बाइक का इंश्योरेंश ऑनलाइन ऐसे करें-टू व्हीलर इंश्योरेंस

जैसा कि आप सभी जानते होंगे आजकल घर-घर में टू-व्हीलर वाहनों की सुविधा उपलब्ध है जैसे बाइक या स्कूटी। जानकारी के लिए बता दें सभी दुपहिया वाहन चालकों को अपने वाहन का इंश्योरेंश कराना बहुत जरूरी है। यहाँ हम आपको बताएंगे आप घर बैठे बाइक का इंश्योरेंश ऑनलाइन कैसे करें ?

इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Two-wheeler insurance online से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

Bike insurance online
बाइक का इंश्योरेंश ऑनलाइन ऐसे करें

बाइक का इंश्योरेंश ऑनलाइन ऐसे करें Two-wheeler insurance

Two-wheeler insurance बाइक का इंश्योरेंश या टू व्हीलर इंश्योरेंश एक ऐसी बीमा पॉलिसी है, जिसके अंतर्गत आपके वाहन की चोरी होने, एक्सीडेंट होने या अन्य प्राकृतिक आपदा से होने वाली हानि को कवर किया जाता है। बाइक का इंश्योरेंश एक या अधिक व्यक्तियों की चोटों से उत्पन्न थर्ड पार्टी देयताओं के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है।

जैसा कि आप सभी जानते है अब सरकार द्वारा अधिकांश सुविधाएँ ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है ठीक इसी प्रकार Two-wheeler insurance कराने की सुविधा भी सरकार द्वारा नागरिको की सुविधा देने के उद्देश्य से ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है।

पहले के समय में नागरिको को वाहन का बीमा कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब नागरिक घर बैठे अपने टू व्हीलर वाहन का बीमा ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से इंटरनेट द्वारा आसानी से कर सकते है। इंश्योरेंश करने केबाद ईमेल के माध्यम से आपको सॉफ्ट कॉपी मिल जाती है।

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको बाइक का इंश्योरेंश ऑनलाइन ऐसे करें – टू व्हीलर इंश्योरेंस 2023 से जुडी कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम बाइक का इंश्योरेंश ऑनलाइन ऐसे करें
साल2023
वाहन का नामटू -व्हीलर (बाइक या स्कूटी)
केटेगरीइंश्योरेंश
लाभार्थीदेश के नागरिक

डिजिट द्वारा दिए टू व्हीलर इन्शुरन्स में क्या शामिल है?

उम्मीदवार ध्यान दें टू-व्हीलर वाहन इन्शुरेंस में कुछ ख़ास स्थितियों को शामिल किया गया है। यहाँ हम आपको डिजिट द्वारा दिए टू व्हीलर इन्शुरन्स में क्या शामिल है? इसके बारे में बताने जा रहें है। आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

चोरीअगर दुर्भाग्य से आपकी बाइक चोरी हो जाती है तो उससे हुआ आपका नुकसान भी कवर होगा।
दुर्घटनादुर्घटनाओं या टक्कर की वजह से हुए नुकसान और क्षति को कवर करने के लिए यह बीमा उपयुक्त है।
आग लगनाबाइक में आकस्मिक आग लगने से हुआ नुकसान इस बाइक इन्शुरन्स में कवर होता है।
प्राकृतिक आपदायह बीमा प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, चक्रवात, आदि के कारण आपकी बाइक को होने वाले नुकसान कवर करता है।
थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसानजब आपकी बाइक के कारण किसी व्यक्ति, वाहन या संपत्ति को चोट या क्षति पहुँचती है, तो वह इस बीमा द्वारा कवर की जाएगी।
व्यक्तिगत दुर्घटनायदि दुर्घटना में आपको बहुत ज्यादा चोट लगती है तो उस स्थिति में हुए आपके खर्च कवर होंगे।

बाइक/स्कूटी बीमा के तहत कवर न होने वाली स्थिति

यहाँ हम आपको बताएंगे Bike insurance online/scooty insurance online के अंतर्गत किन स्थितियों को बीमा के अंतर्गत कवर नहीं किया जाएगा। यहाँ हम आपको नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स के माध्यम से जानकारी देने जा रहें है। जानिए बाइक/स्कूटी बीमा के तहत कवर न होने वाली स्थिति कौन-कौन सी है –

  • लापरवाही के कारण हुई हानि
  • लाइसेंस के बिना या नशे में बाइक चलाने पर
  • ऐड-ऑन, जो नहीं खरीदे गए हैं
  • किसी लाइसेंस धारक की अनुपस्थिति में ड्राइविंग
  • परिणामी नुकसान
  • थर्ड-पार्टी पॉलिसी होल्डर के लिए खुद का नुकसान

बाइक का इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे करें ? Two-wheeler insurance

उम्मीदवार ध्यान दें अगर आप भी अपनी बाइक या स्कूटी का बीमा ऑनलाइन करना चाहते है तो यहाँ हम आपको घर बैठे ऑनलाइन Two-wheeler insurance 2023 कैसे करें ?

इसकी पूरी प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से अपने दुपहिया वाहन का बीमा कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • उम्मीदवार सबसे पहले पॉलिसी बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको बिना बाइक नंबर आगे बढे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको आरटीओ और अपना शहर सेल्क्ट करना होगा। आप नीचे दिए गए चित्र में आसानी से देख सकते है –
two-wheeler-insurance
बाइक का इंश्योरेंस ऑनलाइन
  • इसके बाद बाइक का निर्माता, मॉडल और वैरिएंट सलेक्ट करें।
  • उसके बाद निर्माता का वर्ष दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद अलग-अलग बीमाकर्ताओं के प्रीमियम कोटेशन देखें।
  • उसके बाद जो प्लान खरीदना चाहते है उस प्लान का चयन करें और ऐड ऑन का चयन करें।
  • उसके बाद आपको प्रीमियम राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
  • उसके बाद पॉलिसी जारी की जाएगी और आपको ईमेल आईडी के माध्यम से दस्तावेज प्रदान किया जाएगा।
  • इस प्रकार आपकी दुपहिया वाहन इंश्योरेंश करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Two-wheeler insurance 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर

क्या टू व्हीलर इंश्योरेंश ऑनलाइन किया जा सकता है ?

जी हाँ, टू व्हीलर इंश्योरेंश घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है ?

Two wheeler insurance करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Two wheeler insurance करने की आधिकारिक वेबसाइट https://twowheeler.policybazaar.com/ है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

टू व्हीलर इंश्योरेंश से प्रभावित होने वाले कारक कौन-से है ?

टू व्हीलर इंश्योरेंश से प्रभावित होने वाले कारक वाहन की आयु और कुछ अन्य कारक है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में आपसे बाइक का इंश्योरेंश ऑनलाइन ऐसे करें – टू व्हीलर इंश्योरेंस 2023 करने और इससे जुडी अनेक जानकारी साझा की है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी के अलावा अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे।

आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी। किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने समस्या या शिकायत के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

Leave a Comment