बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं | BCA Course Subjects

BCA Course Subjects – बीसीए कोर्स पूरी तरह से कंप्यूटर पर आधारित कोर्स है, इस कोर्स के माध्यम से हम कंप्यूटर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आज के आधुनिक समय में कम्प्यूटर की जानकारी होना बहुत आवश्यक हो गया है, सभी फिल्ड में कंप्यूटर की कम से कम बेसिक नॉलेज होना बहुत जरुरी है।

अगर कोई स्टूडेंट बारहवीं कक्षा के बाद कम्प्यूटर से संबंधित पढ़ाई करना चाहता है तो उसके लिए बीसीए कोर्स एक अच्छा स्ट्रीम है।

बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं
बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं

विद्यार्थी के जीवन में प्रत्येक कोर्स एक विशेष महत्व रखता है जिसके आधार पर वह अपनी सफलता की सीढ़ी को हासिल कर सकते है। ऐसे ही आप यह भी जान सकते की बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA) से संबंधित सब्जेक्ट कौन-कौन से है

बीसीए क्या है ?

BCA एक कंप्यूटर कोर्स है इसकी फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन होती है। बारहवीं कक्षा के बाद आप यह कोर्स कर सकते है।

इस कोर्स से आपको कम्प्यूटर की अच्छी नॉलेज मिल जाती है जिसके बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में एक अच्छी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते है।

साथ ही आप कम्प्यूटर के क्षेत्र में अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हो, जिसके माध्यम से आप अच्छी आय कमा सकते है।

कोर्स में आपको फंडामेंटल्स से लेकर हाई लेवल प्रोग्रामिंग तक सभी कुछ सिखाया जाता है। यह कोर्स तीन साल का है, जिसमे छः सेमेस्टर होते है। बीसीए करने के बाद आप चाहे तो एमसीए कोर्स भी कर सकते है।

बीसीए कोर्स के विषय

कंप्यूटर कोर्स के सेमस्टर अनुसार विषय निम्नलिखित है :-

क्रम संख्यासेमेस्टरसेमेस्टर में पढ़ाये जाने वाले सब्जेक्टस
1.पहला सेमेस्टरबिजनेस कम्युनिकेशन
प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैनेजमेंट
प्रोग्रामिंग प्रिंसिपल्स एंड अल्गोरिथम
कंप्यूटर फंडामेंटल एंड ऑफिस ऑटोमेशन
बिज़नेस एकाउंटिंग
कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क (OA, PPA)
2.दूसरा सेमेस्टरओर्गनइजेशनल बिहेवियर
एलिमेंट ऑफ़ स्टैटिक्स
सी प्रोग्रामिंग
फाइल स्ट्रक्चर और डेटाबेस कॉन्सेप्ट्स
कॉस्ट एकाउंटिंग
कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क (C.P., DBMS)
3.तीसरा सेमेस्टरन्यूमेरिकल मैथड्स
डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग सी
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
मैनेजमेंट एकाउंटिंग
आरडीबीएमएस
कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क (D.S., RDBMS)
4.चौथा सेमेस्टरनेटवर्किंग
विसुअल बेसिक
इन्वेंटरी मैनेजमेंट (SAD)
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड यूजिंग सी++
कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क (VB, C++)
5.पांचवा सेमेस्टरडॉट नेट फ्रेमवर्कस
इंटरनेट प्रोगरामिंग एंड साइबर लॉ
प्रिंसिपल ऑफ़ मार्केटिंग
कोर जावा
प्रोजेक्ट वर्क (विसुअल बेसिक)
कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क (डॉट नेट, कोर जावा)
6.छठः सेमेस्टरई – कॉमर्स
मल्टीमीडिया सिस्टम
इंट्रोडक्शन तो सिस्टम प्रो एंड ऑपरेटिंग सिस्टम
एडवांस जावा
प्रोजेक्ट (बैंकिंग एंड फाइनेंस, कॉस्ट एनालिसिस, फाइनेंसियल एनालिसिस, पेरोल, ईडीपी, ईआरपी)
कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क (मल्टीमीडिया, एडवांस जावा)

बीसीए कंप्यूटर कोर्स के लिए योग्यताएं

  • कोर्स को करने के लिए आवश्यक है की आप भारत के मूल निवासी हो।
  • कोर्स को करने के लिए आवश्यक है की विद्यार्थी 12वीं पास हो।
  • किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास विद्यार्थी यह कोर्स कर सकता है।
  • कोर्स में एडमीशन लेने के लिए आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक आने आवश्यक है।
  • पहले केवल साइंस के स्टूडेंट ही इस कोर्स के लिए योग्य थे लेकिन अब आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट भी कोर्स कर सकते है।

BCA Course में मिलने वाली सरकारी नौकरियां

  • स्टैनोग्राफर की नौकरी
  • बैंक में PO / क्लर्क
  • एसएससी के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में द्वारा किसी सरकारी विभाग में
  • UIDAI आधार के क्षेत्र में
  • साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में
  • डाटा एंट्री या कंप्यूटर एक्सपर्ट
  • नौसेना में सैनिक
  • भारतीय फ़ौज में सैनिक
  • किसी सरकारी PSU कंपनी (जैसे – NTPC, SAIL, भेल आदि )
  • UPSC संघ लोक सेवा आयोग में
बीसीए करने के बाद इंटर्नशिप

बीसीए में इंटर्नर्शिप करने के लिए आपको कोर्स के लास्ट सेमेस्टर में ही किसी बड़ी कंपनी जॉइन हो जाना चाहिए इससे आपकी करियर की ग्रोथ अच्छी होगी।

इससे आपको एक्सपीरियंस मिलेगा, साथ ही आपको अच्छी सैलरी का पैकेज भी मिल जाता है। इंटर्नर्शिप करने के लिए कुछ बड़ी कंपनियां नीचे निम्नलिखित है :-

  • माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
  • एडोबी (Adobe)
  • फेसबुक (Facebook)
  • गूगल (Google)
  • टीसीएस(TCS)
  • टविटर (Twitter)
  • आईबीएम (IBM)
  • विप्रो (Wipro)
  • सिस्को (Cisco)
  • इनफ़ोसिस (Infosys)

इस कोर्स में मिलने वाली जॉब्स

BCA कोर्स में आप नीचे दी गई जॉब में से किसी एक में अपना करियर बना सकते है :-

  • ब्लॉकचेन डेवलपर्स (Blockchain developers)
  • नेटवर्क इंजीनियर (Network Engineer)
  • क्लाउड इंजीनियर(Cloud Engineer)
  • स्मार्टफोन एंड्राइड/आईओएस ऐप्प डेवलपर (Smartphone Android/IOS App Developer)
  • डाटा साइंटिस्ट (Data Scientists)
  • प्रोडक्ट मैनेजर (Product managers)
  • डिजिटल मार्केटर(Digital Marketer)
  • साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert)
  • सॉफ्टवेयर पब्लिशर (Software Publisher)
  • कंप्यूटर सपोर्ट सर्विस स्पेशलिस्ट (Computer Support Service Specialist)
  • सिस्टम एडमिन(Systems Admin)
  • गेम डेवलपर (Game developer)
  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट (Project Assistant)
  • मल्टीमीडिया प्रोग्रामर (Multimedia Programmer)

BCA Course Subjects से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

BCA में कितने सेमेस्टर होते है ?

BCA कोर्स तीन साल का होता है जिसमे कुल 6 सेमेस्टर होते है।

बीसीए कोर्स क्या है ?

बीसीए कोर्स कम्प्यूटर कोर्स है जिसमे हम कम्प्यूटर से संबंधित शिक्षा प्राप्त करते है। जिसके बाद आप कम्प्यूटर की किसी भी क्षेत्र में आसानी से अपना करियर बना सकते है।

आधुनिक जगत में कम्प्यूटर के क्या महत्व है ?

आज के आधुनिक जगत में कम्प्यूटर की सहायता से हमारा जीवन बहुत ही आसान हो गया है जिन कार्यों को करने से पहले हमें बहुत ज्यादा समय लगता था वह काम अब कम समय में हो जाता है। जैसे- एक स्थान से दूसरे स्थान पर ईमेल या मेसेज भेजना या कोई भी अन्य जानकारी हम इसकी माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

बीसीए कोर्स करने के करने के लिए महत्वपूर्ण योग्यता क्या है?

बीसीए कोर्स करने के करने के लिए महत्वपूर्ण मापदंड विद्यार्थी 12 में 45% से जयदा अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए।

Leave a Comment