Trade License online Apply Haryana u/s 330, 331, 335 and 336

अब आप आसानी से व्यापार लाइसेंस (Trade License) ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकते है, आवेदन करने के बाद 15 से 20 दिनों के अंदर आपका ट्रेड लाइसेंस ऑनलाइन बनकर तैयार हो जायेगा। ट्रेड लाइसेंस के लिए आपको saralharyana.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Trade License online Apply Haryana u/s 330, 331, 335 and 336
Trade License online Apply Haryana

इसे भी देखें :- Haryana Property Tax | Online Payment and Rates

ऐसे करें ट्रेड लाइसेंस (Trade License) के लिए अप्लाई

  • ट्रेड लाइसेंस आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरल हरियाणा पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाएँ।
  • अब आपको यहां New user ? Register here के ऑप्शन प् क्लिक करना है।
Trade License online Apply Haryana u/s
  • इसके बाद आपसे नाम, मोबाईल नंबर आदि माँगा जायेगा, फॉर्म सब्मिट करने के बाद के आईडी जनरेट हो जाएगी।
Trade License online Apply Haryana
  • अब इस आईडी के माध्यम से आप पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको Trade License पर क्लिक करना है और आवेदन फॉर्म को भर कर जमा कर देना है

ट्रेड लाइसेंस के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

  1. लीज एग्रीमेंट यदि दुकान लीज/रेंट/सेल डीड पर है तो।
  2. व्यावसायिक भवन के रूप में दुकान का व्यवसाय प्रमाण पत्र
  3. अग्निशमन विभाग से एनओसी NOC from Fire Department)
  4. ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट,
  5. प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

ट्रेड लाइसेंस के लिए वैकल्पिक डॉक्यूमेंट

  1. सिविल सर्जन से अनापत्ति प्रमाण पत्र (धारा 335 और 336 के तहत लाइसेंस के लिए आवेदन के मामले में अनिवार्य)
  2. होटल की स्टार श्रेणी दस्तावेज (होटल लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों के लिए यह डॉक्यूमेंट अनिवार्य है)
  3. पिछले तीन वित्तीय वर्षों के टर्न ओवर की कॉपी (सीए प्रमाणित प्रति) (धारा 330 के तहत लाइसेंस के लिए आवेदन के मामले में अनिवार्य)
  4. निम्नलिखित में से किसी एक से पंजीकरण प्रमाण पत्र (एचएसआईआईडीसी/जीएम/डीआईसी दुकान और प्रतिष्ठान) (धारा 330 के तहत लाइसेंस के लिए आवेदन के मामले में अनिवार्य)

इन दस्तावेजों के साथ ही Property Tax बकाया नहीं होना चाहिए।

ऑनलाइन फॉर्म को सभी दस्तावेजों के साथ जमा कर देते हैं, तो आपको वेरिफिकेशन के लिए मूल / प्रमाणित डॉक्यूमेंट्स के साथ अगले कार्य दिवस पर नगर निगम कार्यालय में जाना होगा। आपके दस्तावेज़ सत्यापित हो जाने के बाद आपका ट्रेड लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा।

Trade License online Apply से सम्बंधित प्रश्न

Trade License online Apply किस वेबसाइट पर करना है ?

Trade License online Apply करने की ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in ये है, किस तरह अप्लाई करना है आप पोस्ट में प्रोसेस देख के कर सकते हो।

Trade License online Apply करने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

Trade License online Apply करने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स चाहिए-लीज एग्रीमेंट यदि दुकान लीज/रेंट/सेल डीड पर है तो।
व्यावसायिक भवन के रूप में दुकान का व्यवसाय प्रमाण पत्र
अग्निशमन विभाग से एनओसी NOC from Fire Department)
ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट,
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

Trade License online Apply कितने दिनों में बन जाता है ?

Trade License online Apply आवेदन करने के बाद 15 से 20 दिनों के अंदर आपका ट्रेड लाइसेंस ऑनलाइन बनकर तैयार हो जायेगा।

Leave a Comment