मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का फॉर्म ऐसे भरें, मिलेंगे 500 प्रतिमाह

मध्य प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा हर बार प्रदेश की जनता के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लायी जाती हैं। उन्ही योजनाओं में से एक योजना का नाम है वृद्धा पेंशन योजना। इस योजना के तहत प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा वृद्ध नागरिकों को हर महीने एक निश्चित राशि के रूप में कुछ राशि दी जाएगी। वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्ध नागरिकों को उनके उम्र के अनुसार अलग-अलग राशि प्रदान की जाएगी।

वृद्धा पेंशन योजना (Vridha Pension Scheme) के माध्यम से बुजुर्गों को आर्थिक सहायता के लिए प्रतिमाह मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा कुछ धनराशि दी जाएगी जिससे उनकी थोड़ी सहायता हो पाए और उनको किसी दूसरे पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की इस योजना के लिए कौन-कौन पात्र है और इसके लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन कैसे करते हैं तो इसलिए हमारे लेख को पूरा पढ़ें।

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का फॉर्म ऐसे भरें
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का फॉर्म ऐसे भरें

वृद्धा पेंशन योजना (Vridha Pension Scheme)

वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश (Vridha Pension Scheme) के तहत मध्य प्रदेश राज्य के बुजुर्गों को चाहे वो महिला हो या पुरुष उन्हें अपनी जीवन यापन करने के लिए पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी। वृद्ध अवस्था में नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा यह ठोस कदम उठाया गया है। क्योंकि आजकल हम सभी को पता है की वृद्ध लोगों को बोझ की तरह समझा जाता है।

तथा उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे भी नहीं दिए जाते। इसी को मद्देनजर रखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुवात की गयी। इस पेंशन की राशि बैंक द्वारा सीधे लाभार्थी के अकाउंट में डाल दी जाएगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको वृद्धा पेंशन योजना (Vridha Pension Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

योजना का नामवृद्धा पेंशन योजना
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के वृद्ध व्यक्ति
उद्देश्यमध्य प्रदेश के वृद्ध नागरिकों को पेंशन की सहायता देना।
लाभार्थी की आयु60 वर्ष से अधिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsocialsecurity.mp.gov.in
स्तिथिचालू है
पेंशन की धनराशि300 से 500 रुपए प्रतिमाह (उम्र के अनुसार)

वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य

वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश का उद्देश्य राज्य के गरीब रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे लोगों को पेंशन प्रदान करना है। वृद्धा पेंशन योजना से राज्य के बुजुर्गों के हालत में काफी सुधार आ जाएगा।

इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों के अकाउंट में सीधे तौर पर पेंशन की राशि आएगी। इस राशि के माध्यम से अब वृद्धों को किसी पर भी आश्रित रहने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश के वृद्ध व्यक्ति अब वृद्धावस्था में अपना जीवन यापन आराम से कर सकते हैं।

वृद्धा पेंशन योजना के लाभ तथा विशेषताएँ

  • वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत MP के सभी वृद्ध व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के लिए प्रति महीने पेंशन की राशि दी जाएगी।
  • वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश के माध्यम से प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना से जो भी धनराशि प्राप्त होगी वो सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • जिन बुजुर्गों की उम्र 60 से 69 के बीच में है उन्हें प्रतिमाह 300 रुपये पेंशन की धनराशि दी जाएगी।
  • जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है उन्हें प्रतिमाह 500 रूपये पेंशन की धनराशि प्रतिमाह दी जाएगी।
  • आपको ओल्ड ऐज पेंशन योजना को आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर तथा कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इसे आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
  • इस योजना को आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।
  • वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश का लाभ 35 लाख से भी अधिक लोगों को दिया जाएगा।
  • इस योजना से बुजुर्गों को एक सहारा मिलेगा जिससे उनको वृद्धवस्था में किसी पर भी आश्रित नहीं होना पड़ेगा।
  • वृद्धा पेंशन योजना से वृद्धों को आय का एक साधन मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल बीपीएल कार्ड धारकों को ही दिया जाएगा।
  • एमपी वृद्धा पेंशन योजना से कई वृद्ध गरीबी रेखा से ऊपर आ पाएंगे।

वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता

इस योजना के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रताएं भी निर्धारित की गयी हैं जिसके लिए आपको पहले योग्य होना होगा। निचे कुछ पात्रताएँ दी गयी हैं।

  • वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • वृद्धा पेंशन योजना में लाभार्थी किसी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास किसी भी प्रकार का तीन पहिया व चार पहिया वाला वाहन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता किसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ न ले रहा हो।
  • वृद्धा पेंशन योजना के तहत आवेदनकर्ता की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास सभी दस्तावेजों के प्रमाण पत्र होने जरुरी है।

आवश्यक दस्तावेज

आपको योजना के आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • लाभार्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का बीपीएल (BPL) राशन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • लाभार्थी का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का पहचान पत्र
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट नम्बर
  • लाभार्थी का फ़ोन नंबर
  • लाभार्थी का दो पासपोर्ट साइज़ फोटो

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना का फॉर्म ऐसे भरें

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आप इस योजना के पात्र हैं तो आप इस योजना के लिए आसानी घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इसका लाभ आपको प्रतिमाह दिया जाएगा। आपको बस हमारे द्वारा नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करते जाना होगा और आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएँ का विकल्प आ जाएगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा तथा अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज में आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश ऑनलाइन आवेदन
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपने जिला का नाम, स्थाई निकाय तथा समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी होगी। दर्ज करने के बाद आपको ‘पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करना होगा।
वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश पात्रता
वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश पात्रता
  • ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपका व्यक्तिगत विवरण जैसे जनपद, तहसील, नाम, पिता का नाम आदि जानकारियां मांगी जाएंगी जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरना होगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लिस्ट
  • इसके बाद आपको इसमें अपने दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक अपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सब्मिट हो जाने के बाद आपको पेंशन फॉर्म की जानकारी के लिए एक रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा जिससे आप कभी भी अपने आवेदन की स्तिथि जाँच कर सकते हैं।
  • इस तरह आप घर बैठे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वृद्धा पेंशन योजना (Vridha Pension Scheme) को ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका

अगर आप किसी कारण वश इस योजना को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो इस योजना को आप ऑफलाइन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन के तरीके से आवेदन करने के लिए हमने यहाँ कुछ स्टेप बताये हैं आप उनका पालन करने आवेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी तहसील में जाकर संबंधित अधिकारी से वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म मांगना होगा।
  • अब आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारियों को आपको सही सही भरना होगा।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आपको उसमे मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने तहसील में ही इस फॉर्म को जमा करना होगा।
  • तहसील के अधिकारीयों द्वारा अब सबसे पहले इस पत्र में दर्ज जानकारी तथा आपके दस्तावेजों की जाँच की जाएगी।
  • अधिकारियों द्वारा आपकी सभी जानकारियों को सत्यापित करके आपको इस योजना का लाभार्थी बना दिया जाएगा। तथा आपको पेंशन का लाभ मिलना प्रारम्भ हो जाएगा।
  • इस पेंशन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • तो इस तरह आप ऑफलाइन के माध्यम इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की स्तिथि को देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट (यहां क्लिक करें) पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • आपके होम स्क्रीन पर पेंशन की स्वीकृति की स्तिथि के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर डालना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च डिटेल पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च डिटेल पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके आवेदन की स्तिथि आ जाएगी।
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट कैसे चेक करें

जब आप इस योजना के लिए आवेदन कर देंगे तो कुछ दिनों के बाद आप इसका ऑनलाइन स्टेटस देख सकते हैं। इससे आपको इस बात की जानकारी मिलती रहेगी की आपका आवेदन फॉर्म स्वीकारा गया है या नहीं। आप हमारे द्वारा यहाँ बताये गए प्रक्रिया के माध्यम से इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

  • वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एमपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (यहाँ क्लिक करें) पर जाना होगा।
  • पेंशन पोर्टल के होम पेज खुल जाने के बाद आपको पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची जिलेवार, स्थानीय निकाय वार, ग्राम पंचायत/वार्ड वार का लिंक दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ विवरण जैसे जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, ग्राम वार्ड तथा पेंशन प्रकार जैसी सूचनाएं मांगी जाएंगी आपको इन सब को भरना होगा। मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट
  • इसके बाद आपको सूचि देखें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपके सामने वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट खुल कर सामने आ जाएगी।

वृद्धा पेंशन योजना की पेंशन पासबुक देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार की पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपको पेंशनर की पासबुक देखें का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको मेंबर आईडी अथवा अकाउंट नंबर डालना होगा।
  • अब आपको कैप्चा कोड भरना होगा तथा शो डिटेल पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने वृद्धा पेंशन योजना की पेंशन पासबुक दिख जाएगी।

Vridha Pension Scheme MP FAQ

वृद्धा पेंशन योजना क्या है ?

वृद्धा पेंशन योजना (Vridha Pension Scheme) के तहत मध्य प्रदेश राज्य के बुजुर्गों को चाहे वो महिला हो या पुरुष उन्हें अपनी जीवन यापन करने के लिए पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी।

वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है ?

मध्यप्रदेश की इस योजना का उद्देश्य राज्य के गरीब रेखा से निचे गुजर बसर कर रहे लोगो को पेंशन प्रदान करना है।

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://socialsecurity.mp.gov.in/ है।

वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत कितने धनराशि की पेंशन दी जाएगी?

जिन बुजुर्गों की उम्र 60 से 69 के बीच में है उन्हें प्रतिमाह 300 रुपये पेंशन की धनराशि दी जाएगी। तथा जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है उन्हें प्रतिमाह 500 रूपये पेंशन की धनराशि प्रतिमाह दी जाएगी।

वृद्धा पेंशन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

फोन नंबर :- 0755-2556916
फैक्स नंबर :- 0755-2552665
ई-मेल :- [email protected]

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए क्या क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए?

मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल (BPL) राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयु, प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट नम्बर, फ़ोन नंबर तथा दो पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहिए।

वृद्धा पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर

आवेदनकर्ता को अगर पेंशन योजना के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत करने अथवा सहायता लेना चाहते हैं तो उम्मीदवार को निचे दिए गए नंबर पर फोन, ईमेल तथा फैक्स कर सकते हैं।

आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण
1250, तुलसी नगर भोपाल -462003
फोन नंबर :- 0755-2556916
फैक्स नंबर :- 0755-2552665
ई-मेल :- [email protected]

Leave a Comment