यूपी आसान किस्त योजना 2024: UP Asan Kist Yojana, ऑनलाइन पंजीकरण

उत्तर प्रदेश राज्य के कुछ नागरिक आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपना बिजली का बिल समय पर अदा नहीं कर पाते हैं। इस प्रकार के लोगो को ध्यान में रखते हुए यूपी आसान किस्त योजना शुरू की हैं। इस योजना के अंतर्गत लोग बिजली का बिल आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं। शहरी उपभोक्ताओं के लिए 12 किस्तों में और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 24 किस्तों में बिल आदायगी का प्रावधान रखा गया हैं।

यूपी आसान किस्त योजना  UP Asan Kist Yojana, ऑनलाइन पंजीकरण
UP Asan Kist Yojana, ऑनलाइन पंजीकरण

योजना के अंतर्गत 31 नवंबर 2019 तक के बकाया बिल रखने वाले उपभोक्ताओं को बिल भुगतान का अवसर दिया जायगा। यदि कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश का नागरिक हैं और बिजली बिल की अदायगी की समस्या पीड़ित हैं तो वह इस लेख में बताई जा रही जानकारियों को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यूपी मिशन शक्ति 3.0: लाभ, विशेषता व कार्यान्वयन प्रक्रिया

यूपी आसान किस्त योजना 2024

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से यूपी आसान किस्त योजना की शुरुआत की हैं। योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 4 किलोवाट तक बिजली लोड वाले घरेलू उपभोक्ता को शामिल किया गया हैं। योजना के अंतर्गत मूल धन राशि का 5 प्रतिशत अथवा 1500 रुपए के साथ बिजली बिल अदा करना होगा।

यदि बिजली बिल के मूल धनराशि का 5 प्रतिशत 1500 रुपए से कम हैं तो उपभोक्ता को कम से कम 1500 रुपए जमा करने होंगे। जो उपभोक्ता योजना के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं उन्हें डिफॉल्टर घोषित करके बिल वसूली के साथ कनेक्शन के लिए अभियान शुरू किया हैं।

यूपी आसान क़िस्त योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी 2020 को वर्तमान समय में कुछ लोगो की आर्थिक समस्या को ध्यान में रखते योजना को शुरू किया हैं। योजना के अंतर्गत बिजली उपभोक्ता ट्यूबवेल बिल और बिजली के बिल को आसान किस्तों में भुगतान कर सकता हैं। वर्तमान समय में महँगाई को देखते हुए शहर हो या गांव बिजली का बिल अदा करना बहुत मुश्किल काम होता जा रहा हैं। इसी समस्या को देखते हुए लोगो को आसान किस्तों में बिल की अदायगी का मौका दिया जा रहा हैं।

परन्तु जो उपभोक्ता इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने के बाद किस्तों का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तब उन लोगो के बिजली कनेक्शन काट दिए जायेंगे। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार डिवीज़न क्षेत्र के नगर में इस योजना के अंतर्गत 3035 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 14050 उपभोक्ताओं ने योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाया हैं।

यूपी आसान क़िस्त योजना के मुख्य बिन्दु

  • योजना के अंतर्गत सभी घरेलू और ग्रामीण उपभोक्ताओं को किस्तों में बिजली के बिल भुगतान की सुविधा दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत पंजीकरण के बाद सभी किस्तों का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा।
  • समय पर सभी बिल और किस्ते भरने पर ब्याज माफ़ कर दिया जाएगा।
  • लाभार्थी को बिजली बिल किस्तों के साथ बिजली बिल भी जमा करना होगा।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी वर्तमान बिजली बिल की मूल राशि का 5 प्रतिशत या न्यूनतम 1500 रूपये भुगतान कर सकते हैं।
  • यदि उपभोक्ता सभी किस्तें समय से जमा करता हैं सर चार्ज मूल रूप से माफ़ किया जाएगा।
  • यदि कोई उपभोक्ता ने दो महीने से क़िस्त और वर्तमान बिल को नहीं भरा हैं तो उसका पंजीकरण निरस्त किया जाएगा।
  • जिन उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होता हैं उन्हें सर चार्ज में कोई छूट प्राण नहीं होगी।
  • प्रत्येक महीने मासिक क़िस्त के साथ वर्तमान बिजली बिल देना अनिवार्य रहेगा।
  • यदि कोई व्यक्ति पिछले महीने का बिजली बिल जमा नहीं कर पाया हो तो उसे पिछले महीने का बिल अगले महीने जमा करना पड़ेगा।

आसान क़िस्त योजना में पंजीकरण निरस्तीकरण

योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के बाद यदि कोई लाभार्थी किसी महीने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाया हो तो उसे अगले महीने दो किस्त और दो बिल का भुगतान करना होगा। इसके बाद यदि वह लाभार्थी दो महीनों तक बिल की किस्तों का भुगतान नहीं करता हैं तो उस व्यक्ति का पंजीकरण निरस्त किया जायगा।

यूपी आसान क़िस्त योजना के लाभ

  • योजना का मुख्य लाभ यह हैं कि आपका ऑनलाइन खाता उपयोग मुक्त हो जाएगा और ये सुविधा 24 घंटे प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना में पंजीकरण करने वाला लाभार्थी अपना बिजली का बिल सरलता से देख सकता हैं।
  • योजना में आवेदन करने के बाद लाभार्थी किसी भी प्रकार की शिकायत और सेवा अनुरोध को दर्ज़ कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी को अपने बजट में रहने में सहायता करने के लिए अनुस्मारक या अलर्ट सुनिश्चित कर सकते हैं।

यूपी आसान किस्त योजना के लिए पात्रताएँ

  • उपभोक्ता उत्तर प्रदेश राज्य का आर्थिक रूप से कमज़ोर बिजली उपभोक्ता हो।
  • योजना में पंजीकरण के लिए सिर्फ घरेलू 4 किलो वाट तक का ही कनेक्शन होना चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत सिर्फ उन्ही लाभार्थियों की ब्याज माफ़ी होगी जिन्होंने अपने बिल समय से भरे हो।
  • निरन्तर दो महीनो की बिल किस्तों एवं 2 महीनो के बिल जमा न करने वाले उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त कर दिया जायगा।

यूपी आसान क़िस्त योजना के लिए प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • मीटर की संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
योजना का नामयूपी आसान किस्त योजना
विभाग का नामउत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरशन लिमिटेड
लाभार्थीबिजली के उपभोक्ता
योजना का उद्देश्यबकाया बिजली के बिल की राशि को आसान किस्तों में लेना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.upenergy.in
यूपी आसान किस्त योजना

यूपी आसान क़िस्त योजना में ऑनलाइन पंजीकरण

ग्रामीण (नए पंजीकरण)

  • सबसे पहले आवेदक को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upenergy.in को ओपन करना हैं
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिन में से “रजिस्ट्रेशन फॉर आसान क़िस्त योजना” विकल्प को चुनना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपको नयी विंडो में उपभोक्ता “लॉगिन” विकल्प को चुनना होगाuser login to pay bill
  • इसको चुनने के बाद आपको कंस्यूमर मेनू प्राप्त होगी
  • कंस्यूमर लॉगिन मेनू में नीचे की ओर “Register Now” विकल्प को चुनना हैंnew user account making
  • आवदेक को अपने से सम्बंधित कुछ डिटेल्स डालने होंगे जैसे Account Number, Sevice Connection और Mobile Number आदिnew user details application form
  • सभी जानकारियों को दर्ज़ करने के बाद कैप्चा कोड भर कर “Register” बटन दबाना होगा
  • इन सभी चरणों को पूर्ण करने के बाद आपका वेबसाइट पर अकाउंट बन जायगा और आप लॉगिन कर सकेंगे

ग्रामीण (नए पंजीकरण)

  • सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Bill Payment के सेक्शन में जाना होगा
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर “रजिस्ट्रेशन फॉर्म आसान क़िस्त योजना रूरल” विकल्प को चुनना हैं
  • आपको एक नया पेज खुलकर प्राप्त होगा, इसमें लॉगिन विकल्प को चुनना हैं
  • आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा जिसमे Account Number Service, ConnectionNumber, Mobile Number डालने होंगे
  • ये सभी जानकारियां सही प्रकार से भरने के बाद “Register Now” बटन को दबाना हैं
  • इस प्रकार से आवेदक का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायगा

शहरी (पुराने पंजीकरण)

  • आवेदक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें
  • वेबसाइट के होम पेज पर “रजिस्ट्रेशन फॉर्म आसान क़िस्त योजना अर्बन” विकल्प को चुनना हैं
  • एक नई विंडो पर लॉगिन विकल्प को चुनना हैं जिससे आपके स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुल जायगा
  • लॉगिन मेनू पर अपना अकाउंट नंबर और पासवर्ड डाले और “जेनेरेट OTP” बटन को चुने
  • आपको अपने मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा जिसे सही प्रकार से बॉक्स में टाइप करें
  • सफलतापूर्वक लॉगिन होने पर आपके स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म प्राप्त हो जायगा, इसमें दी गयी सभी जानकारियों को सही प्रकार से भरें
  • सभी डिटेल्स डाल देने के बाद रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करें, आपका पंजीकरण पूर्ण हो जायगा

शहरी (नए पंजीकरण)

  • सबसे पहले आवेदक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
  • वेबसाइट के होम पेज पर “रजिस्ट्रेशन फॉर्म आसान किस्त योजना अर्बन” के विकल्प को चुनना हैं
  • आपकी विंडो में नए पेज पर लॉगिन विकल्प को चुनना होगा
  • लॉगिन मेनू में नीचे की ओर “रजिस्टर नाउ” विकल्प को चुन लें
  • आपको अपनी विंडो में रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा, इस फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारियाँ जैसे अकाउंट नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर आदि को डालना होगा
  • सभी जानकारियों को जाँच लेने के बाद “रजिस्टर” पर क्लिक करना हैं

यूपी आसान क़िस्त योजना से सम्बंधित प्रश्न

यूपी आसान किस्त योजना क्या हैं?

यूपी आसान किस्त योजना के अंतर्गत सरकार ने किसानो को आसान किस्तों में पुराना बचा बिजली का बिल अदा करने की सुविधा दी हैं। किसानो को बिलों के ब्याजों की छूट हैं।

यूपी आसान किस्त योजना के क्या लाभ हैं?

यूपी आसान किस्त योजना के लाभार्थी को मुफ्त में और सभी समय ऑनलाइन खाता सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं। अपने बिल ऑनलाइन देख भी सकते हैं।

क्या यूपी आसान किस्त योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं?

हाँ, विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर लाभार्थी और किसान यूपी आसान किस्त योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

किसी अन्य प्रकार की शंका/समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

यदि किस व्यक्ति को ऑनलाइन पंजीकरण या फिर योजना से सम्बंधित कुछ पूछना हो तो वह 1912, 0522-2287525 नम्बरों पर संपर्क कर सकता हैं

Leave a Comment