जैसे कि आप सभी जानते हैं एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों को समय समय पर अनेक सुविधाएँ उपलब्ध करवाती है। ठीक इसी प्रकार एसबीआई द्वारा सरल पेंशन स्कीम का संचालन भी किया जाता है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान के विषय में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं। एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान के अंतर्गत रिटायरमेंट के बाद भी बेहतर आय प्राप्त करने के विकल्प मिलेंगे।
यहाँ हम आपको बतायेंगे एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान क्या है ? एसबीआई सरल पेंशन के लाभ एवं विशेषताएं क्या है ? SBI saral pension scheme के लिए योग्यता मापदंड क्या है ? सरल पेंशन प्लान के फायदे क्या है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। SBI saral pension scheme सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान
एसबीआई सरल पेंशन एक सिंगल प्रीमियम, इंडिविजुअल, नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इमीजिएट एन्युइटी उत्पाद है। यह प्लान आपको खरीद मूल्य की वापसी के साथ नियमित आय प्रदान करता है। इस प्लान का चयन आपको सक्रियता से काम करने की उम्र के बाद की आपकी सारी आर्थिक चिंताओं का ख्याल रखता है। यह स्कीम बाजार के नुकसान के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करती है और यह सुनिश्चित करती है कि आप भी आय अर्जित करते हुए योजना में निवेश किये गए धन का लाभ उठाये। पांच साल के लिए बीमा राशि का प्रथम तीन वर्षों में 2.50 % और अगले दो वर्षों के लिए बीमा राशि का 2.75 %पर पहला गारंटीकृत साधारण प्रत्यावर्ती बोनस
SBI saral pension scheme 2023 Highlights
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान 2023 से सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार हैं –
आर्टिकल का नाम | एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान |
साल | 2023 |
योजना का नाम | SBI Saral Pension Scheme |
कब शुरू की गई | 1 अप्रैल 2021 |
लाभार्थी | समस्त भारतीय नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट |
SBI अमृत कलश योजना, लाभ, पात्रता, अप्लाई
एसबीआई सरल पेंशन के लाभ एवं विशेषताएं
- इस प्लान के अंतर्गत आर्थिक जरूरत के मामले में लोन की सुविधा पाने का विकल्प मौजूद है।
- प्रीमियम की वापसी के उपलब्ध विकल्पों में से चुनिए – सिंगल लाइफ या जॉइंट लाइफ एन्युइटी।
- इस प्लान में निर्धारित गंभीर बीमारी का निदान होने पर समर्पण की सुविधा पाने का विकल्प भी उपलब्ध है।
- आपके रिटायरमेंट में लिए सुरक्षा इमीजिएट एन्युइटी प्लान के साथ।
- यह बाजार की अस्थिरता से पूरी तरह सुरक्षित है।
सरल पेंशन स्कीम आवेदन हेतु योग्यता
आवेदकों को एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान का लाभ लेने के लिए इस स्कीम की योग्यता को पूरा करना होगा। इन योग्यताओं को पूरा करने वाले नागरिक ही एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान का लाभ उठा पाएंगे। जानिए क्या है SBI Saral Pension Scheme की योग्यता –
- आवेदक की न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 80 वर्ष तक होनी चाहिए।
- यह सिंगल प्रीमियम टर्म प्लान है।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी प्रकार की नौकरी न कर रहा हो।

आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों कप एसबीआई सरल पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। जिसके लिए आवेदकों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आवेदक पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए क्या है ये जरूरी दस्तावेज –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर
योजना के तहत दिए जाने वाली राशि
क्रम संख्या | एन्युटी | राशि |
1 | मासिक | 1000 |
2 | त्रिमासिक | 3000 |
3 | अर्द्धमासिक | 6000 |
4 | वार्षिक | 12000 |
प्लान के फायदे
एन्युइटी विकल्प: – एन्युइटी भुगतान एन्युइटेंट के जीवन भर के दौरान एक गारंटीशुदा दर पर जारी रहेगा. एन्युइटी के लाभ, एन्युइटी विकल्प और एन्युइटेंट द्वारा चुने गए एन्युइटी भुगतान के मोड और एन्युइटी की खरीद के समय पर विद्यमान एन्युइटी की दरों पर निर्भर हैं, जो एन्युइटेंट को अदा किए जाएंगे.एन्युइटेंट के रूप में, आप निम्नलिखित लाइफ एन्युइटी विकल्पों से चयन कर सकते हैं:
1. लाइफ एन्युइटी खरीद मूल्य# की 100% की वापसी (आरओपी) के साथ : एन्युइटी एन्युइटेंट के जीवन भर एक स्थिर दर पर किस्तों में देय है.
- एन्युइटेंट की मृत्यु पर, सभी भावी एन्युइटी भुगतान तुरंत समाप्त हो जाएंगे और खरीद मूल्य नामिती/कानूनी वारिसों को लौटा दिया जाता है.
2. अंतिम उत्तरजीवित की मृत्यु पर खरीद मूल्य# की 100% की वापसी (आरओपी) के साथ जॉइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युइटी :
- प्राथमिक एन्युइटेंट के जीवित रहने तक एन्युइटी स्थिर दर पर किस्तों में देय होती है।
- प्राथमिक एन्युइटेंट की मृत्यु पर, यदि जीवनसाथी जीवित है तो जीवनसाथी को उसकी मृत्यु तक आजीवन एन्युइटी की वही राशि मिलना जारी रहती है।
- अंतिम उत्तरजीवित की मृत्यु पर खरीद मूल्य नामिती/विधिक वारिसों को देय होगा।
- यदि जीवनसाथी प्राथमिक एन्युइटेंट से पहले मृत हो चुका है तो प्राथमिक एन्युइटेंट की मृत्यु पर नामिती/विधिक वारिस को खरीद मूल्य देय होगा।
टिप्पणी – प्रीमियम की राशि पॉलिसी के अंतर्गत लाभों को सुरक्षित करने के लिए एन्युइटी जारी/पुन:जारी करते समय अदा किए जाने वाले लागू करों को छोड़कर आई राशि है।
#खरीद मूल्य का अर्थ है पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम (लागू करों, अन्य विधिक लेवियों, यदि हों, को छोड़कर) खरीद मूल्य और प्रीमियम जैसे शब्दों का उपयोग बदल बदल कर किया गया है।
कर लाभ – भारत में लागू आयकर कानूनों के अनुसार आयकर लाभों/रियायतों, जो समय समय पर बदलाव के अधीन है। आप अधिक विवरणों के लिए हमारी वेबसाइट पर यहाँ विज़िट कर सकते हैं। विवरण के लिए कृपया अपने कर सलाहकार से सलाह लें।
ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट कैसे खोलें
एसबीआई सरल पेंशन स्कीम ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
उम्मीदवार ध्यान दें अगर आप भी SBI saral pension scheme 2023 का लाभ लेना चाहते है तो यहाँ हम आपको एसबीआई सरल पेंशन स्कीम ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? इसकी पूरी प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें हैं। हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –
- SBI saral pension scheme 2023 ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा।
- इसी पेज पर आपकी एसबीआई सरल पेंशन स्कीम 2023 आवेदन करें का लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपको फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको स्कीम के लिए मांगे गए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
- उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस रकार आपकी एसबीआई सरल पेंशन स्कीम ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
SBI saral pension scheme 2023 सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर
एसबीआई सरल पेंशन योजना कब शुरू की गई थी ?
एसबीआई सरल पेंशन योजना 1 अप्रैल 2021 को शुरू की गई थी।
IRDAI की फुल फॉर्म क्या हैं ?
IRDAI की फुल फॉर्म Insaurance Regulatory and Development Authority Of India है।
एसबीआई सरल पेंशन स्कीम का लाभ किसे मिलेगा ?
एसबीआई कसरल पेंशन स्कीम का लाभ उन भारतीय नागरिकों को मिलेगा जो रिटायर हो चुके है।
जैसे कि आप देख सकते हैं इस लेख में हमने आपसे एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान 2023 और इससे सम्बंधित समस्त जानकारी साझा की हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।