गूगल टास्क मेट एप्प क्या है ? Google Task Mate App se Paise Kaise Kamaye

आजकल सभी लोग घर बैठे ही बिना किसी भुगतान के पैसे कमाना चाहते हैं, इसलिए आज हम आपके लिए एक एप्लिकेशन को लेकर आये हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लिकेशन का नाम Google Task Mate App है।

गूगल के द्वारा टास्क मेट एप्प को लॉन्च कर दिया गया है जिसके माध्यम से अब उपयोगकर्ता घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा सकता है। Google Task Mate App के जरिये यूजर को टास्क दिए जाते हैं तथा यूजर को वह टास्क पूरा करना होता है और उनको इसके बदले पैसे दिए जाते हैं। गूगल के द्वारा अलग अलग टास्क के लिए अलग अलग राशि वितरण की जाएगी। वर्तमान में गूगल टास्क मेट एप्प के 100,000 से भी अधिक Active यूजर हैं जिनके द्वारा यह एप्लिकेशन डाऊनलोड किया गया है।

अगर आप भी (Earn Money from Home) घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Task Mate App के बारे में जानकारी होनी बहुत ही जरुरी है। आज हम अपने आर्टिकल की सहायता से आपको बताएंगे की आप GTMA की सहायता से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं ? हम आपको बताएंगे की गूगल टास्क मेट एप्प में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? तथा Task Mate App referral code आप कहां से प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी विषयों के बारे में आज हम अपने लेख में चर्चा करेंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

गूगल टास्क मेट एप्प क्या है ? Google Task Mate App se Paise kaise kamaye
गूगल टास्क मेट एप्प क्या है ? Google Task Mate App se Paise kaise kamaye

Google Task Mate App

गूगल के द्वारा जारी किया गया Task Mate App एक early access एप्लिकेशन है, यह पैसे कमाने का सबसे आसान माध्यम है। इस एप्लिकेशन में यूजरों को छोटे छोटे task को पूरा करना पड़ता है तथा इसके साथ इसमें प्रतिलेखन का टास्क भी दिया जाता है। गूगल टास्क मेट एप्प का इस्तेमाल केवल आप रेफरल कोड की सहयता से ही कर सकते हैं। गूगल के द्वारा अभी इस एप्लिकेशन को टेस्टिंग मोड़ में रखा गया है तो रेफरल कोड केवल कुछ लोगो तक ही सिमित है।

इसे भी देखें >>> ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

एक रेफरल कोड का यूज केवल 3 यूजर ही कर सकते हैं, रेफरल कोड को 3 से अधिक समय उपयोग करने के बाद गूगल के द्वारा आपके अकाउंट को लोक कर दिया जाएगा। एप्लिकेशन के टेस्टिंग मोड में होने के कारण अभी इसकी उपयोगिता को कम कर रखा है जैसे ही एप्लिकेशन पूर्णतया लॉन्च हो जाएगा तो इसके रेफ़रलो की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। अभी तक इस एप्लिकेशन 1 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं के द्वारा डाऊनलोड किया गया है। इस एप्लिकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास केवल नेटवर्क कनेक्शन होना चाहिए और आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

गूगल टास्क मेट एप्प

  • टास्क मेट एप्प पंजीकरण की सुविधा आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।
  • Google Task Mate App को 1 लाख से भी अधिक यूजर द्वारा डाऊनलोड किया गया है।
  • यह एप्लिकेशन वर्तमान में केवल एंड्रॉइड फ़ोन के लिए उपलब्ध है।
  • Task Mate App को Google के द्वारा मॉनिटर किया जाएगा।
  • इस एप्लिकेशन के लिए आपको किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा।

Google Task Mate App को डाऊनलोड करने की प्रक्रिया

गूगल टास्क मेट एप्प को डाऊनलोड करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक एंड्रॉइड मोबाइल होना चाहिए। इसके बाद आपको इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड करना होगा, डाऊनलोड करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे बताई गयी है :-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर को खोलना होगा।
  • प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स पर Task Mate App को सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद आपको इसको इनस्टॉल करना होगा।
Google Task Mate App को डाऊनलोड करने की प्रक्रिया
Google Task Mate App को डाऊनलोड करने की प्रक्रिया
  • Install करने के बाद आपको Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लिकेशन को ओपन करना होगा तथा ईमेल आईडी को दर्ज कर Get Start पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने भाषा का चयन करने के लिए आएगा इसमें आपको अपनी भाषा को चयन करना होगा।
  • अब आपको referral code को दर्ज करना होगा। और Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिए जाएंगे, इनमे आपको अपनी रूची के अनुसार कार्यों का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Google के द्वारा दिए गए टेस्को को पूरा करना होगा और आपके कहते में पैसे आ जाएंगे।
  • अब आपको अपनी UPI ID को एप्लिकेशन के साथ अटैच करना होगा।
  • जिससे प्राप्त धनराशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो सके।

Task Mate App referral code

1 रेफरल कोड 15ZIT9 (Expired)
2 रेफरल कोड H97YVB (Expired)
3 रेफरल कोड G9K18M (Expired)
4 रेफरल कोड 57HZD9 (Expired)
5 रेफरल कोड  XH54Z7 (Expired)
6 रेफरल कोड PK2MKR (Expired)
7 रेफरल कोड  D26BH0 (Expired)
8 रेफरल कोड  DH6U2N (Expired)
9 रेफरल कोड 6RT51O (Expired)
10 रेफरल कोड 86HZE1 (Expired)
11 रेफरल कोड RS43TF (Expired)
12 रेफरल कोड  1KBLH6
13 रेफरल कोड  C90ZTF (Expired)
14 रेफरल कोड  G3HM90 (Expired)
15 रेफरल कोड  RS4T1F (Expired)
16 रेफरल कोड 2BKHX5 (Expired)
Task Mate App referral code

इसे भी देखें >>> क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है?

Google Task Mate App के फायदे

  • Task Mate App की सहयता से आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
  • गूगल टास्क मेट एप्प को चलाने के लिए कोई भी उम्र निर्धारित नहीं की गयी है।
  • इस एप्लिकेशन को किसी भी उम्र के लोग आसानी से चला सकते हैं।
  • गूगल टास्क मेट एप्प को चलाने के लिए आपको किसी भी Skill की आवश्यकता नहीं है।
  • GTMA में आपको किसी भी प्रकार से भुगतान नहीं करना होगा।

Google Task Mate App से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उत्तर

Google Task Mate App को डाऊनलोड कैसे करें ?

Google Task Mate App को डाऊनलोड करने के लिए आपको अपने एंड्रॉइड फोन के प्ले स्टोर पर जाकर एप्प के नाम को सर्च करना होगा, और फिर इनस्टॉल के बटन पर क्लीक करना होगा। इस तरह यह एप्लिकेशन सफलतापूर्वक डाऊनलोड हो जाएगा।

Task Mate App क्या है ?

गूगल के द्वारा जारी किया गया Task Mate App एक early access एप्लिकेशन है, यह पैसे कमाने का सबसे आसान माध्यम है। इस एप्लिकेशन में यूजरों को छोटे छोटे task को पूरा करना पड़ता है

Google Task Mate App में रजिस्टर किस प्रकार से करें ?

गूगल टास्क मेट एप्प में रजिस्टर केवल आप रेफरल कोड की सहयता से ही कर सकते हैं। गूगल के द्वारा अभी इस एप्लिकेशन को टेस्टिंग मोड़ में रखा गया है तो रेफरल कोड केवल कुछ लोगो तक ही सीमित है।

GTMA में पैसे कमाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है ?

Google Task Mate App में आपको पैसे कमाने के लिए गूगल के द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करना पड़ता है।

Google Task Mate App में रजिस्टर करने के लिए referral code क्या है ?

गूगल के द्वारा अभी इस एप्लिकेशन को टेस्टिंग मोड़ में रखा गया है तो रेफरल कोड केवल कुछ लोगो तक ही सीमित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram