यूपी गोपालक योजना 2023: यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने बेरोजगारी के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए, इस समस्या के निवारण के लिए, योगी जी ने यह निर्णय लिया है की यूपी में यूपी गोपालक योजना की शुरुआत की जाएगी, Gopalak Yojana के तहत प्रत्येक पशुपालक को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए, वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार यह वित्तीय सहायता बेरोजगारो को लोन के रूप में देगी।
यूपी की एक सरकारी बैठक में योगी आदित्य नाथ के द्वारा इस विचार पर गहन विचारमर्श किया गया की समाज में आजकल बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और पशुओ की भी संख्या कम होती जा रही है इन दोनों समस्याओ का एक ही सझाव निकालते हुए यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने UP Gopalak Yojana का निर्माण किया है, जिससे यूपी में रोजगार बढ़ेगा। और पशुओं की अधिकतम देखभाल की जाएगी।

यूपी गोपालक योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2023
हम सभी जानते है की व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए भी धन की आवश्यकता होती है लेकिन लोन लेने के लिए भी व्यक्ति का गरीबी रेखा से ऊपर होना जरुरी है। तभी आपको ऋण मिल सकता है, इसी लिए योगी जी ने गरीबो के उत्थान के लिए UP Gopalak Yojana को शुरू किया है। इसकी सहायता से वह स्वरोजगार खोल सकते है यूपी गोपालक योजना के तहत सरकार युवाओ को 9 लाख तक का ऋण देकर उनकी सहायता करेगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में स्वरोजगार के क्षेत्र में वृद्धि होगी जिससे अन्य लोगो के लिए भी रोजगार के अवसर खुलेंगे।
UP Gopalak Yojana Online Registration 2023 In Highlights
योजना का नाम | यूपी गोपालक योजना |
वर्ष | 2023 |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
लोन राशि | 9 लाख रूपये तक की सहायता राशि |
उद्देश्य | रोजगार के लिए लोन प्रदान करना |
लाभ | स्वरोजगार के क्षेत्र में वृद्धि |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
यूपी गोपालक योजना इस योजना के मुख्य दो उद्देश्य है ;
यूपी गोपालक योजना इस योजना के मुख्य दो उद्देश्य है यह उद्देश्य निम्नलिखित है :
- रोजगार उद्देश्य
- पशुपालन उद्देश्य
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना रोजगार उद्देश्य
Uttar Pradesh Gopalak Yojana जैसा की हम सभी जानते है की उत्तरप्रदेश जनसंख्या के स्थान पर भारत में पहले नम्बर पर आता है मनुष्य की बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण बेरोजगारी भी बहुत अधिक हो गई है और रोजगार के साधन बहुत कम हो गए है जिस कारणवश बेरोजगारी बढ़ती जा रही है एवं ज्यादातर परिवार गरीबी रेखा के नीचे आते जा रहे है, इस बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ यूपी सरकार ने एक नई योजना जारी करी है, यूपी गोपालक योजना से इस बेरोजगारी को कम करा जा सकेगा।
2019 में कोरोना महामारी के आने के बाद तो लोगो की आर्थिक अवस्था और भी ख़राब हो गई है लोगो की नौकरियाँ छिन गई है और नया रोजगार मिलना बहुत मुश्किल है ,इस लिए रोजगार की तलाश में उत्तरप्रदेश के नागरिको को राज्य से बाहर जाना पड़ता है परन्तु अब ऐसा नहीं होगा इस यूपी गोपालक योजना के पश्चात नागरिको को वित्तीय सहायता देकर राहत पहुंचाई जाएगी, जिससे वह अपनी ही जन्म भूमि पर रह कर स्वरोजगार एवं रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
आज के समय में युवाओ को उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त करने बाद भी नौकरी नहीं मिल पाती है परन्तु नौकरी से भी अधिक लाभदायक यह है की मनुष्य अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करे, उसे नौकरी पर निर्भर न रहना पड़े। एवं इसकी शुरुआत करने के लिए सरकार कुछ सहायता कर सके, इन सभी समस्याओ को कुछ हद तक नियंत्रण में लाने के लिए ही सरकार ने यह उत्तरप्रदेश गोपालक योजना शुरू की है।
UP Gopalak Yojana पशुपालन उद्देश्य
मानव जनसंख्या बढ़ने के कारण मनुष्य अपने निर्वाह एवं विकास के लिए जंगलो को काटता जा रहा है इसलिए जंगल कम होते जा रहे है, जिस कारण पशुओ को रहने का स्थान नहीं मिल पा रहा है, एवं पशुओं की संख्या कम होती जा रही है। 2020 में तो हद ही हो गई जब पुरे देश में लम्पी वायरस गायों में फैलने लगा जिससे गायों की संख्या में गिरावट आ गई ।
इस महा मारी में पशुपलकों को भी बहुत हानी हुई है, क्योकि पशु के दूध से ही वह अपने व्यवसाय चलाते थे जिसके कारण उनकी आर्थिक अवस्था खराब हो गई है, पशुपालको की आर्थिक स्थिति सही करने एवं पशुओं की जनसंख्या में सुधार के लिए ही उत्तरप्रदेश सरकार ने केवल पशु पालकों के लिए यहाँ योजना निकाली है। जिससे की लोग अधिक से अधिक पशुओ को पाले और उनकी सेवा करके अपने लिए धन भी कमा सके।
यूपी गोपालक योजना के लाभ
- उत्तरप्रदेश में यूपी गोपालक से रोजगार बढ़ेगा और बेरोजगार कम होगी।
- उत्तरप्रदेश के सभी लोग इस योजना से लाभ ले रहे है। अथवा अपना स्वरोजगार खोल रहे है
- UP Gopalak Yojana में आवेदकों को 9 लाख तक का लोन मिल सकता है।
- उन्हें आर्थिक रूप से किसी के अधीन नहीं होना पड़ेगा।
- उन्हें लोन चुकता करने के लिए पाँच वर्ष से भी अधिक का समय दिया जायेगा। व्यवसाय में आने वाले उतार चढ़ाव को भी UP Gopalak Yojana में ध्यान रखा गया है और आवेदकों को ऋण चुकता करने के लिए लम्बा समय दिया जायेगा।
- आवेदकों द्वारा खोले गए स्वरोजगार को चलाने के लिए कर्मचारियों की आवश्कता पड़ेगी, जिससे और लोगो को भी रोजगार मिलेगा।
- Uttar Pradesh Gopalak Yojana से पशुओ की अच्छे से देख रेख हो पायेगी एवं स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जायेगा, उनके खानपान में कोई कमी नहीं रहेगी।
- जिन लोगो को 2019 से लेकर 2022 जान माल की हानि हुई है उनको राहत पहुंचेगी।
- आवेदकों को किसी के नौकरी के अधीन नहीं रहना पड़ेगा वह अपना स्वरोजगार खोलकर अपना जीवन यापन आराम से कर सकते है
यूपी गोपालक योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2023 के मुख्य बातें।
- यूपी गोपालक योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए व्यक्ति को यूपी का नागरिक होना जरुरी है।
- आवेदन कर्ता की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक के पास कम से कम दस पशु होने चाहिए।
- आवेदक के पास पांच पशु गाय या भैंस होनी चाहिए।
- पशु केवल पशु मेले से ही ख़रीदे गए हो।
- आवेदक के पास केवल दूध देने वाले पशु ही होने चाहिए।
- आवेदक को केवल डेयरी खोलने के लिए ही ये ऋण दिया जायेगा, वह पशु पालन डेयरी के आलावा और कोई भी व्यवसाय नई खोल सकता है।
- गौपालक के सभी पशु स्वस्थ होने चाहिए, पशुओं के स्वस्थ न होने की स्थिति में ऋण के आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा।
- यूपी गोपालक योजना के अंतर्गत केवल बेरोजगार युवको को ही यहाँ ऋण दिया जायेगा।
- आवेदक को स्वयं की पशु शाला खोलनी होगी, पशुशाला के होने पर ही सरकार उसके विस्तार के लिए रुपए देगी।
- अगर आप सिर्फ पांच पशु ही अपने फार्म में रखेंगे, तो आपको बैंक से कोई भी लोन नहीं मिलेगा।
- लोन लेने के बाद आपको और पशुओ को रखना होगा।
- उत्तरप्रदेश गोपालक योजना में सभी पशुओ का राज्य सरकार द्वारा बीमा करवाया जायेगा
यूपी गोपालक योजना एप्लीकेशन फॉर्म के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक की पास बुक
- पेनकार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पशु को खरीदने के लिखित दस्तावेज
यूपी गोपालक योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रकिया
यदि आप यूपी के मूल निवासी है और अपना स्वरोजगार खोलना चहते हो, तो यहाँ योजना आपके लिए बहुत लाभकारी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अप्लाई कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से निम्नवत है –
- सर्वप्रथम आपको अपने राज्य के ग्राम अधिकारी के पास जाना होगा।
- ग्राम अधिकारी से पूछताछ करने के बाद नजदीकी सरकारी कार्यालय से आवेदन पत्र लें।
- आवेदन पत्र प्राप्त करके जितना ऋण लेना है उसके अनुसार फार्म को क्रम अनुसार भर दें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उसे एक बार ध्यान पूर्वक देख कर उसके साथ मांगे गए अपने सभी निजी दस्तावेजो को जोड़ दें।
- यह दस्तावेज आपको पशु चिकित्सक अधिकारी के पास जमा करवा देने है।
- पशु चिकित्सक अधिकारी आवेदन के अनुसार सभी जानकारियों को देखा जायेगा एवं उसकी जांच करके, आवेदन पत्र को निदेशालय में भेज दिया जायेगा।
- इसके बाद आवेदन पत्र की पुनः जाँच की जाती है एवं बैठक बैठाई जाती है जिसमे यूपी के कई अधिकारी शामिल होते है जैसे सी.डी.ओ अध्यक्ष, सी.वी.ओ सचीव व नोडल अधिकारी इत्यादि।
- सभी अधिकारियो की पुष्टि के उपरान्त ही आवेदक को ऋण देने की अनुमति दी जाएगी। तभी आपका आवेदन स्वीकारा जायेगा।
- अन्ततः आपके आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद आपको बैंक द्वारा लोन मिल जायेगा।
यूपी गोपालक योजना के विषय में कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जबाव।
यूपी गोपालक योजना की शुरुआत किसने की है ?
यूपी गोपालक योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने कई थी।
क्या यूपी गोपालक योजना में सहायता वित्तीय रूप से की जाएगी ?
हाँ ,यूपी गोपालक योजना में सहायता वित्तीय रूप से की जाएगी।
UP Gopalak Yojana में कितना वित्तीय सहयोग किया जायेगा ?
UP Gopalak Yojana में 9 लाख तक का वित्तीय सहयोग किया जायेगा।
यूपी गोपालक योजना में उत्तरप्रदेश की सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
यूपी गोपालक योजना में उत्तरप्रदेश की सरकार का मुख्य उद्देश्य पशु पालक रोजगार को बढ़ावा देना है।
यूपी गोपालक योजना का लाभ कौन -कौन उठा सकता है ?
यूपी गोपालक योजना का लाभ उत्तेर्प्रदेश के मूल निवासी ही उठा सकते है।
UP Gopalak Yojana से सम्बंधित विभाग कौन -कौन से है
इस योजना से सम्बंधित विभाग पशुपालक विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार।
यूपी गोपालक योजना की आधिकारिक वेबसाइड कौन सी है।
यूपी गोपालक योजना की आधिकारिक वेबसाइड animalhusb.upsdc.gov.in है।
UP Gopalak Yojana राशि सरकार को वापिस भी करनी पड़ेगी ?
हाँ , यह राशि आवेदक को लोन के रूप में दी जाएगी। अतः यह धन किस्तों के रूप में सरकार को वापिस करना पड़ेगा।
उत्तरप्रदेश गोपालक योजना का लाभ उठाने के लिए ,आवेदक के पास कितने पशु होने चाहिए ?
उत्तरप्रदेश गोपालक योजना का लाभ उठाने के लिए, आवेदक के पास कम से कम 10 पशु होने चाहिए, जिनमे से 5 पशु गाय या भैंस होनी चाहिए।
उत्तरप्रदेश गोपालक योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?
नहीं, उत्तरप्रदेश गोपालक योजना का ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है, इसका केवल ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।
UP Gopalak Yojana का एप्लीकेशन फॉर्म कहा से मिलेगा ?
उत्तरप्रदेश गोपालक योजना का एप्लीकेशन फॉर्म नजदीकी सरकारी कार्यालय से मिल जायेगा।
उत्तरप्रदेश गोपालक योजना का एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदन करने के लिए आवेदक की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए ?
उत्तरप्रदेश गोपालक योजना का एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदन करने के लिए आवेदक की वार्षिक आय एक लाख से कम या एक लाख तक ही होनी चाहिए।