श्रुति शर्मा (IAS) का जीवन परिचय। | Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

आईएएस श्रुति शर्मा (IAS Shruti Sharma) का जन्म सन 1996 में बिजनौर, उत्तर प्रदेश राज्य में हुआ था।

Shruti Sharma IAS Biography in Hindi – आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आईएएस श्रुति शर्मा के जीवन से जुडी जानकारी प्रदान करने जा रहें है। सबसे पहले बता दें श्रुति शर्मा एक आईएएस है जिसने यूपीएससी 2021 में रैंक 1 हासिल की थी और आईएएस बन गई। हालांकि श्रुति शर्मा का यह सेकण्ड एटेम्पट था। लेकिन उन्होंने बुलंदी हासिल की और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। आईएएस श्रुति शर्मा बिजनौर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।

Shruti Sharma IAS Biography in Hindi
Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

यहाँ हम आपको बताएंगे श्रुति शर्मा (IAS) का जीवन परिचय से जुडी जानकारी क्या है ? श्रुति शर्मा की आयु, लम्बाई और वजन कितना है ? आईएएस श्रुति शर्मा की शैक्षिक योग्यता क्या है और उन्होंने कहाँ से पढ़ाई की है ? यूपीएससी टॉपर आईएएस श्रुति शर्मा के परिवार से जुडी जानकारी क्या है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Shruti Sharma IAS Biography in Hindi से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

श्रुति शर्मा (IAS) का जीवन परिचय

आईएएस श्रुति शर्मा (IAS Shruti Sharma) का जन्म सन 1996 में बिजनौर, उत्तर प्रदेश राज्य में हुआ था। अगर श्रुति शर्मा की शिक्षा की बात करें तो बता दें उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल से की। इससे आगे कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढाई सरदार पटेल विद्यालय से पूरी की। इसके बाद ग्रेजुएशन की पढाई इन्होने सेंट स्टीफेन कॉलिज, दिल्ली से पूरी की।

जानकारी के लिए बता दें यूपीएससी टॉपर आईएएस श्रुति शर्मा को इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओ का ज्ञान है। श्रुति शर्मा ने यूपीएससी की तैयारी आरसीए इन मिलिया में की। हालांकि वह पहली बार में यूपीएससी क्लियर नहीं कर पायी थी। लेकिन दूसरे एटेम्पट में उन्होंने यूपीएससी क्लियर की और आईएएस बन गयी। वर्तमान समय में श्रुति शर्मा की उम्र लगभग 26 साल है।

यह भी देखें :- Dr. APJ Abdul Kalam Biography

Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

यहाँ हम आपको आईएएस श्रुति शर्मा की सामान्य जानकारी के विषय में नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी देने जा रहें है। जिनके बारे में आप नीचे दी गई सारणी में उपलब्ध सूचनाओं को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

नाम श्रुति शर्मा
जन्म स्थान बिजनौर, उत्तर प्रदेश
यूपीएससी में स्थान प्रथम
भाषा हिंदी और इंग्लिश
धर्म हिन्दू धर्म
शिक्षा का स्थान दिल्ली
यूपीएससी एटेम्पट दो
रोल नंबर 0803237
Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

यूपीएससी टॉपर आईएएस श्रुति शर्मा का कथन

आईएएस श्रुति शर्मा ने कहा – “I Believe I Have Had A Certain Privileged Background, Therefore, I Always Wanted To Do Something In Which I Could Give Back To Society In Some Way…Secondly, I Believe That On A Personal Level The Diversity And The Scope That These Services Provide Can Be An Avenue For Great Personal Growth And An Avenue For Learning A Lot.”

श्रुति शर्मा की उम्र, लम्बाई और वजन

यहाँ हम आपको Shruti Sharma IAS (श्रुति शर्मा आईएएस) की आयु, हाइट और वजन के बारे में जानकारी देने जा रहें है। ये जानकारियां नीचे दी गई सारणी में उपलब्ध है। जिसके लिए आपको नीचे दी गई सारणी देखनी होगी। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आयु 26
हाइट 5’4″ लगभग
वजन अज्ञात
Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

Shruti Sharma IAS Educational Qualification

अगर आप भी यूपीएससी टॉपर आईएएस श्रुति शर्मा की शैक्षिक योग्यता और उन्होंने शिक्षा कहाँ से प्राप्त की है इसके बारे में हम आपको नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से सूचना प्रदान करने जा रहें है। ये जानकारी निम्न प्रकार है –

  • श्रुति शर्मा ने ग्रेजुएशन डिग्री ( हिस्ट्री ) सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली से प्राप्त की।
  • उन्होंने एम ए समाजशास्त्र, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स न्यू दिल्ली से की।

श्रुति शर्मा के शैक्षणिक संस्थान

यहाँ हम आपको बताएंगे यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की पढाई किस स्कूल और संस्थान से पूरी की इसके बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहें है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

कक्षा 1 से कक्षा 5 तक कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल
कक्षा 6 से कक्षा 12 तक सरदार पटेल विद्यालय
ग्रेजुएशन St. Stephen College (दिल्ली)
यूपीएससी की तैयारी आरसीए इन मिलिया
Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

आईएएस श्रुति शर्मा के बारे में रोचक तथ्य

Shruti Sharma UPSC Topper 2021 से जुडी कुछ विशेष जानकारी हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से देने जा रहें है। आईएएस श्रुति शर्मा के बारे में रोचक तथ्य जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें। ये पॉइंट्स निम्न प्रकार है –

  • श्रुति शर्मा भारत के उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला है। इन्होनें साल 2021 की यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल की और यूपीएससी टॉपर बन गयी।
  • हालांकि श्रुति शर्मा के परिवार में डॉक्टर और इंजीनियर तो थे ही लेकिन इन्होनें कला से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और इतिहास का अध्ययन किया। जानकारी के लिए बता दें श्रुति शर्मा के परदादा जिनका नाम दया स्वरुप शर्मा है और इनके दादा जी का नाम देवेंद्र दत्त शर्मा था ये अपने समय के प्रसिद्ध डॉक्टर थे। इनकी चचेरी बहन और चाचा जी भी डॉक्टर थे। इनकी माता जी एक इंजीनियरिंग की छात्रा थी।
  • जब यूपीएससी टॉपर आईएएस श्रुति शर्मा का इंटरव्यू लिया गया तो इस दौरान उन्होंने अपने करियर की वजह बताते हुए कहा –  “I believe I have had a certain privileged background, therefore, I always wanted to do something in which I could give back to society in some way…. Secondly, I believe that on a personal level the diversity and the scope that these services provide can be an avenue for great personal growth and an Avenue for learning a lot”
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के दौरान श्रुति शर्मा के पिता जी ने उन्हें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए मिलिया कोचिंग इंस्टीट्यूट में भेजा। प्रथम बार इन्होनें साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन वे मुख्य परीक्षा में एक अंक से अनुत्तीर्ण हो गई थी और उसके बाद अपनी गलतियों को सुधारने के प्रयास में लग गई।
  • श्रुति शर्मा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वे उर्दू सीखना चाहती थी और उन्होंने उर्दू भाषा सीखने का प्रयास भी किया था।
  • स्कूल के समय में उन्होंने छात्र कार्यकारिणी की सदस्य्ता भी की।
  • UPSC Topper 2021 List 28 मई 2022 को जारी की गई थी। इस लिस्ट में श्रुति शर्मा का नाम सबसे ऊपर था। दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल का नाम था और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला था।

Shruti Sharma IAS Biography in Hindi से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर

श्रुति शर्मा ने यूपीएससी 2021 में कौन-सी रैंक हासिल की ?

श्रुति शर्मा ने यूपीएससी 2021 में प्रथम रैंक हासिल की।

आईएएस श्रुति शर्मा ने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढाई किस स्कूल से की ?

आईएएस श्रुति शर्मा ने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढाई सरदार पटेल विद्यालय से की।

श्रुति शर्मा की हाइट कितनी है ?

श्रुति शर्मा की हाइट लगभग 5’4″ है।

श्रुति शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कहाँ से की ?

आईएएस श्रुति शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी आरसीए इन मिलिया से की।

आईएएस श्रुति शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान करियर को लेकर क्या कहा ?

आईएएस श्रुति शर्मा ने अपने करियर को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कहा –  “I believe I have had a certain privileged background, therefore, I always wanted to do something in which I could give back to society in some way…. Secondly, I believe that on a personal level the diversity and the scope that these services provide can be an avenue for great personal growth and an Avenue for learning a lot”

श्रुति शर्मा ने यूपीएससी 2021 में कौन-सी रैंक हासिल की ?

यूपीएससी 2021 में श्रुति शर्मा टॉपर लिस्ट 28 मई 2022 को जारी की गई थी। इस लिस्ट में श्रुति शर्मा का नाम सबसे ऊपर था। दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल का नाम था और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला था।

जैसे की इस लेख में हमने आपसे Shruti Sharma IAS Biography in Hindi और इससे सम्बंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिये गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram