बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 पंजीकरण, लिस्ट, स्टेटस @edubt.bih.nic.in

बिहार सरकार ने राज्य में बालिकाओं की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग प्रकार की योजनाओं को शुरू किया गया हैं। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को शुरू किया हैं।

बिहार कन्या उत्थान योजना का मुख्य बिन्दु यह हैं कि बालिकाओं को सरकार बाहरवीं और स्नातक उत्तीर्ण करने पर सहायता राशि के रूप में 25 और 50 हज़ार रुपए प्रदान करेगी।

कन्या उत्थान योजना के तहत बालिकाएं 15 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही 2023 में 12 वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्राओं के लिए आवेदन करने की अभी कोई भी अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है।

कन्या उत्थान योजना के साथ ही बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना को भी शुरू कर दिया गया है अगर आप इस योजना में भी आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारा दूसरा आर्टिकल भी देख सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 पंजीकरण, लिस्ट, स्टेटस @edubt.bih.nic.in
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के द्वारा बालिकाओं के जन्म पर माता-पिता को 2000 रुपए, 1 साल बाद तथा आधार कार्ड बनाने पर 1000 रुपए, 2 साल बाद तथा टीकाकरण पर 1000 रुपए, बालिका का पहली कक्षा में पंजीकरण करने पर 600 रुपए प्रत्येक वर्ष, कक्षा 3 से 5 तक 700 रुपए प्रत्येक वर्ष पोषण राशि, कक्षा 6 से 8 तक 1000 रुपए प्रत्येक वर्ष, कक्षा 9 से 12 तक 1500 रुपए धनराशि दी जायगी।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023

यदि हम बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को कार्यान्वित करने के पीछे लोगों के संघर्ष को देखे तो हम योजना को लेकर लोगों की इच्छाशक्ति को मूल तत्व पाएंगे। योजना की धनराशि पहुँचाने के लिए विश्विद्यालय के अंतर्गत एमएसयू ने चार-पाँच आंदोलन किये हैं।

इस आंदोलन में मुख्य रूप से दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के छात्रों ने सक्रीयता दिखाई थी। छात्रों के उत्साह को देखते हुए विश्विद्यालय ने भी राजभवन को राशि जारी करने की सुचना दी थी।

एमएलएसएम कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष भी बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए भूख हड़ताल कर चुके हैं।

योजना का नामबिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
विभाग का नाममहिला कल्याण विभाग
लाभार्थीबिहार राज्य की लड़कियाँ
योजना के लाभ की अवधिकन्या के जन्म से स्नातक होने तक
आवेदन की विधिऑनलाइन पोर्टल से
आधिकारिक वेबसाइटedudbt.bih.nic.in
medhasoft.bih.nic.in

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में मिलने वाली धनराशि

  • बच्ची के जन्म होने पर – 2000 रुपए
  • एक वर्ष का होने पर – 1000 रुपए
  • बच्ची का टीकाकरण होने पर – 2000 रुपए
  • सेनेटरी नैपकिन के लिए – 300 रुपए
  • बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर – 10000 रुपए
  • स्नातक उपाधि प्राप्त करने पर – 25000 रुपए

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की महत्वपूर्ण तिथियां

10 वीं पास छत्राएं हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि15-06-2023
12 वीं पास छात्राएं हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि15-06-2023

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की आवेदन प्रक्रिया

kanya utthan yojana bihar
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पोर्टल खुलेगा, इसमें “Students Click Here To Apply” के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने कुछ निर्देश आएँगे जिनमे की आपको प्रत्येक बॉक्स में क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा।
  • अब इस आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी को आपको भरना होगा।
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की आवेदन प्रक्रिया
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
  • सभी जानकारी को भरने के बाद अंत में आपको Preview के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे की आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको डिपार्टमेंट तथा बैंक वेरिफिकेशन करना पड़ेगा।
  • अब आपको स्कॉलरशिप के बारे में चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट करना होगा और आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

आवदेन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • नवीनतम फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटो
  • स्नातक प्रमाण पत्र/उत्तीर्ण अंक पत्रिका

योजना के लिए आवश्यक पात्रताएँ

  1. कन्या बिहार राज्य की हो
  2. बालिका को अविवाहिता होना चाहिए
  3. आवेदक आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार से हो
  4. छात्रा दसवीं/बाहरवीं उत्तीर्ण अथवा स्नातक उत्तीर्ण हो

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से सम्बंधित नए अपडेट

  • बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पोर्टल पर पंजीकरण के बाद विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतज़ार करें।
  • सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके अपने आवेदन को अंतिम रूप से पूर्ण करना हैं।
  • इसके बाद समय-समय पर पोर्टल पर लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति को देखते रहना होगा।
  • यदि कोई त्रुटि रहती हैं तो ई-मेल के माध्यम से सूचित करना हैं।
  • आवेदन को अंतिम रूप से पूर्ण करने के दस दिनों के अंदर दिए गए बैंक खाते को पोर्टल पर जरूर जाँच लें
  • आवदेक अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, बैंक खाता, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, ई-मेल किसी अन्य को नहीं बताना हैं
  • शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने के तत्पश्चात आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जायगा
  • बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा, 2020 में उत्तीर्ण छात्रों को अपने अविवाहित होने का प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा
  • NIC के द्वारा विकसित पोर्टल को लॉगिन करने के लिए छात्रा/लाभुक के पास सम्बंधित परीक्षा का पंजीयन संख्या के साथ जन्मतिथि अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी

ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य हैं
  • लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा अतः इनको सुरखित लिख कर रखे
  • यदि आपको अपने महाविद्यालय का नाम सूची में नहीं हैं तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह करें
  • बैंक खाता विद्यार्थी के नाम पर होना अनिवार्य हैं और संयुक्त खाता भी नहीं होना चाहिए अन्यथा धनराशि नहीं भेजी जायगी
  • दिए जाने वाला बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बिहार की किसी शाखा में संचालित होना चाहिए
  • एक विधार्थी के द्वारा सिर्फ एक आवदेन ही भरा जायगा
  • आवेदन करते समय सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की उपलब्धता चेक कर लें
  • आवेदन करते समय बीच में ही ड्राफ्ट में सेव किया जा सकता हैं
  • आवदेन के प्रारूप में भी प्रिंट किया जा सकता हैं
  • अंतिम रूप से submit करने से पूर्व अपनी प्रविष्टियों को पुनः जाँच कर लें
  • एक बार अंतिम submission के बाद आवेदन में किसी भी प्रकार का संसोधन नहीं किया जा सकेगा
  • अंतिम रूप से Submitted आवेदन पर ही विचार किया जायगा

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ

  • बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सर्वप्रथम उद्देश्य कन्याओं के जीवन स्तर को ऊँचा करना हैं। लड़कियों को समाज के द्वारा परिवार पर बोझ ना कहा जाए।
  • शिक्षा के क्षेत्र में कन्याओं की भागीदारी को बढ़ाया जाए जिससे उनका व्यक्तित्व का विकास हो सके और समाज में उनके स्थान में परिवर्तन आये।
  • शिशु मृत्यु दर के अंतर्गत बालिकाओं की मृत्यु दर में कमी आएगी। योजना के माध्यम से राज्य में महिला-पुरुष के अंतर और लिंक भेद को कम करना हैं। कन्याओं भविष्य की सशक्त महिलाऐं बनाना हैं।
  • राज्य में शिक्षा के प्रतिशत को ऊँचा करना हैं और निरक्षरता को मिटाना हैं। योजना के द्वारा लगभग 1.50 करोड़ कन्याएँ लाभान्वित होंगी। कन्याओं को योजना के द्वारा सेनेटरी नैपकिन और विद्यालय की ड्रेस की खरीद के लिए सरकार धनराशि प्रदान करेंगी।
  • लाभार्थियों को शीघ्र ही प्रोत्साहन राशि का लाभ पहुँचाने के लिए भी सरकार आवेदनों के निष्पादन प्रक्रिया की चपलता से देखरेख की जाती हैं।
  • सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में लगभग 95102 स्नातक पास कन्याओं को लाभ पहुँचाया गया हैं। बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए राज्य सरकार ने कुल 900 करोड़ रुपए का आवंटन किया था जिसमे से अब तक 237.75 करोड़ रुपयों को लाभार्थियों को दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से सम्बंधित (FAQ)

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत क्या लाभ मिलता है?

यदि कोई कन्या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करती हैं तो उसको 25 हज़ार रुपए एवं स्नातक उत्तीर्ण करने पर 50 हज़ार रुपयों की राशि प्रदान की जायगी।

क्या विवाहिता छात्रा कन्या योजना का लाभ ले सकेंगी?

नहीं, सिर्फ अविवाहिता बालिकाएँ ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ ले सकती हैं।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना सूची कहाँ देखे?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की नवीनतम सूची को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके देख सकते हैं।

योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद उसकी स्थिति कैसे देखे?

इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना हैं, इसके बाद आप आवेदन स्थिति (Application Status) विकल्प के द्वारा आवेदन स्थिति देख सकते हैं।

Leave a Comment