वर्तमान समय में शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ एवं नीतियों को लाया जा रहा हैं।
इसी क्रम में कोरोना काल के दौरान घर पर रहकर पढ़ने के लिए ऑनलाइन माध्यमों जैसे की कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन अथवा टैबलेट के अभाव को सरकार और छात्रों ने जाना।
इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार के डीजी शक्ति योजना (Digi Shakti) को तैयार किया हैं। चूँकि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल के बाद डिजिटल सशक्तिकरण अपरिहार्य सुविधा को देखा गया हैं।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की सरकार भी विभिन्न वर्गों के छात्रों को स्मार्टफोन/टैबलेट देकर डिजिटली शसक्त करना चाहती हैं।

योजना के अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को निशुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित करके शिक्षा में पिछड़ने नहीं देना हैं। योजना में वितरित होने वाले टैबलेटों के लिए प्रति टैब 10 हज़ार रूपए आवंटित होंगे।
टैबलेटों का वितरण विद्यालयों के प्रधानाचार्यों में भी होगा जिसके द्वारा जाँच रिपोर्ट, विद्यालय कार्य आदि जानकारियाँ कुछ ही मिनटों में बनाई और भेजी जा सकेगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यालयों के परिणामों का विश्लेषण भी जल्दी एवं सही प्रकार से किया जा सकेगा। राज्य के 2204 राजकीय हाई स्कूल-इंटरमीडिएट विद्यालयों को टैबलेट दिए जायगे।
राज्य के 1,59,043 प्राथमिक विद्यालयों, 880 खंड शिक्षा अधिकारी और 4400 आकादमिक रिसोर्स संसाधन व्यक्तियों को भी टैबलेट दिए जायगे।
यूपी निःशुल्क डिजिशक्ति योजना के उद्देश्य

Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
साथ ही छात्र देश-विदेशों के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों से ऑनलाइन कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई के द्वारा छात्र को अध्ययन करने में विशिष्ट लाभ होगा।
विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा चलाई जा रही विकासशील योजनाओं की जानकारी एवं अपडेट छात्रों को दी जायगी।
छात्र जिन संस्थानों से अध्ययन कर रहा हैं वहाँ से सन्देश के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा का समय, पाठ्यक्रम, अवकाश आदि की जानकारी भी सही समय पर छात्रों को मिलेगी।
इसके अतिरिक्त छात्रों को उनसे सम्बंधित विभिन्न शैक्षणिक सामग्री ऑनलाइन माध्यम से पहुंचाई जायगी।
योजना के लाभार्थियों के लिए जरुरी निर्देश
- टैब में छात्रों को किसी भी प्रकार की लॉगिन आईडी बनाकर नहीं दी जायगी।
- योजना में मिलने वाले स्मार्टफोन एवं टैबलेट देने के लिए किसी भी मंच पर विवरण भरने एवं धनराशि देने के लिए कहा जाता। हो तो इसकी सुचना डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से प्रशासन को दे।
- डेटा में विषंगति पाए जाने पर छात्र इसके सन्दर्भ में अपने कॉलेज के नोडल अधिकारी को दे।
- छात्र का डेटा सत्यापित होने पर अपने स्मार्टफोन/टैबलेट की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे।
- छात्रों को उनके टैबलेट/स्मार्टफोन से सम्बंधित सुचना मोबाइल नंबर पर एसएमएस से नियमित रूप से मिलेगी।
योजना का नाम | यूपी निःशुल्क स्मार्टफोन/टैबलेट योजना |
योजना का कार्यकारी | उत्तर प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | स्नातक, तकनीकी और डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्र |
उद्देश्य | छात्रों को निशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन देना |
योजना का बजट | 30 अरब रुपए |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://digishakti.up.gov.in |
योजना में आवदेन के लिए पात्रताएँ
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी हो
- छात्र की उम्र 18 से 25 वर्ष हो
- वह ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहा हो
- छात्र को राजकीय विद्यालय/संस्थान में ही पंजीकृत होना होगा
- लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक ना हो
- कुशल श्रमिक भी आवदेन कर सकते हैं
लाभार्थी बनने के लिए जरुरी प्रमाण पत्र
- छात्र का आधार कार्ड
- राज्य में निवास प्रमाण पत्र
- पाठ्यक्रम की अंक-तालिका
- आय का प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- मोबाइल नंबर
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
यूपी निःशुल्क स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि कोई छात्र स्वयं को ऊपर बताई जा रही पात्रताओं एवं प्रमाण पत्रों के अनुसार योग्य पाता हैं तो वह निम्न चरणों के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं –
- सर्वप्रथम आवेदक को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://digishaktiup.in/app# को ओपन करना हैं
- आपको वेबसाइट का होम पेज प्राप्त होगा इस पर “निर्देश” विकल्प को चुनकर पढ़ लें
- इसके बाद आवदेक को “sign in” मेनू में सभी आवश्यक जानकारियाँ जैसे कि नाम, मोबाइल संख्या, ईमेल आईडी आदि को टाइप करना हैं
- इसके बाद मांगे जा रहे सभी जरुरी प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा
- इसके बाद “submit” बटन को दबा दबाना होगा
- इस प्रकार से सम्बंधित छात्र का योजना के अंतर्गत आवेदन पूर्ण हो जायगा
सेवा प्रदाताओं को भी योजना का लाभ मिलेगा
- यूपी निःशुल्क स्मार्टफोन/टैबलेट योजना का लाभ छात्रों के साथ अन्य नागरिको को भी मिलेगा जैसे कि प्लम्बर, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, एसी मैकेनिक इत्यादि।
- इसका मुख्य कारण इन लोगों की आय में वृद्धि करना और इनके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को बेहतर ढंग से लोगों तक पहुँचाना हैं।
- स्मार्टफोन के वितरण में दी जाने वाली प्राथमिकता निर्धारण की सूची तैयार करने एवं क्रय करने के सम्बन्ध में निर्णय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होंगे।
- योजना में आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न संसोधन मुख्यमंत्री द्वारा होने हैं।
राज्य के प्रत्येक जिले में लाभार्थियों का की सूची तैयार करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी की स्थापना की जायगी। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुँचाया जायगा।
प्राथमिक विद्यालयों के लिए योजना
- प्राथमिक विद्यालयों को टैबलेट वितरण परफॉर्मन्स ग्रेडिंग इंडेक्स द्वारा किया जाना हैं। छात्रों को प्राथमिक शिक्षा देने वाले विद्यालयों को भी योजना के अंतर्गत लाने का कार्य किया जायेगा।
- टैबलेट के माध्यम से विद्यालय की मॉनिटरिंग एवं शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज़ करने का कार्य भी किया जायगा।
- विद्यालयों से प्राप्त हो रहे डेटा को राज्य स्तर पर प्रशासन द्वारा क्लाउड स्टोरेज द्वारा देखा जा सकेगा।
‘डीजी शक्ति’ पोर्टल के जरिए होगा स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण pic.twitter.com/X3WG4wNIZ5
— Government of UP (@UPGovt) December 1, 2021
यूपी मुफ्त स्मार्टफोन/टैबलेट योजना के लाभ एवं विषेशताएँ
- योजना का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 19 अगस्त 2021 को किया गया था
- योजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपने सम्बोधन के माध्यम से की थी
- योजना के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों को विद्यालय/संस्थानों के माध्यम से स्मार्टफोन/टैबलेट दिए जायगे
- प्रदेश में लगभग 1 करोड़ छात्रों के लाभान्वित होने का अनुमान हैं
- योजना को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा 30 अरब रुपए का बजट खर्च किया जाना हैं
- राज्य के स्नातक, परास्नातक, तकनीकी एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाले छात्र लाभान्वित होंगे
- वर्तमान समय तक लगभग 27 लाख छात्रों का डेटा डिजीशक्ति पोर्टल पर डाला चुका हैं
- छात्रों को निशुल्क डिजिटल एक्सेस भी दिया जायगा
- छात्रों को उत्तम शिक्षा ग्रहण करने में ज्यादा सरलता होगी
- अपना पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद इंटर्नशिप/नौकरी को ढूंढ़ने में सरलता होगी
योजना में पहला स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण
- योजना का शुभारम्भ देश के पूर्व प्रधानमन्त्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस की दिनाँक 25 दिसंबर के दिन किया गया।
- योजना के शुरू होने पर स्वयं मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत उपस्थिति में योग्य लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान राज्य के 1 लाख छात्रों को 60 हज़ार मोबाइल फ़ोन और 40 हज़ार टैबलेट वितरित किये गए।
- इसके बाद योजना के लाभ को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा भविष्य में 1 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने का वायदा किया गया।
- इस लक्ष्य को सीएम द्वारा अलग-अलग चरणों में प्राप्त कर लिया जायगा। जिससे अधिकतर छात्र पढ़ाई के क्षेत्र में अन्य अच्छे संस्थानों के तरह ही तकनीकी रूप से ज्यादा जानकार बन सकें।
पोर्टल पर लाभार्थी डेटा जमा करने की प्रक्रिया
योजना के अंतर्गत किसी भी छात्र को अपना पंजीकरण डेटा डालने की आवश्यकता नहीं हैं। छात्रों का डेटा प्रदान करने का कार्य उसके संस्थान द्वारा किया जाना हैं। चूँकि इस यह एक बड़ा और जरुरी कार्य होगा अतः इसकी प्रमाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए एक तकनीक प्रक्रिया तैयार की जायगी। योजना से संबधं रखने वाले विद्यालयों/विश्वविद्यालों, संस्थानों एवं संस्थानों को महत्वपुर्ण निर्देश ईमेल, अधिसूचना, विज्ञप्ति, आधिकारिक वेबसाइट में सुचना के माध्यम से प्रदान की जाती रहेगी।
डिवाइस की निम्न जानकारियों को ट्रैक नहीं होंगी
- छात्र का कॉलिंग एवं इंटरनेट सर्फिंग हिस्ट्री
- ईमेल और एसएमएस
- कांटेक्ट डिटेल्स
- डिवाइस का केलिन्डर
- डिवाइस पासवर्ड
- फोटो एवं फोटो ऐप एवं कैमरा रोल में स्थित डेटा
- डिवाइस की अन्य फाइल्स
- डिवाइस में इनस्टॉल ऐप और व्यक्तिगत जानकारी डेटा
Digi Shakti योजना की नई अपडेट
योजना में छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन की खरीद एवं वितरण की सुचारु व्यवस्था के लिए एक वेब पोर्टल “यूपी डेस्को” के द्वारा तैयार किया जाना हैं, जिसके अंतर्गत निम्न तथ्यों को सुनिश्चित किया जायगा –
- विभिन्न विभागों की संस्था, कक्षा, विषयों के अनुसार अध्ययन करने वाले छात्रों की सही संख्या पाना
- छात्रों से सम्बंधित प्रपत्रों की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना
- डिवाइस आपूर्तिकर्ता द्वारा पहुंचाए गए डिवाइस और संस्थान द्वारा प्राप्ति का विवरण रखना
- लाभार्थी को स्मार्टफोन का फीचर विवरण एवं प्राप्ति की जानकारी पहुँचाना
- पोर्टल पर लॉगिन होने के लिए अधिकारियों और छात्रों को उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड प्रदान करना
- ज़िले स्तर पर उपलब्ध आपूर्तिकर्ता कंपनी से सम्बंधित सेवा केंद्र की सूची प्रदर्शित करना
- स्मार्टफोन के वारंटी काल के दौरान छात्रों को फ़ोन चलाने एवं मेंटिनेंस से सम्बंधित शिकायतों को दर्ज़ करना और उनका निबटान करना
- संस्था से विवरण के लिए उपलब्ध नोडल अधिकारी/कमिटी की जानकारी उपलब्ध कराना
- योजना के क्रियान्वन के लिए जारी नवीन विवरणों को पोर्टल पर प्रदर्शित करते रहना
उत्तर प्रदेश निःशुल्क स्मार्टफोन/टैबलेट से सम्बंधित प्रश्न
यूपी में निःशुल्क स्मार्टफोन/टैबलेट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिसंबर तक शुरू हो जायगे
योजना के अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भविष्य में शीघ्र ही वेबसाइट की घोषणा हो जायगी।
Digi Shakti योजना के अंतर्गत छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 10 हज़ार से 12 हज़ार रुपए तक के स्मार्टफोन/टैबलेट दिए जायगे
नहीं, उत्तर प्रदेश राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र ही योजना का लाभ लें सकते हैं
लाभार्थी को योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा