भू नक्शा राजस्थान 2023 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

भू नक्शा राजस्थान 2023 भूमि से संबंधित विवरण को ऑनलाइन करने हेतु राजस्थान सरकार के द्वारा भू-नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने से संबंधित प्रक्रिया हेतु पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल की मदद से अब सभी राज्य वासी Rajasthan Bhu Naksha को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

हमारा देश जो की 32,87,263 वर्ग किलोमीटर के एरिया को कवर किया हुआ है। उसमे से राजस्थान अन्य राज्यों के मुकाबले में भारत का सबसे अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ राज्य है। और हर राज्य का भूमि का ब्यौरा जमीन के मालिक का नाम और उसके पास कितनी जमीन है उस जमीं का एरिया कितना है तथा उसके नक़्शे को उस राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जनता आसानी से देख सकती है।

और इसका फायदा भी लोगों को होता है। वे घर से ही ऑनलाइन अपना भू नक्शा राजस्थान (Bhu Naksha Rajasthan) भी देख सकते हैं। किन्तु कई बार जानकारी का आभाव हो जाने से हर व्यक्ति इसका लाभ नहीं ले पता।

भू नक्शा राजस्थान
भू नक्शा राजस्थान चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

Rajasthan Land Map Check/download online 2023.

आर्टिकलभू नक्शा राजस्थान 2023 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें
राज्यराजस्थान
विभागराजस्व विभाग राजस्थान
लाभराज्य के सभी जिलों के नागरिक
ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध हैराज्य के सभी जिलों का
लैंड रिकॉर्ड चेक और डाउनलोड का माध्यमऑनलाइन
राजस्थान भू नक्शा official वेबसाइटbhunaksha.raj.nic.in
Land Map Check/download के लिए वेबसाइट का लिंकhttps://bhunaksha.rajasthan.gov.in/
साल2023

यह भी देखे :- राजस्थान में कितने जिले हैं

Online Bhu-Naksha Rajsthan 2023 ऐसे चेक करें

rajsthan land map 2023 online check करने हेतु आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। भू नक्शा राजस्थान 2023 देखने से संबंधी सभी जानकारी नीचे दी गयी है।

  • उसके लिए सबसे पहले आपको भू नक्शा राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ है इसपर क्लिक कर करना है आप वेबसाइट पर यहाँ से सीधा पहुंच जायेंगे।
  • वेबसाइट पर आपको लेफ्ट साइड पर HOME (होम) के बगल में दी गयी लाइन में क्लिक करें।
    राजस्थान भूमि मैप ऑनलाइन चेक कैसे करें
  • क्लिक करते आपके सामने location का box खुलेगा। यहाँ आपको State (राज्य), District (जिला), Tehsil (तहसील ),RI (आरआई), Halkas (हल्का), Village (गांव), Sheet No (सीट संख्या) खुलेगी इनके सामने बॉक्स में आपको अपने जिला, गांव तहसील, हल्का सभी को भरना है।
  • इन सभी को डाल देने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर साइड में एक मैप दिखाई देगा। इस मैप में अब आपको अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए अपने खसरा संख्या को डालना होगा।
  • यह खसरा संख्या को आपको इस वेबसाइट के पेज में ऊपर की और BhuNaksha के आगे दिए सर्च बॉक्स में टाइप करना है जैसे की नीचे आपको सर्च बॉक्स में खसरा संख्या 1402 दिखाई दे रहा होगा आपको भी ऐसे ही अपने खसरा नंबर को यहाँ डाल देना है और सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करना है –राजस्थान भूमि नक्शा ऑनलाइन चेक करें
  • अब आप जब अपना खसरा नंबर डालते हैं तो आपको इस मैप में खसरा संख्या वाली जमीन हाईलाइट हो जाएगी। जैसा की ऊपर इस चित्र में आपको नीले रंग में खसरा संख्या (plot नंबर) 1402 का नक्शा दिख रहा होगा। हो सकता है आपको अपना खसरा नंबर पता नहीं हो तो ऐसे में आप अपनी जमीन के डाक्यूमेंट्स से अपना खसरा नंबर देख सकते हैं।
  • खसरा संख्या डालने के बाद में आपको जैसे ही इसे सर्च करते हैं आपको इसे स्क्रीन पर आपके लेफ्ट साइड में इस खसरे के मालिक जमीन का plot info में जानकारी आ जाती है। यहाँ पर आपको उस प्लाट के बारे में जानकारी दिखाई देगी ;जैसे उस प्लाट का क्षेत्रफल खाता संख्या आदि। भू नक्शा राजस्थान
  • ऐसे आप अपने जमीन के मैप को देख सकते हैं आप इससे यह भी जान पाएंगे की जमीन किसके नाम पर है और जमीन का कितना हिस्सा है। यह देख सकेंगे।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

राजस्थान भूमि नक्शा (मैप) Plot Map Download

जमीन का नक्शा (लैंड मैप) डाउनलोड के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है –

  • जैसे ही आप अपने ऊपर दी गयी प्रोसेस पूरी करते हो यानी की आपको plot info मिल जाने के बाद इसके नीचे Nakal और Same Owner Nakal के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको नक़ल पर क्लिक करना है।
  • Nakal पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया टैब खुलेगा जहाँ पर आपको आपके plot का मैप दिखाई देगा और इसी स्क्रीन पर आपको लेफ्ट साइड पर , select report में single plot और all plot of same owner के विकल्प और इसके ठीक नीचे show report और show report pdf जैसे कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अगर आपको इस मैप के मालिक के सभी plot को देखना है तो आपको all plot of same owner पर क्लिक करना है।
  • राजस्थान भूमि नक्शा (मैप)
  • और अगर single plot के बारे में देखना है तो single plot के ऑप्शन के आगे टिक मार्क करना होगा।
  • और इस भूमि के नक़्शे को डाउनलोड करने के लिए show report pdf के बटन पर क्लिक है। राजस्थान भूमि नक्शा
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर उस खसरे नंबर की जमीन का पूरा डिटेल्स और मैप आता है।
  • यहाँ आपको इसके ऊपर डाउनलोड और साथ ही प्रिंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको अब यहाँ से आप इसे डोनलोड या इसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।
  • इस तरह से आप अपना प्लाट का नक्शा आसानी से निकाल सकेंगे।

इन जिलों का भू-नक्शा (plot map) आप online देख सकेंगे (जिला सूची)-

नीचे दिए गए जिले के लोग आसानी से राजस्थान लैंड रिकॉर्ड भूमि नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं और उसे download भी कर सकते हैं –

अजमेर (Ajmer)अलवर (Alwar)
जालौर (Jalor)झालावाड़ (Jhalawar)
जोधपुर (Jodhpur)बारां (Baran)
करौली (Karauli)बांसवाड़ा (Banswara)
कोटा (Kota)बाड़मेर (Barmer)
भीलवाड़ा (Bhilwara)भरतपुर (Bharatpur)
बीकानेर (Bikaner)नागौर (Nagaur)
बूंदी (Bundi)डूंगरपुर  (Dungarpur)
प्रतापगढ़ (Pratapgarh)पाली (Pali)
सिरोही (Sirohi)चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)टोंक (Tonk)
उदयपुर (Udaipur)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)चुरु (Churu)
सीकर (Sikar)दौसा (Dausa)
राजसमंद (Rajsamand)जयपुर (Jaipur)
जैसलमेर (Jaisalmer)धौलपुर (Dholpur)

भू नक्शा राजस्थान से जुड़े कुछ प्रश्नोतर

राजस्थान जमीन का मैप ऑनलाइन कैसे निकालें ?

आपको अपने भू नक्शा को ऑनलाइन निकलने के लिए ऊपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना है। इसके लिए आपको भूनक्शा के official website bhunaksha.raj.nic.in पर जाना है।

भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन देखने के लिए किस वेबसाइट पर जाएँ ?

भू नक्शा राजस्थान को ऑनलाइन देखने के लिए आपको bhunaksha.raj.nic.in पर जाना है।

क्या हम भू नक्शा राजस्थान को चेक करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी नहीं, अभी भू नक्शा राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन नहीं है आप इसके लिए अपने मोबाइल पर गूगल पर भू नक्शा टाइप करके या bhunaksha.raj.nic.in के लिंक पर जो की यहाँ दिया हुआ है से अपना भूमि का मैप देख सकते हैं। या आप भू नक्शा टाइप गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी सभी राज्यों की जमीन का मैप देख सकते हैं।

क्या राजस्थान राज्य के सभी जिलों को यह सुविधा है की वह अपने भूमि प्लाट।/जमीन के माप को देख सकें और उसे डाउनलोड कर सकें ?

जी हाँ यह सभी जिलों के लिए है।

ऑनलाइन हम अपना Rajsthan Bhu Naksha 2023 डाउनलोड कैसे कर सकते हैं ?

आपको इसके लिए ऊपर दिए गए हमारे पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप इसके बारे में बताया गया है। आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Leave a Comment