SC ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? SC, ST And OBC Full Form

भारत देश में कई धर्म, समुदाय तथा अलग-अलग प्रकार की जातियों के लोग रहते हैं। देश में भिन्न-भिन्न जातियों के होने के बावजूद भी सरकार द्वारा इनको अलग-अलग कैटेगरियों में रखा गया है। अब लगभग सभी सरकारी फॉर्म को भरते समय आपकी जाति अवश्य पूछी जाती है।

अगर हम जातियों की कैटेगिरी को देखें तो सामान्य जाति, SC अर्थात Scheduled Castes (अनुसूचित जाति), ST अर्थात Scheduled Tribes (अनुसूचित जनजाति), OBC अर्थात Other Background Classes (अन्य पिछड़ी जाति)। SC ST और OBC जैसी जातियों के नागरिकों को अनेक प्रकार की सुविधा तथा सरकारी नौकरियों में कुछ आरक्षण मिलता है, इसलिए आपको सरकारी डॉक्युमेंट में अपनी जाति को भरना अत्यंत आवश्यक है ताकि आप सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की SC, ST और OBC फुल फॉर्म क्या है? तथा SC, ST And OBC Meaning क्या है? आज हम इन तीनो कैटेगरियों की जानकारी को विस्तृत तरीके से साझा करेंगे। इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

SC ST और OBC फुल फॉर्म

SC, ST और OBC विभिन्न जातियों की श्रेणियां हैं जिनमें अलग-अलग जातियों को रखा गया है। इन श्रेणियों में ऐसी जातियों को रखा गया है जो की आर्थिक तथा सामाजिक रूप से पिछड़ी हुई है। भारतीय संविधान के अनुसार भी भारत में आरक्षण देने के लिए केवल आर्थिक हालत नहीं है। सरकार के द्वारा इन जातियाँ- श्रेणियों को बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य सामाजिक तथा आर्थिक रूप से पिछड़ी जातियों की पहचान करके उनको अनेक सरकारी योजनाओं में फायदा पहुँचाना है।

वर्तमान में भारत में जातियों को 4 भागों में बांटा गया है सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग। भारत देश के आजाद हो जाने के बाद आरक्षण केवल ST तथा SC जातियों को ही दिया गया था। लेकिन 1987 में मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू होने के बाद OBC को भी आरक्षण देना आरम्भ कर दिया है। आपको हम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के बारे विस्तृत तरीके से बात करेंगे।

S.No CasteCaste Full Form in EnglishCaste Full Form in Hindi
1.SC caste full formScheduled Castesअनुसूचित जाति
2.ST caste full formScheduled Tribesअनुसूचित जनजाति
3.OBC caste full formOther Background Classesअन्य पिछड़ी जाति

SC full form Scheduled Castes -अनुसूचित जाति

SC यानी Scheduled Castes की हिंदी में फुल फॉर्म अनुसूचित जाति है। सरकार के द्वारा इस श्रेणी में ऐसी जातियों को रखा गया जो आर्थिक रूप से पिछड़े होने के साथ सामाजिक रूप से भी पिछड़े हैं। देश को आजादी मिलने के बाद इन जातियों को काफी निचले स्तर की जाति समझा गया है, इनके साथ हमेशा ही भेदभाव होता रहा है जिस कारण इन्हें आगे बढ़ने का समान अवसर प्राप्त नहीं हुए हैं।

SC जाति को दलित वर्ग के नाम से भी जाना जाता है, पहले के समय में इन जातियों को काफी अपमानजनक नजर से भी देखा जाता था। जिसके बाद महात्मा गाँधी जी के द्वारा इन जातियों को वाल्मीकि और हरिजन नाम दिया गया। अनुसूचित जाति में उन जातियों को शामिल किया गया जो कपडे धोना, मैला ढोना नाली साफ करना तथा मछली पकड़ना जैसे काम करते थे।

भारत में वर्तमान में एससी जाति के नागरिकों की स्थिति को सुधारने के लिए कई क्षेत्रों में आरक्षण प्रदान किया गया। अलग-अलग संस्थानों में यह आरक्षण अलग-अलग प्रतिशत के अनुसार है।

ST full form Scheduled Tribes -अनुसूचित जनजाति (st caste in hindi)

ST यानी Scheduled Tribes की हिंदी फुल फॉर्म अनुसूचित जनजाति है। यह जाति भारत में दूसरी श्रेणी की जाति है, जिसे सरकार के द्वारा आरक्षण दिया जाता है। इस जाति से जुड़े समाज को अधिकतर आदिवासी तथा ग्रामीण कहा जाता है, इसके साथ ही इस श्रेणी के लोग अधिकतर आर्थिक रूप से निर्बल होते हैं। इन जातियों को लोगों के द्वारा सामाजिक रूप से बहिष्कार किया गया था। जिसके कारण आज भी अनुसूचित जनजाति वर्ग के नागरिक आधुनिक विकास एवं शिक्षा जैसे सामाजिक आवश्यकताओं इत्यादि से वंचित है। ST समाज की दशा SC जातियों से भी दयनीय समझी जाती है।

ST वर्ग के अधिकांश नागरिक आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं पशुपालन करके अपना जीवन यापन कर रहे है। जिस कारण उनकी आय भी कम है। यही कारण है की वह आर्थिक रूप से असहाय है लेकिन वर्तमान समय में सरकार इन श्रेणी के नागरिकों को कई आर्थिक एवं सामाजिक सुविधाएं प्रदान कर रही है जिससे इनके भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सके।

साथ ही भारत सरकार के द्वारा अनुसूचित जनजातियों को समानता अधिकार दिलाने तथा कई योजनाओं का लाभ देने के लिए अनेक प्रकार के प्रयास किए हैं। जैसे की सभी संस्थानों में आरक्षण का प्रावधान रखना, तथा अनेक प्रकार योजनाओं को लागू करना जिससे की इन जातियों के नागरिकों को आर्थिक तथा सामाजिक मदद मिलती रहे।

OBC (Other Background Classes)-अन्य पिछड़ी जाति (obc full form in hindi)

OBC की फुल फॉर्म (Other Background Classes) अन्य पिछड़ी जाति है। SC तथा ST के आलावा यह तीसरी श्रेणी है जिसे सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण प्रदान किया जाता है। संविधान में इसे पिछड़ा वर्ग के नाम से जाना जाता है। उच्च तथा निचली वर्ग की कई जातियां OBC में आती हैं। इस श्रेणी में आने वाली जातियों को आर्थिक रूप से कमजोर माना जाता है।

भारत में पहले से ही यह वर्ग आरक्षण के अधीन नहीं आता था। लेकिन मोरारजी देसाई की अगवाई में एक मंडल बनाया गया जिसके द्वारा सभी जातियों पर एक अध्ययन किया गया। इस अध्ययन में पाया गया की कुछ जातियां ऐसी हैं जो जनरल केटेगरी की तुलना में पिछड़ी हुई हैं। इस अध्ययन के बाद मंडल आयोग की रिसर्च और सिफारिश पर एक नया वर्ग बनाया गया जिसका नाम ओबीसी रखा गया।

पिछड़ी जातियों के अलावा मुस्लिम धर्म जैसे अल्पसंख्यक वर्ग भी ओबीसी के अंतर्गत आते हैं। (Other Background Classes) अन्य पिछड़ी जाति के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण दिया जाता है।

SC ST और OBC के अंतर्गत कौन सी जातियां आती हैं ?

एससी, एसटी और ओबीसी के अंतर्गत कौन-कौन सी जातियां आती हैं यह बहुत ही कम लोगों को पता होता है। हर एक राज्यों में अलग-अलग जातियों को अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया है। लेकिन इसकी जानकारी सभी लोगों को नहीं पता होती है इसलिए आज हमारे द्वारा आप लोगों के साथ एक लिस्ट साझा की जाएगी। जिसकी सहायता से आप आसानी से जान सकते हैं की आपकी जाती किस श्रेणी में आती है।

ST के अंतर्गत आने वाली जातियां:- यहाँ क्लिक करें

OBC के अंतर्गत आने वाली जातियां:- यहाँ क्लिक करें

SC के अंतर्गत आने वाली जातियां:- यहां क्लिक करें

जातियों से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)

महात्मा गाँधी जी के द्वारा निचली जातियों के नागरिकों के लिए क्या नाम दिया गया ?

महात्मा गाँधी जी के द्वारा इन जातियों को वाल्मीकि और हरिजन नाम दिया गया।

SC, ST तथा OBC का फुल फॉर्म क्या है ?

SC अर्थात Scheduled Castes (अनुसूचित जाति), ST अर्थात Scheduled Tribes (अनुसूचित जनजाति), OBC अर्थात Other Background Classes (अन्य पिछड़ी जाति)।

SC में कौन-कौन सी जाति आती है?

SC यानी Scheduled Castes की हिंदी में फुल फॉर्म अनुसूचित जाति है। सरकार के द्वारा इस श्रेणी में ऐसी जातियों को रखा गया जो आर्थिक रूप से पिछड़े होने के साथ सामाजिक रूप से भी पिछड़े हैं।

ST में किन लोगों को गिना जाता है ?

यह जाति भारत में दूसरी श्रेणी की जाति है जिसे सरकार के द्वारा आरक्षण दिया जाता है। इस जाति से जुड़े समाज को अधिकतर आदिवासी तथा मूल निवासी कहा जाता है इसके साथ ही इस श्रेणी में कुछ खानाबदोश जातियां भी होती हैं।

Leave a Comment