Shiv Bhojan Thali Yojana – शिवभोजन थाळी आवेदन 2023 [Rs 5 Thali]

परिश्रमी मज़दूर तथा गरीब वर्ग के नागरिको को कम कीमत पर शुद्ध एवं सेहतमंद खाने के सम्बन्ध में महाराष्ट्र की राज्य सरकार के द्वारा शिवभोजन थाळी योजना की शुरुआत की गयी। इस योजना के अंतर्गत गरीबो को केवल 10 रूपये में भर पेट खाना दिया जाएगा।

Shiv Bhojan Thali Yojana-समय समय पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें गरीब वर्ग की जनता के लिए नयी नयी योजनाएं लाती रहती है इसी कड़ी में महाराष्ट्र की राज्य सरकार के द्वारा गरीब वर्ग के समाज के लिए एक नयी योजना लाई गयी जिसका नाम है शिवभोजन थाळी योजनाशिवभोजन थाळी योजना का नाम प्राचीन राजा वीर शिवजी महाराज के नाम पर रखा गया है। शिवभोजन थाळी योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के लोगो को कम कीमत पर अच्छा एवं सेहतमंद भोजन दिया जाएगा। इस योजना को पहले 50 स्थानों पर 10 रूपये की लागत से शुरू की गयी थी तथा कोरोना काल में इसकी कीमत केवल 5 रूपये रखी गयी थी।

इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी द्वारा 2020 में की गयी। यह योजना एक चुनावी वादा था जिसे अब पूरा किया जा रहा है। यह योजना अभी केवल कुछ ही क्षेत्रों में कार्यरत है धीरे धीरे इसका दायरा भी सरकार के द्वारा बढ़ाया जाएगा। देश में अलग अलग राज्यों में भी इसी प्रकार की योजनाएँ चलायी जा रही हैं जो गरीब वर्ग के लोगो को फायदा पहुंचा रही हैं। आइए इस योजना के बारे में हम आगे विस्तृत चर्चा करते हैं तथा हम आपको बताएंगे की आप इस योजना का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं।

Shiv Bhojan Thali Yojana - शिवभोजन थाळी आवेदन [Rs 5 Thali]
Shiv Bhojan Thali Yojana – शिवभोजन थाळी आवेदन [Rs 5 Thali]

शिवभोजन थाळी योजना (Shiv Bhojan Thali Yojana) 2023

परिश्रमी मज़दूर तथा गरीब वर्ग के नागरिको को कम कीमत पर शुद्ध एवं सेहतमंद खाने के सम्बन्ध में महाराष्ट्र की राज्य सरकार के द्वारा शिवभोजन थाळी योजना की शुरुआत की गयी। इस योजना के अंतर्गत गरीबो को केवल 10 रूपये में भर पेट खाना दिया जाएगा।

इस योजना की शुरुआत 2020 में की गयी थी लेकिन फिर कोरोना वायरस फैल जाने के कारण गरीब नागरिको के रोजगार के साधन चले गए, इसी समस्या को देखते हुए कोरोना के समय में इसकी कीमत को कम करके 5 रूपये में देना प्रारम्भ कर दिया था। लेकिन इसके बाद अप्रैल 2021 में कोरोना का प्रकोप ज्यादा ही फैल जाने के कारण इस थाली को फ्री में दिया जा रहा था तथा वर्तमान में दुबारा से इस थाली की कीमत 10 रूपये कर दी गयी है।

शिवभोजन थाळी योजना का उद्देश्य

शिवभोजन थाळी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में गरीब नागरिको को खाना की पूर्ति करना है जिससे कोई भी नागरिक बगैर खाने के खाली पेट न रहे। जब कोरोना वायरस फैल जाने के कारण प्रदेश में लोकडाउन लगाया गया था तो गरीबो को अपने खाने का प्रबंध करने के लिए बहुत सी दिकते आ रही थी जिससे इस योजना का संचालन किया गया। 2020 में राज्य सरकार के द्वारा 992 सेंटरों में करीबन 3 करोड़ थाली उपलब्ध कराई हैं।

24 सितंबर 2022 को सामने आये आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कुल 1699 भोजन केंद्र हैं जिनमे से 1549 केंद्रों में शिवभोजन थाळी दी जाती है। राज्य में लगभग 188463 थाली बाँटने की अनुमति दी गयी है तथा अभी फ़िलहाल 145591थालियां ही ग्राहकों को उपलब्ध कराई गयी हैं।

शिवभोजन थाळी योजना से जुडी कुछ प्रमुख बातें

योजना का नाम शिवभोजन थाळी योजना
राज्य महाराष्ट्र
किसके द्वारा शुरुआत की गयी पूर्व मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे
लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य के गरीब वर्ग के मज़दूर
उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगो को काम कीमत में भोजन उपलब्ध कराना
लाभ मात्र 10 रूपये में नागरिकों को भोजन उपलब्ध करना
शुरुआत की तिथि 2022
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
Some important things related to Shiv Bhojan Thali scheme

(आवेदन) मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना

(Shiv Bhojan Thali) शिवभोजन थाळी योजना को आवेदन करने की प्रक्रिया

  • शिवभोजन थाळी योजना को आवेदन करने के लिए आपको महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जारी किए गए एक एप्लिकेशन यहां क्लिक करें पर जाना होगा।
  • अब आपको इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
  • इनस्टॉल करने के बाद आपको इसमें रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर करने के बाद आपको कुछ समय बाद महाराष्ट्र सरकार के द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
  • एक बार स्वीकृति मिल जाने के बाद आप आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Shiv Bhojan Thali में क्या-क्या दिया जाएगा

आपको सरकार के द्वारा प्रतिदिन अलग अलग प्रकार की मिष्ठान दिए जाएंगे, इस थाली में लगभग सभी प्रकार की चीजे होंगी। आपको हर दिन अलग अलग व्यंजन प्राप्त होंगे, उन्ही में से कुछ व्यंजनों की लिस्ट निचे दे रहे हैं :-

  • चपातियां (2)
  • सब्जी (100 ग्राम)
  • चावल (150 ग्राम)
  • दाल/करी (100 ग्राम)
  • आचार तथा पापड़
  • एक मिठाई

Shiv Bhojan Thali की कीमत

शिवभोजन थाळी की कीमत सरकार के द्वारा 10 रूपये निर्धारित की गयी है, बीच में कोरोना के समय पर सरकार के द्वारा इस थाली की कीमत 5 रूपये कर दी गयी थी लेकिन इसे दुबारा से 10 रूपये कर दिया गया है। इस थाली की कीमत शहरों में 45 रूपये थी तथा ग्रामीण इलाकों में इसकी कीमत 35 रूपये थी। इस लागत में 10 रुपये जनता के द्वारा व्यय किया जाता है और बाकि राज्य सरकार के द्वारा व्यव किया जाता है। हर सेंटर पर पहले 12 बजे से 2 बजे की बीच इस थाली को बांटा जा रहा था लेकिन बाद अब इसमें सुधार करके 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच में बांटा जाएगा।

शिवभोजन थाळी योजना के नियम व शर्तें

सरकार के द्वारा शिवभोजन थाळी योजना को सही तरीके से संचालन करने के लिए कुछ नियम व शर्तों को तय करके रखा गया है ताकि सभी गरीब वर्ग के नागरिकों को इस योजना आसानी पूर्वक लाभ मिल सके। शिवभोजन केन्द्रो का संचालन निजी व्यजतियों के द्वारा किया जाता है इसलिए सरकार के द्वारा इस केंद्र संचालको को प्रति थाली के हिसाब से अनुदान दिया जाता है। शिवभोजन केन्द्रो को लगभग हर जिलों तथा क्षेत्रों में शुरू कर दिया गया है। शिवभोजन थाळी योजना से जुड़े कुछ नियम तथा शर्तें निम्न हैं :-

  • शुरुआत में प्रत्येक जिले में या क्षेत्र में एक एक शिवभोजन केन्द्र खोले जाएंगे।
  • यह केंद्र लगभग भीड़ भाड़ वाली जगह पर बनेगा।
  • शिवभोजन केन्द्रो में सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक भोजन का वितरण किया जाएगा।
  • आरक्षित सीटों को प्राथमिकता देने की जिम्मेदारी केंद्र संचालक की होगी।
  • सरकारी कर्मचारी तथा केंद्र के कर्मचारी शिवभोजन केन्द्र का खाना नहीं खा सकते।
  • इस केंद्र को खोलने के लिए केंद्र संचालक के पास पर्याप्त स्थान होना चाहिए।
  • एक केंद्र में कम से कम एक बार में 25 लोगो के बैठने की जगह होनी चाहिए।
  • केंद्र को काम से काम 75 तथा अधिकतम 150 व्यंजनों को बनाना होगा।
  • इस केंद्र में खाने को बहार ले जाना तथा बहार का खाना अंदर लाना सख्त मना है।
  • केंद्र के मालिक को यह ध्यान रखना होगा की नागरिको को बासी एवं खराब खाना न मिले।
  • अगर केंद्र संचालक किसी भी नियम व मानदण्डों को पूरा नहीं करता है तो सरकार को केंद्र को हटाने का पूर्ण अधिकार होगा।

शिवभोजन थाळी योजना प्रश्न उत्तर

शिवभोजन थाळी योजना क्या है ?

परिश्रमी मज़दूर तथा गरीब वर्ग के नागरिको को कम कीमत पर शुद्ध एवं सेहतमंद खाने के सम्बन्ध में महाराष्ट्र की राज्य सरकार के द्वारा शिवभोजन थाळी योजना की शुरुआत की गयी।

शिवभोजन थाळी योजना के अंतर्गत कितने रूपये की थाली प्रदान की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत गरीबो को केवल 10 रूपये में भर पेट खाना दिया जाएगा।

शिवभोजन थाळी योजना वर्तमान में सक्रिय है या नहीं ?

जी हाँ, शिवभोजन थाळी योजना वर्तमान में सक्रीय है।

शिवभोजन थाळी योजना के लिए आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं ?

शिवभोजन थाळी योजना को आवेदन करने के लिए आपको सरकार के द्वारा उपलब्ध किए गए एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसकी लिंक हमारे द्वारा ऊपर दी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram