे उन्हें कम खपत पर अधिक मुनाफा प्राप्त हो सकेगा।

सौर सुजला योजना के अंतर्गत किये जाने वाले अंशदान की राशि

किसानों के लिए की गई अंशदान की राशि को निम्न वर्गों में विभाजित किया गया है जिसकी सूची नीचे निम्नलिखित है :-

2 एचपी सोलर पंप :-

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति₹5000₹1600
अति पिछड़ा वर्ग₹9000₹1800
सामान्य वर्ग₹16000₹1800

3 एचपी सोलर पंप

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति₹7000₹3000
अति पिछड़ा वर्ग₹12000₹3000
सामान्य वर्ग₹18000₹3000

5 एचपी सोलर पंप :-

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति₹10000₹4800
अति पिछड़ा वर्ग₹15000₹4800
सामान्य वर्ग₹20000₹4800

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana मुख्य पात्रताये

  • योजना में आवेदन करने वाले आवक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना का लभ केवल राज्य के किसान ही प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के पास स्वयं कृषि भूमि होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास कृषि भूमि के लिए जल स्त्रोत (बोरवेल, कुआ, नदी/नाला आदि) होना आवश्यक है।
  • राज्य के कम पानी के स्त्रोत वाले क्षेत्रों के किसानो को योजना के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • कृषक भूमि से संबंधित दस्तावेज
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाते की डिटेल्स
  • दो पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सर्प्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट Creda Online को ओपन कर लीजिये।
  • स्कीम के होम पेज पर आपको “सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये। छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस
  • अगले पेज में आपके सामने सेलेक्ट स्कीम का ऑप्शन आएगा उसमें से सौर सुजला के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना  ऑनलाइन आवेदन
  • आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ कर दर्ज कर दीजिये।
  • अब नीचे गए दिए गए Register के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी जाएगी।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को संबंधित जिले के कृषि कार्यालय में संपर्क होगा।
  • ऑफलाइन आवेदन आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी कर सकते है।
  • उसके बाद उसमे पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ा कर दर्ज कर दीजिये।
  • अब अपने निजी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटेच्ड करके अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जमा कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपकी छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगी।
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म :- यहाँ क्लिक करें

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना क्या है ?

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण एवं सीमान्त दुर्गम इलाको में इलाकों में रहने वाले किसानों को सिचाई के लिए सोलर पंप खरीदने पर सब्सिडी की सहायता प्रदान की जाएगी।

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana का नेतत्व किसके द्वारा किया जायेगा ?

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana का नेतत्व  कृषि विभाग द्वार किया जाएगा।

सौर सुजला योजना से किसानों को क्या लाभ प्राप्त होगा ?

सौर सुजला योजना से किसानों को सोलर पम्प ख़रीदे पर सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Saur Sujala Yojana की आधकारिक वेबसाइट क्या है ?

Saur Sujala Yojana की आधकारिक वेबसाइट Creda Online है।

योजना के तहत राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी निर्धारित किया है जिससे किसानों को योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई न आये।

इस लेख में हमने आपके साथ छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment