कुटुंब पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म, नियम | Kutumb Pension Yojana Eligibility

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपसे कुटुंब पेंशन योजना की समस्त जानकारी साझा करने जा रहे है योजना के तहत सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार को सरकार की तरफ से पेंशन प्रदान की जाएगी। अगर आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी था और उनकी मृत्यु हो चुकी है, तो आप भी इस पेंशन के लिए आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से स्कीम के लाभ, उद्देश्य, पात्रताए, मुख्य दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया इत्यादि का उल्लेख किया है योजना से संबंधित सभी जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

कुटुंब पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म, नियम | Kutumb Pension Yojana Eligibility
Kutumb Pension Yojana

कुटुंब पेंशन योजना

Kutumb Pension Yojana का शुभारम्भ भारत सरकार द्वारा किया गया है योजना के माध्यम से परिवार का वह मृतक सदस्य जो सरकारी कर्मचारी था। उसके परिवार को पेंशन के रूप में आर्थिक मदद प्रदान कर रही है दम्पतियो में से कोई भी सरकारी पोस्ट पर नियुक्त हो तो उसकी मृत्यु के बाद दूसरे दम्पति को सरकार की तरफ से प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी। सरल शब्दों में सरकारी कर्मचारी के मृत्यु के पश्चात उसके परिवार पति-पत्नी, बच्चो एवं माता-पिता को सरकार पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

योजना के माध्यम से उन्हें किसी पर निभर्र नहीं रहना पड़ेगा। यदि व्यक्ति का हत्यारा उसका पति या पत्नी हो तो उसे स्कीम का पात्र नहीं समझा जायेगा। मृतक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े यही योजना का एकमात्र लक्ष्य है।

Kutumb Pension Yojana key points

आर्टिकल कुटुंब पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म, नियम |
Kutumb Pension Yojana Eligibility
योजना कुटुंब पेंशन योजना
वर्ष 2023
लाभ पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता
लाभार्थी सरकारी कर्मचारी का परिवार
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर (011)23350012
आधिकारिक वेबसाइट (doppw.gov.in)

तीलू रौतेली विशेष पेंशन योजना

Kutumb Pension Yojana objective

कुटुंब पेंशन योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारी के मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है योजना के माध्यम से उन्हें अत्यधिक लाभ होगा, जिनके परिवार का एकमात्र आयकर्त्ता अब इस दुनिया में नहीं है उन सभी परिवार वालो की आर्थिक अवस्था को बेहतर बनाने के लिए और उनका जीवन किसी अन्य व्यक्ति पर आश्रित न हो एवं मृतक के बच्चो की पढ़ाई में भी कोई रूकावट न आ सके। इसलिए सरकार ने इस स्कीम को जारी किया है।

कुटुंब को प्राप्त हित लाभ

  • CGEGIS
  • मृत्यु उपदान
  • अवकाश नकदीकरण
  • कुटुंब पेंशन
  • CGHS या FMA
  • सामान्य भविष्य निधि के तहत संचय।

कुटुंब पेंशन योजना के लाभ

कुटुंब पेंशन योजना के लाभ नीचे निम्नलिखित है :-

  • स्कीम का लाभ मृत के परिवार के सदस्य प्राप्त कर सकते है।
  • इस स्कीम का लाभ सरकारी कर्मचारी के पति/पत्नी को दिया जायेगा।
  • अगर किसी अविवाहित कर्मचारी की मृत्यु होती है तो पेंशन के पैसे उसके माता-पिता को दिए जायेंगे।
  • अगर सरकारी कर्मचारी के माता-पिता पत्नी या पति कोई भी जीवित नहीं है तो इस स्थिति में पेंशन की राशि बच्चो को दे दी जाएगी।
  • अगर मृतक की संतान जन्म से ही विकलांग है तो उस स्थिति में उसे आजीवन पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली Kutumb Pension Yojana के तहा पेंशन मृतक व्यक्ति के जीवन साथी को तब तक प्रदान की जाएगी, जब तक उसकी आजीविकाश्वास चल रही है।

Kutumb Pension Yojana Eligibility

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक के परिवार के केवल एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • मृतक व्यक्ति की पत्नी या पति आवेदन के योग्य माने जायेंगे।
  • यदि व्यक्ति का हत्यारा उसका पति/पत्नी हो तो उसे स्कीम का पात्र नहीं समझा जायेगा।
  • यदि मृतक की कोई पुत्री है और वह उस पर पूरी तरह से निर्भर है उस स्थिति में वह भी योजना की पात्र समझी जाएगी।
  • मृत व्यक्ति के जन्म से दिव्यांग बच्चे आजीवन योजना के पात्र माने जायेंगे।
कुटुंब पेंशन योजना आवश्यक दस्तावेज
  • कुटुंब पेंशन के लिए
    • सरकारी कर्मचारी का मृत्यु प्रमाण पत्र
    • दावेदार के पैन कार्ड की फोटोकॉपी
    • आवेदक का बैंक खाता संख्या
    • पते का प्रमाण
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • आवेदक के हस्ताक्षर
    • व्यक्तिगत पहचान विवरण
    • सम्पर्क सूचना (मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी)
  • मृत्यु उपदान के लिए
    • सरकारी कर्मचारी का मृत्यु प्रमाण पत्र
    • नोमिनी के बैंक खाता विवरण
    • दावेदार के पैन कार्ड की (फोटोकॉपी)
    • हर नॉमिनी के लिए अलग दावा
  • अन्य हितलाभों के लिए
    • मृत्यु प्रमाण पत्र
    • आवेदक के बैंक की डिटेल्स

कुटुंब पेंशन योजना डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको कुटुंब पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट (doppw.gov.in) को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में ओपन करना है।
  • अब आपके सामने योजना की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • उसमे आपको कई देंगे उन में से आपको “हमारे बारें में” पर क्लिक कर दीजिये। कुटुंब पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म, नियम | Kutumb Pension Yojana Eligibility
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको प्रपत्र के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
  • उनमे से आवेदन / दावा प्रपत्र के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये। कुटुंब पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म, नियम | Kutumb Pension Yojana Eligibility
  • क्लिक करते ही आपके सामने Kutumb Pension Yojana का ऑफलाइन दस्तावेज खुल जायेगा।
  • अब आपको ऊपर save का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उसे क्लिक कर दीजिये।
  • उसमे आपको प्रिंट का आइकॉन दिख रहा होगा उसे क्लिक करके प्रिंट आउट निकलवा लीजिये।
  • इस प्रकार आपकी कुटुंब पेंशन योजना डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Kutumb Pension Yojana apply process.

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • अब आवेदक को ऊपर बताये गए सभी निजी दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करने है।
  • फॉर्म और दस्तावेज अटेच्ड करने के बाद आवेदनकर्ता को वह फॉर्म संबंधित विभाग में जाकर जमा करवा देना है।
  • उसके बाद विभाग के अधिकारी जांच करके आपको योजना का लाभ प्रदान कर देंगे।
  • इस प्रकारआपकी कुटुंब पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

कुटुंब पेंशन योजना प्रश्न और उनके उत्तर

कुटुंब पेंशन योजना के लाभार्थी कौन है ?

कुटुंब पेंशन योजना के लाभार्थी मृतक के पति/पत्नी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Kutumb Pension Yojana में आवेदन करने का माध्यम क्या है ?

Kutumb Pension Yojana में आवेदन करने का माध्यम ऑफलाइन है। दावेदार संबंधित सरकारी विभाग पर जाकर आवेदन कर सकते है।

कुटुंब पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

कुटुंब पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है :-
कुटुंब पेंशन के लिए सरकारी कर्मचारी का मृत्यु प्रमाण पत्र
दावेदार के पैन कार्ड की फोटोकॉपी
आवेदक का बैंक खाता संख्या
पते का प्रमाण
पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदक के हस्ताक्षर
व्यक्तिगत पहचान विवरण
सम्पर्क सूचना (मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी)
मृत्यु उपदान के लिए सरकारी कर्मचारी का मृत्यु प्रमाण पत्र
नोमिनी के बैंक खाता विवरण
दावेदार के पैन कार्ड की (फोटोकॉपी)
हर नॉमिनी के लिए अलग दावा

Kutumb Pension Yojana का हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

Kutumb Pension Yojana का हेल्पलाइन नम्बर (011)23350012 है।

Kutumb Pension Yojana हेल्पलाइन नंबर

आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी तक Kutumb Pension Yojana की जानकारी को साझा किया है आपको योजना से संबंधित सभी प्रश्नो के उत्तर हमारे लेख में प्राप्त हो गए होंगे। लेकिन अगर आपको इस स्कीम से संबंधित कोई अन्य प्रश्न है जिसका उत्तर आपको हमारे लेख के माध्यम से नहीं प्राप्त हुआ है तो योजना से संबंधित जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क कर सकते है :-

Kutumb Pension Yojana हेल्पलाइन नंबर :- (011)23350012

Leave a Comment

Join Telegram