शाला दर्पण राजस्थान: लॉगइन व रजिस्ट्रेशन rajshaladarpan.nic.in पोर्टल, ShalaDarpan

शिक्षा के क्षेत्र से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को अब राजस्थान के नागरिक शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan Portal) के अंतर्गत प्राप्त कर सकते हैं। अभिभावक अब अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही स्कूलों से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को Shala Darpan Rajasthan के तहत प्राप्त कर सकते हैं।

शाला दर्पण राजस्थान: लॉगइन व रजिस्ट्रेशन
शाला दर्पण राजस्थान: लॉगइन व रजिस्ट्रेशन

शिक्षा के क्षेत्र को डिजिटलाइजेशन से जोड़ने के लिए यह एक विशेष कदम राजस्थान सरकार के द्वारा उठाया गया है। हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान में लॉगइन व रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी को साझा करेंगे।

Contents hide
2 शाला दर्पण राजस्थान लॉगइन करने की प्रक्रिया

शाला दर्पण पोर्टल क्या है ?

यह एक संचालन शक्ति का डेटाबेस प्रबंधन पोर्टल है, जहां पर सभी सरकारी स्कूलों और शिक्षा कार्यालयों के बारे में जानकारी ऑनलाइन रखी जाती है। Shala Darpan एक स्थिर प्रक्रिया के रूप में अपडेट की जाती है।

इसमें प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के छात्रों, स्कूलों और शैक्षणिक (academic) और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों (non-academic staff) के संबंध में “लाइव डेटा” संगृहीत किया जाता है। यह पोर्टल राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), राजस्थान द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

Shala Darpan Portal Rajasthan

राजस्थान सरकार के माध्यम से इस पोर्टल का आरंभ सरकारी विद्यालयों एवं शिक्षा कार्यालयों से सम्बंधित जानकारी को छात्रों एवं उनके अभिभावकों तक ऑनलाइन पहुंचाने के लिए किया गया है। 26 जून 2021 को राजस्थान सरकार के द्वारा इस पोर्टल को लॉन्च किया गया।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD ministry) के द्वारा चलाया जाने वाला यह एक प्रोग्राम है। shaladarpan nic in प्रोग्राम के जरिए सरकारी विद्यालय एवं शिक्षा कार्यालयों और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों से संबंधी जानकारी को नागरिकों के समक्ष पारदर्शी तरीके से उपलब्ध करवाया जायेगा। Shala Darpan Portal Rajasthan डिजिटिल इंडिया के सपने को साकार करने का एक आवश्यक प्लेटफॉर्म है।

आर्टिकल शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल
पोर्टल का आरंभ राजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष 2023
पोर्टल Shala Darpan
पोर्टल लॉन्च करने की तिथि 21 जून 2021
शाला दर्पण पोर्टल विकसित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), राजस्थान के द्वारा
सम्बंधित विभागशिक्षा विभाग राजस्थान
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यशिक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी अब शाला दर्पण पोर्टल
के अंतर्गत नागरिकों तक पहुँचाना
सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध
आधिकारिक वेबसाइटrajshaladarpan.nic.in

यह भी देखें :- राजस्थान जन सूचना पोर्टल

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल में उपलब्ध की गयी सेवाएं

rajshaladarpan पोर्टल में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का उपयोग अभिभावक अपने बच्चों एवं उनके शैक्षिणिक संस्थानों से संबंधी जानकारी को प्राप्त करने के लिए कर सकते है। शाला दर्पण पोर्टल में मौजूद सेवाओं का विवरण कुछ इस प्रकार निम्नवत है:

1. स्कूल सर्च करने की प्रक्रिया6.स्टाफ की जानकारी देखने की प्रक्रिया
2.स्टूडेंट रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया7. सजेशन देने की प्रक्रिया
3.स्टाफ लॉगिन8. स्कूल की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
4. स्टाफ रिपोर्ट देखने की प्रोसेस9. स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया
5. स्कूल एनआईसी आईडी जानने की प्रक्रिया10. ट्रांसफर शेड्यूल

शाला दर्पण राजस्थान लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • ShalaDarpan पोर्टल में लॉगिन करने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in में विजिट करें।
  • पोर्टल में विजिट करने के पश्चात होम पेज में लॉगिन के विकल्प में क्लिक करें। शाला दर्पण राजस्थान लॉगइन करने की प्रक्रिया
  • अब अगले पेज में यूजर नेम ,पासवर्ड एवं दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करके लॉगिन के विकल्प में क्लिक करें।
  • इस तरह से आप शाला दर्पण पोर्टल में लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

शाला दर्पण राजस्थान Download Formats

शाला दर्पण पोर्टल में नागरिकों की सुविधा के लिए विद्यालय से संबंधित डाउनलोड फॉर्मेट में कुछ इस प्रकार से प्रपत्र को उपलब्ध किया गया है। नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुसार नीचे दिए गए निम्नलिखित डाउनलोड फॉर्मेट को डाउनलोड कर सकते है।

क्र संख्या शाला दर्पण पोर्टल में डाउनलोड फॉर्मेट प्रपत्र संख्या
1विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्र प्रपत्र 14
2विद्यालय प्रोफाइल प्रपत्र 11
3विद्यालय एवं संस्‍था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)प्रपत्र 1
4विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्रप्रपत्र 9
5विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्रप्रपत्र 15
611th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयनप्रपत्र 7
7विद्यालय हेतु संकायवार विषय चयनप्रपत्र 6
8कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टीप्रपत्र 5
9“व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र” (For all Education Department Employees)प्रपत्र 10
10कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकनप्रपत्र 4
11विद्यालय में कंम्‍प्‍यूटर व इंटरनेट सुविधाप्रपत्र 8
12विद्यालय के अन्‍य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्‍वीकृत पद के अलावा)प्रपत्र 3B
13विद्यालय समेकित सूचनाप्रपत्र 2
14बजट मद के अनुसार स्‍वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरण प्रपत्र 3A
15विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचनाप्रपत्र 13
16विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्रप्रपत्र 12
17शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देश

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल के उद्देश्य

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य छात्रों का विकास करने में अपना एक विशेष सहयोग प्रदान करना है। इस प्रक्रिया के यह सभी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी की सरकारी विद्यालयों से संबंधी विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो रही है या नहीं। इससे संबंधी सभी सूचना अभिभावकों को पोर्टल के जरिये उपलब्ध की जाएगी।

Raj Shala Darpan पोर्टल के माध्यम से अभिभावक अब विद्यालयों की जानकारी, रिपोर्ट, एवं शिक्षकों से संबंधी जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करने में समर्थ होंगे। इस पोर्टल के अंतर्गत सरकारी स्कूलों से जुड़े डेटा को अब पारदर्शी तरीके से अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएँ

  • यह एक गतिशील प्रबंधन Shala Darpan है जिसमें राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालयों कार्यालय से जुड़ी जानकारी दर्ज की गयी है।
  • स्कूलों से संबंधी एवं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने से अभिभावकों के सामने पारदर्शी तरीके से सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • यह पोर्टल अभिभावकों के समय का सदुपयोग करने में अपनी एक विशेष भूमिका निभाएगा।
  • primary and secondary education से संबंधी छात्रों के डेटा को भी पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।
  • बच्चों की रिपोर्ट एवं सरकारी विद्यालयों से संबंधी सभी जानकारी अब शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में उपलब्ध की गयी है।
  • इस पोर्टल से संबंधी ShalaSamblan APP मोबाइल एप्प भी लॉन्च किया गया है। ऍप की मदद से भी आप सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस पोर्टल की मदद से गलत तरीके से लगने वाले सरकारी विद्यालयों में कर्मचारियों की फ्रॉड प्रक्रिया को रोका जा सकता है। क्योंकि पोर्टल में शिक्षकों और गैर शिक्षकों से संबंधी डेटा को ऑनलाइन उपलब्ध किया जायेगा।
  • Shala Darpan New Posting से जुड़ी जानकारी भी अब ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है।
  • पोर्टल में वह सभी चीजे अपडेट किया जाता है की सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में कितना सुधार हो रहा है। स्टूडेंट्स की पढाई एवं परफॉर्मेंस रिपोर्ट में कितनी वृद्धि पाई जा रही है यह सभी जानकारी पोर्टल में मौजूद रहेगी।

Bhamashah Card | राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना

शाला दर्पण पोर्टल में स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया

  • शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में स्कीम सर्च करने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में CITIZEN WINDOW के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आपको सर्च स्कीम के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको नए पेज में SEARCH SCHEMES पूछी गई जानकारी को दर्ज करें। शाला दर्पण पोर्टल में स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया
  • जैसे-Gender ,Do you belong to minority ,Do you have a BPL Card ,Age ,Class in which Studying ,Cast Category ,Family Income ,आदि।
  • सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद दिए गए कॅप्टचा कोड को एंटर करें।
  • इसके बाद सर्च के विकल्प में क्लिक करें।
शाला दर्पण राजस्थान स्कूल रिपोर्ट ऐसे चेक करें
  • स्कूल रिपोर्ट चेक करने के लिए की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको CITIZEN WINDOW के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज में school report के विकल्प में क्लिक करें।
  • SCHOOL REPORTS देखने के लिए नए पेज में स्कूल के नाम में क्लिक करें। शाला दर्पण राजस्थान स्कूल रिपोर्ट ऐसे चेक करें
  • अब आपकी स्क्रीन में सभी स्कूलों की सूची खुलकर आएगी।
  • इस सूची में आप जिस स्कूल से संबंधी रिपोर्ट देखना चाहते है उसमें क्लिक करें।
  • इस तरह से स्कूल रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

Students Reports Shala Darpan Portal

  • पोर्टल में स्टूडेंट्स रिपोर्ट देखने के लिए rajshaladarpan.nic.in में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में सिटीजन रिपोर्ट के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब नए पेज में स्टूडेंट्स रिपोर्ट के विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद नए पेज में दिए गए विकल्प में से किसी एक का चयन करें।
  • Class Group/Category Wise Enrollment
  • Class Group/Gender Wise Enrollment
  • Class Wise Enrollment
  • CWSN Students Enrollment
  • किसी एक विकल्प का चयन करने के बाद आपको स्टूडेंट्स से संबंधी रिपोर्ट्स दिखाई देगी।
  • इस तरह से आप शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान में स्टूडेंट्स रिपोर्ट्स को चेक कर सकते है।

शाला दर्पण मोबाइल एप्प ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ।
  • अब प्ले स्टोर के सर्च बार में ShalaSamblan सर्च करें। शाला दर्पण मोबाइल एप्प डाउनलोड करें
  • इसे डाउनलोड करने के लिए install के विकल्प में क्लिक करें।
  • इस तरह से यह मोबाइल एप्प आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
  • इस ऍप के जरिये आप इस पोर्टल से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

STAFF WINDOW राजस्थान शाला दर्पण

राजस्थान शाला दर्पण में स्टाफ विंडो में नीचे दी गयी निम्न प्रकार की सेवाओं को उपलब्ध किया गया है। स्टाफ विंडो से संबंधित आप निम्नलिखित जानकारी के विवरण को चेक कर सकते है। स्टाफ से संबंधी सेवाओं को बेहतर एवं सुविधाजनक बनाने के लिए पोर्टल में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को उपलब्ध किया गया है।

  • Know School NIC-SD ID
  • Know Staff Details
  • Register for Staff Login
  • Transfer Schedule
  • User Manual
  • FAQ (Leave & Attendance)
  • Transfer Orders
  • Apply Award Application 2021 (Other Schools/Private)

भू नक्शा राजस्थान चेक एवं डाउनलोड कैसे करें

शाला दर्पण पोर्टल डाउनलोड फॉर्मेट ऐसे देखें

  • राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल में डाउनलोड फॉर्मेट देखने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में menu के सेक्शन में जाये।
  • यहाँ आपको डाउनलोड फॉर्मेट के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज में सभी डाउनलोड फॉर्मेट की सूची खुलकर आएगी।
  • आप जिस फॉर्मेट को देखना चाहते है उसमें क्लिक कर सकते है।
  • इस तरह से शाला दर्पण पोर्टल में मौजूद डाउनलोड फॉर्मेट देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

शाला दर्पण राजस्थान से संबंधित प्रश्न उत्तर

राजस्थान शाला दर्पण क्या है ?

राजस्थान शाला दर्पण एक वेब पोर्टल है जो एन.आई.सी राजस्थान के माध्यम से विकसित किया गया है। इस पोर्टल को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह है की शिक्षा के क्षेत्र से संबंधी सभी जानकारी को पोर्टल के जरिये नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत करना ,ताकि भविष्य में उन्हें शिक्षा के क्षेत्र से संबंधी जानकारी के लिए किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

Shala Darpan Portal Rajasthan के माध्यम से कौन कौन सी सेवाएं प्राप्त की जा सकती है ?

राजस्थान राज्य के नागरिक Shala Darpan Portal Rajasthan के माध्यम से सरकारी स्कूलों ,शिक्षकों एवं स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस ,स्कूल लिस्ट आदि से संबंधित सेवाओं को घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है।

शाला दर्पण राजस्थान के क्या लाभ है ?

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल के विभिन्न लाभ है अभिभावक अब अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु शैक्षिणिक संस्थानों से संबंधी सभी जानकारी को पोर्टल के तहत प्राप्त कर सकते है। पोर्टल के तहत सरकारी विद्यालयों ,टीचरों से संबंधी जानकारी को अब सुगमता से बिना किसी परेशानी के प्राप्त किया जा सकता है।

Contact Helpline

यदि आपको इस पोर्टल में उपलब्ध किसी भी तरह की सेवाओं का लाभ लेने के लिए कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से संबंधित सुझाव को प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment