निष्ठा विद्युत मित्र योजना: Nishtha Vidyut Mitra ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

पुराने समय में महिलाओ की दशा बहुत दयनीय थी, लेकिन समय के साथ महिलाओ को उनके अधिकार दिलवाये जा रहे है, जिसके लिए सरकार आयें दिन बहुत सी योजनाएँ संचालित करती रहती है। ऐसी ही एक Nishtha Vidyut Mitra Yojna मध्यप्रदेश की सरकार ने महिलाओ के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए जारी की है। योजना में बिजली की अवैध खपत से होने वाली हानियों से नागरिकों को जागरूक किया जायेगा। इस लेख में आपको योजना का उद्देश्य लाभ पात्रताए और आवेदन कैसे करे से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस आर्टिकल में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को अंत तक पढ़े।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना: Nishtha Vidyut Mitra ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म
Nishtha Vidyut Mitra

Nishtha Vidyut Mitra Yojna

मध्यप्रदेश की सरकार ने महिलाओं के लिए MP Nishtha Vidyut Mitra Scheme संचालित की है, योजना के अंतर्गत बेरोजगार महिलाओ को रोजगार देने का प्रयास किया गया है। स्कीम के माध्यम से राज्य सरकार बिजली की आवैधिक खपत की रोकथाम पर भी अधिक महत्व दिया गया है। महिलाओ को योजना के अंतर्गत घर-घर जाकर पुराने बिलो का भुगतान करवाना है जिससे की लोगो पर ज्यादा भुगतान जमा न हो पाए। राज्य के नागरिको को नया कनेक्शन लगाने में भी महिलाओ को सहयोग करना होगा। घरों से मिलने वाली बिजली की चोरी की शिकायत को विद्युत विभाग तक पहुंचने का काम भी निष्ठा विद्युत मित्र योजना की महिलाओ का ही कार्य होगा।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना बिंदु

योजनानिष्ठा विद्युत मित्र योजना
शुरुआत किसने कीमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
राज्यमध्यप्रदेश
प्रारम्भिक तिथि2019-2020
उद्देश्यमध्ये प्रदेश की महिलाओ को रोजगार दिलवाना
लाभार्थीमध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in
मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें

निष्ठा विद्युत मित्र योजना के उद्देश्य

समाज में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार बहुत सी योजनाएं संचालित करती है। आज के समय में प्रत्येक महिला का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही एमपी सरकार द्वारा Nishtha Vidyut Mitra Yojana की शुरुआत की गयी है। इसके माध्यम से बेरोजगार महिलाएं विद्युत विभाग के ग्राम पंचायत से जुड़ कर राज्य के निवासियों का पुराने भुगतान कराके प्रति दिन आय अर्जित कर सकती है एवं उनका कोई निर्धारित वेतन नहीं है। प्रत्येक दिन वह जो भी कार्य करेंगी उसके अनुसार ही वेतन से उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा। बिजली की चोरी करने वाले लोगो की शिकायत करने पर भी उन्हें राशि दी जाएगी। जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी।

Nishtha Vidyut Mitra Benefits and specialty

निष्ठा विद्युत मित्र योजना से महिलाओं को बहुत से लाभ होंगे यह सभी लाभ निम्नलिखित हैं :-

  • महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • बिजली की चोरी को रोका जा सकेगा।
  • नए कनेक्शन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, ऑनलाइन कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कर दी जाएगी।
  • योजना के तहत केवल महिलाये ही ग्राम पंचायत के स्तर पर कार्य करेंगी जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त होगा।
  • यह स्कीम मध्यप्रदेश की शहर नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग इत्यादि क्षेत्रो के सभी ग्राम पंचायतों में प्रारम्भ कर दी गई है।
  • आवेदकों को ऑनलाइन बिल देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
  • स्कीम के अंतर्गत अवैध तरीकों से प्राप्त बिजली पर रोक लगाई जाएगी।
  • महिलाओ को आय का एक नया स्रोत प्राप्त होगा।
  • महिलाओं को प्रत्येक नया कनेक्शन लगाने पर बिजली विभाग से वेतन के रूप में प्रति कनेक्शन पर 50 प्रदान की जाएगी।
  • महिलाओं की आय में वृद्धि होगी।

महिलाओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि

अर्धवार्षिक गणना के अनुसार पिछले वर्ष स्वसहायक समूह में अधिक धन राशि वसूल की थी।

  • वसूल की गई राशि का 15% राशि प्रोत्साहन के रूप में दी गई
    • नए signal face जारी करवाने पर दी जाने वाली राशि – 50 रुपए प्रति कनेक्शन हैं।
    • तीन face सिचाई पम्प जारी करवाने पर दी जाने वाली राशि – 200 रुपए प्रति कनेक्शन हैं।
    • अन्य 3 face पम्प जारी करवाने पर दी जाने वाली राशि – 100 रुपए प्रति कनेक्शन हैं।
  • बिजली की चोरी पर सूचना देकर धन राशि प्राप्त करके जितनी भी धन राशि होगी उसका 15% महिलाओ को ही प्रदान कर दिया जायेगा।
  • बिजली बिल में प्राप्त 5000 रुपयों पर 5 रुपये मिलेंगे और इसके साथ ही 10 रुपयों तक का इंसेंटिव भी प्रदान किया जायेगा।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना की पात्रताए

मध्यप्रदेश निष्ठा विद्युत मित्र योजना हेतु कुछ शर्तें लागू की गयी है जो की इस प्रकार से निम्नवत है।

  • सर्वप्रथम आवेदनकर्ता का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना के तहत केवल महिलाये ही आवेदन कर सकती है।
  • आवेदक महिला के पास इंटरनेट उपकरण होना आवश्यक है।
  • आवेदक महिला का फ़ोन नम्बर बैंक और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • लाभार्थी बनने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • केवल इच्छुक महिलाये ही इस स्कीम में जुड़ सकती है इसके लिए उनपर कोई दबाव नहीं है।
  • आवेदनकर्ता के सभी दस्तावेज सही एवं पुरे होने अति आवश्यक हैं।
Nishtha Vidyut Mitra Documents
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक की डिटेल्स
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार से लिंक फ़ोन नम्बर

LED और LCD का फुल फॉर्म

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में आवेदन प्रक्रिया

Nishtha Vidyut Mitra में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे विस्तार रूप से दी गयी है।

  • सर्वप्रथम आपको Nishtha Vidyut Mitra की आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in को ओपन करना होगा।
  • अब आपके सामने अधिकारी वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज में आपको Electricity Bill Payment का विकल्प दिखाई देगा उस पर CLICK HERE TO PAY क्लिक कर दीजिये।
  • निष्ठा विद्युत मित्र योजना: Nishtha Vidyut Mitra ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म
  • इस विकल्प को क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब आपसे आपका आधार कार्ड का नम्बर और मोबाईल नम्बर माँगा जायेगा उसे दर्ज कर दीजिये।
  • अब आपके सामने आपके सामने SUBMIT का विकल्प आएगा उसे क्लिक कर दीजिये। निष्ठा विद्युत मित्र योजना: Nishtha Vidyut Mitra ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म
  • अब आपकी निष्ठा विद्युत मित्र योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Nishtha Vidyut Mitra Yojna UPay (MPMKVVCL) App

NVMY के अंतर्गत आप स्कीम की अधिकारीक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है एवं इस योजना की सरकार ने APP भी लॉन्च की है जिसका नाम UPay (MPMKVVCL) है इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे निम्नांकित है :-

  • सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में PLAY STORE ओपन कीजिये।
  • अब उसमे UPay (MPMKVVCL) सर्च कीजिये और उसे अपने मोबाईल फ़ोन में INSTALL कर लीजिये। निष्ठा विद्युत मित्र योजना: Nishtha Vidyut Mitra ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म
  • इसके बाद यह आप आपके फ़ोन के होने पेज में SAVE हो जाएगी जिससे आप कभी भी BILL PAYMENT कर सकते है।

Nishtha Vidyut Mitra Yojna FAQ

निष्ठा विद्युत मित्र योजना का लाभार्थी कौन है ?

निष्ठा विद्युत मित्र योजना का लाभार्थी मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाए है।

Nishtha Vidyut Mitra Yojna का उद्देश्य क्या है ?

Nishtha Vidyut Mitra Yojna का उद्देश्य राज्य की बेरोजगार महिलाओ को रोजगार प्रदान करना है।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार है ?

निष्ठा विद्युत मित्र योजना आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से है।

Nishtha Vidyut Mitra Yojna आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Nishtha Vidyut Mitra Yojna आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in है।

हेल्पलाइन नम्बर

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतया की Nishtha Vidyut Mitra Yojna क्या है इस योजना का लाभ, पत्रतये, मुख्य दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की भी जानकारी को साझा किया है वैसे तो हमने अपनी और से पूरा प्रयास किया है स्कीम से संबंधित सभी जानकारी आप तक पंहुचा सके लेकिन फिर भी अगर आपको कोई प्र्शन्न जानना है तो इसके लिए आप योजना के हेल्प लाइन नम्बर पैर संपर्क कर सकते है ;

निष्ठा विद्युत मित्र योजना का हेल्पलाइन नम्बर :- 0755-2551222

Leave a Comment