(uppcl) UP Jhatpat Bijli Connection 2022 – यूपी झटपट बिजली योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा उन सभी परिवारों के लिए किया गया है जो एपीएल एवं बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को किफायती दरों में झटपट बिजली कनेक्शन प्रदान किया जायेगा। कॉर्पोरेशन विभाग के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है। झटपट कनेक्शन योजना के अंतर्गत अब राज्य में मौजूद BPL एवं APL श्रेणी के सभी परिवार किफायती दरों में अपने घरों में बिजली के मीटर लगवा सकते है।

यह भी देखें :- UP e-Pension Portal: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन @epension.up.nic.in
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से (uppcl) UP Jhatpat Bijli Connection 2022 फॉर्म uppcl New झटपट कनेक्शन योजना Apply से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः इस योजना से संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
UP Jhatpat Bijli Connection 2022
झटपट कनेक्शन योजना– के माध्यम से बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवारों मात्र 10 रूपये की कीमत से बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा। इसी के साथ एपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारों को योजना के अंतर्गत बिजली का कनेक्शन लेने के लिए 100 रूपये की शुल्क राशि जमा करनी होगी। 100 रूपये की शुल्क राशि के माध्यम से 1 किलोवाट से लेकर 25 किलोवाट की बिजली कनेक्शन लेने की सुविधा नागरिकों के लिए उपलब्ध की गयी है। इस योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन लेने हेतु आवेदन करने के 10 दिनों के भीतर लाभार्थियों को यह कनेक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा।
इस योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन करने के लिए लाभार्थी परिवारों को बिजली विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। UP Jhatpat Bijli Connection 2022 Apply करने हेतु सरकार के द्वारा पोर्टल लॉन्च किया गया है। अब पोर्टल की मदद से नागरिक घर बैठे बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
UPPCL Jhatpat Connection Apply Online
योजना का नाम | UPPCL Jhatpat Connection Scheme |
योजना शुरू की गयी | 7 मार्च 2019 |
लाभ | राज्य के निवासियों को ऑनलाइन बिजली कनेक्शन लेने की सुविधा |
उद्देश्य | बिजली कनेक्शन की सुविधा को सुलभ व आसान बनाना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
योजना की श्रेणी | विद्युत विभाग |
साल | 2022 |
अधिकारिक वेबसाइट | upenergy.in |
झटपट कनेक्शन योजना का उद्देश्य
UP Jhatpat Bijli Connection– का मुख्य उद्देश्य है राज्य के ऐसे परिवारों को बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान करना जो महंगे बिजली कनेक्शन लेने में असमर्थ है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी लोगो को सस्ती बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान करने के लिए यह योजना यूपी सरकार के द्वारा वर्ष 2019 में शुरू की गयी है। ताकि वह सभी परिवार भी विद्युत् सेवाओं का लाभ प्राप्त करने सक्षम हो पाए जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण महंगी बिजली कनेक्शन लेने का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है। जैसे की आप सभी लोगो को पता है की आज के समय में मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए बिजली की भी अपनी एक अहम भूमिका है। विकास कार्यो को तेजी से करने के लिए सभी नागरिकों तक बिजली की सुविधा पहुंचना अनिवार्य है। यूपी झटपट बिजली योजना का मुख्य लक्ष्य यही है की आमजन नागरिकों तक रियायती बिजली कनेक्शन की सेवाओं को उपलबध करवाना।
यूपी झटपट बिजली योजना के अंतर्गत श्रेणी अनुसार मिलने वाले कनेक्शन
UP Jhatpat Bijli Connection 2022 के अंतर्गत श्रेणी के अनुसार लाभार्थी परिवारों को कुछ इस प्रकार से किलोवाट में बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत दी जाने वाली बिजली का विवरण नीचे सूची में निम्नवत है।
S.No. क्रम संख्या | Type of Electrical Connection विद्युत संयोजन का प्रकार | Minimum Load (in KW) न्यूनतम लोड (किलोवाट) | Maximum Load (in KW) अधिकतम लोड (किलोवाट) |
1. | Domestic (BPL Card Holder) घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक) | 01 | 01 |
2. | Domestic (Non-BPL) घरेलू (गैर-बीपीएल) | 01 | 500 |
3. | Commercial व्यावसायिक | 01 | 20 |
4. | Industrial औद्योगिक | 01 | 20 |
5. | Private Institutional निजी संस्थागत | 01 | 20 |
6. | Temporary अस्थायी | 01 | 20 |
7. | Electric Vehicle Charging इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग | 01 | 20 |
यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 के लाभ
- राज्य के सभी गरीब परिवार यूपी झटपट बिजली योजना का लाभ उठा सकते है जो अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार महंगी बिजली कनेक्शन लेने में असमर्थ रहते है।
- बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवार Jhatpat Connection Yojana के अंतर्गत 10 रूपये शुल्क का भुगतान करने के बाद 1 किलोवाट से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है।
- एपीएल श्रेणी के आवेदक को 1 किलोवाट से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए 100 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
- यह योजना उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण पहल है जो उपभोक्ताओं को दफ्तरों में होने वाले उत्पीड़न को रोकने का प्रयास करेगी।
- ऑनलाइन आवेदन करने के 10 दिनों के भीतर लाभार्थी गारंटेड बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे।
- ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर विद्युत् सेवाओं में पारदर्शिता आएगी।
- यह योजना यूपी राज्य के नागरिकों को समय पर बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने में मदद करेगी।
- Jhatpat Connection Yojana के तहत अब बिजली कनेक्शन लेने के लिए लाभार्थी नागरिकों को विद्युत विभाग के कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से आमजन नागरिकों के समय का सदुपयोग होगा।
Jhatpat Connection पोर्टल में उपयोगकर्ताओं को निम्न सुविधाएं प्रदान की जाती है।
- उत्तर प्रदेश में न्यूनतम 01 किलोवाट तथा अधिकतम 500 किलोवाट के नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
- प्रक्रिया शुल्क तथा अनुमानित लागत का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
- स्थल निरीक्षण तथा मीटर की स्थापना हेतु तिथि का चयन किया जा सकेगा।
- आवेदन की स्थिति जान सकेंगे तथा एसएमएस अलर्ट की सुविधा।
UPPCL Jhatpat Connection Scheme 2022 पात्रता
- झटपट बिजली योजना यूपी का लाभ केवल राज्य के मूल निवासी नागरिक प्राप्त कर सकते है।
- इस योजना के तहत एपीएल बीपीएल श्रेणी के लोग शामिल किये गए है।
- बीपीएल श्रेणी के परिवार केवल 10रू शुल्क का भुगतान करना होगा।
- एपीएल श्रेणी के लाभार्थियों को कनेक्शन लेने के लिए 100 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
यूपीपीसीएल झटपट कनेक्शन योजना हेतु दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- BPL श्रेणी और APL श्रेणी का राशन कार्ड
- पेन कार्ड
- आवेदक का मतदाता पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
झटपट कनेक्शन योजना हेतु ऐसे करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- (uppcl) UP Jhatpat Bijli Connection 2022 Apply करने के लिए की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में नए पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें के विकल्प में क्लिक करें।
- अब नए पेज में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण हेतु निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़े।
- इसके बाद Registration/पंजीकरण हेतु पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
- जैसे –आवेदक का नाम ,जन्मतिथि ,ई-मेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,कैप्चा कोड आदि।
- सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद पंजीकृत करें के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी संख्या को दर्ज करें।
- अब ओटीपी सत्यापित करें के बटन में क्लिक करें
- पोर्टल में रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद अब आप बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
- विद्युत कनेक्शन लेने हेतु आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करें।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क राशि का भुगतान करें।
- और आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद पंजीकरण संख्या के तहत आपको 15 दिन बाद बिजली कनेक्शन प्रदान किया जायेगा।
UP Jhatpat Bijli Connection 2022 संबंधित प्रश्न उत्तर
UP Jhatpat Bijli Connection योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते है ?
उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों तक विद्युत् कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए झटपट योजना हेतु पोर्टल विकसित किया गया है। सभी लाभार्थी परिवार नए बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
UP Jhatpat Bijli Connection लेने के लिए कौन आवेदन कर सकते है ?
यूपी झटपट बिजली कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल एवं एपीएल श्रेणी वाले परिवार नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।
UP Jhatpat Bijli Connection के लिए आवेदक नागरिक को कितनी शुल्क राशि जमा करनी होगी ?
आवेदक नागरिक को झटपट कनेक्शन के अंतर्गत श्रेणी के अनुसार भुगतान करना होगा। बीपीएल श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले परिवारों को केवल 10 रूपये की राशि जमा करनी होगी। इसी के साथ एपीएल श्रेणी के आवेदक को 100 रूपये शुल्क राशि जमा करनी होगी।